Table of Contents
PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA ऑनलाइन आवेदन
PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA ऑनलाइन आवेदन, pradhan mantri shram yogi mandhan yojana,primum detail in pm yogi yojana,shram yogi mandhan yojana apply online 2021 ,pmsym registration kaise kare,pm sym yojana kya hai,pmsym card print kaise kare,pmsym card kaise banaye,pmsym details hindi,pmsym registration online 2021,pmsym online apply 2021,pmsym 2021,sarkari scheme 2021 ,sarkari yojana 2021,pension scheme for private employees,pension scheme india,sarkar ki yojna ki jankari,sarkar ki yojnaye,ishan: इस योजना की धोषणा central minister पियूष गोयल के द्वारा अंतरिम बजट 1 Feb 2019 को की गयी थी!
15 Feb 2019 को लागू किया गया था! प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के भीतर क्षेत्रों के कामगार श्रमिक जैसे- ड्राईवर, मोची, दर्जी, घरों में काम करने वाले नौकर! ईट भट्टा पर काम करने वाले लोग! इस योजना का लाभ उठा सकते हैं! इसके अलावा इसके अलावा मासिक आय आपकी 15000 या उस से कम होनी चाहिए! इस योजना के भीतर लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रूपये की पेंशन धनराशि हर माह दी जाएगी! इस योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए आपकी आयु 18 साल से 40 साल होनी चाहिए!
Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana March Update
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को Government के द्वारा असंगठित क्षेत्रों के कामगारों के लिए शुरू किया गया है! इस योजना के जरिये असंगठित क्षेत्रों के 60 साल उम्र पूरी करने वाले कार्यकर्ताओं! को कम से 3000 रूपये पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी! इस योजना को Indian Government के द्वारा सन 2019 को शुरू किया गया था! इस योजना के भीतर अब तक 44.90 लाख से ज्यादा मजदूरों ने पंजीकरण करवा लिया है! वह मजदूर जिनकी इनकम 15000 से कम है! और उनकी आयु 18 साल से ले कर के 40 साल तक है! वह मजदूर इस योजना के भीतर Registration करवा के लाभ उठा सकते हैं! और मैं आपको बता दूँ की इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से संचालित किया जा रहा है! इसके अलावा पेंशन का भुगतान भी भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा ही किया जायेगा!
PM SHRAM YOGI MANDHAN YOJNA ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका Aadhar Card, Bank Account और Bank Account Aadhaar card से Link होना जरूरी है! इस योजना के भीतर आवेदन करने के पश्चात आवेदक को Monthly प्रीमियम देना होगा! 18 वर्ष की उम्र के श्रमिकों को हर महीने 55 रूपये की धनराशि प्रीमियम Submit करना होगा! इसके अलावा 29 साल की उम्र वालों को हर महीने 100 रूपये प्रीमियम तथा 40 साल के उम्र वालों को 200 रूपये का प्रीमियम हर महीने जमा करना होगा! इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा!
Key Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना |
लाभार्थी | गैर-मान्यता प्राप्त क्षेत्र के श्रमिक |
किसके द्वारा शुरू की गयी | वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल |
योजना शुरू होने की तिथि | 1 Feb 2019 |
योगदान | 55 रुपये प्रति माह से 200 रुपये प्रति माह |
श्रेणी | Central govt. scheme |
आधिकारिक वेबसाइट | https://maandhan.in/shramyogi |
Purpose of Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को शुरू करने का Main Purpose असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रूपये की पेंशन धनराशि दे कर के उनकी आर्थिक रूप से मदद करना है! और इस योजना के माध्यम से उन्हें काफी मदद मिलेगी! वह बुढापे में आसानी से अपना जीवन यापन कर पाएंगे! पेंशन के जरिये वह अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे!
यह भी पढ़ें: Bihar Labour Card Online Apply 2021
Who cannot avail the benefits of Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana?
- राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
- राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य
- संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सदस्य
- कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य
Beneficiaries of Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana
- ईट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर
- चमड़े के कारीगर
- बुनकर
- मछुआरे
- पशुपालक
- घरेलू कामगार
- सफाई कर्मी
- सब्जी और फल विक्रेता
- भूमिहीन खेती मजदूर
Eligibility and Important Documents of PM Shram Yogi Maandhan Yojana
- लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चहिये!
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- पत्र व्यवहार का पता
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
How to apply for Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana?
- यदि आप इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो आपको सबसे पहले आपके इम्पोर्टेंट डाक्यूमेंट्स जैसे- आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मोबाइल नंबर के साथ आपको आपके नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा! फिर आपको आपके सभी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स CSC अधिकारी के पास जमा करना होगा! फिर CSC के एजेंट आपका फॉर्म भर कर के आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल देंगे! प्रिंट आउट आपको सम्भाल कर रखनी होगा!