UP Ration Card Status Kaise Check Kare | Ration Card Bana Hai Ki Nahi Kaise Check Kare | Ration Card Online Check

अगर आपने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है! या आपका राशन कार्ड बना है! और आप राशन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है! तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है! क्योंकि राशन कार्ड की स्थिति चेक करने के लिए यूपी की खाद्य विभाग ने ऑफिशियल वे पोर्टल उपलब्ध कराया है UP Ration Card Status Kaise Check Kare आप फॉर्म नंबर या राशन कार्ड नंबर के द्वारा बहुत ही आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड की स्थिति जांच सकते हैं! आप किस प्रकार से Ration Card Status Online Check कर सकते है! UP Ration Card Application Status Check इसकी जानकारी हम आपको यहाँ पर देने वाले है!

UP Ration Card Status Online Check

अगर आपने भी अपने  राशन कार्ड  हेतु आवेदन किया है लेकिन आवेदन किये हुए आपको महिनो बीत गये है तो अब आप आसानी से अपने – अपने  आवेदन का स्टेट्स  चेक कर सकते है औऱ पता कर सकते है कि, Ration Card आपका  बना है या नहीं बना है! UP Ration Card Status Kaise Check Kare राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास  राशन कार्ड आवेदन  का  Application Id होना चाहिए! जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते है!

Ration Card Bana Hai Ki Nahi Kaise Check Kare Online

  • सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
Ration Card Status
  • Home Page पर आपको ”राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Ration Card Status का पेज खुलकर आ जाएगा!
  • आपको राशन कार्ड आईडी (जो आपको फॉर्म ऑनलाइन कराते समय मिला होगा) दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद कैप्चा भरना है! और ”आवेदन स्थिति हेतु ओटीपी प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करना है!
  • इसके बाद Mobile Number पर OTP आएगा! जिसको Verify कराना है!
  • OTP Verify कराने के बाद आपके सामने UP Ration Card Status खुलकर आ जाएगा!
  • Status खुलने के बाद आपको विस्तृत जानकारी पर क्लिक करना है!
  • अब आपके सामने पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा! जिसमे आप चेक कर सकते है! आपका राशन कार्ड बना है! या नहीं!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Ration Card Status Check Online 2024 कर सकते है!

Also Read

खेतों  मे सोलर पम्प लगाने हेतु सरकार दे रही है पूरे 50% की सब्सिडी

गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए जरूरी काम

घर बैठे ई श्रम कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते है

सभी युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी

कॉल करके अपना Pan Card Status पता करें

Leave a Comment