CSC Se Gas Booking Kaise Kare सीएससी से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें

CSC Se Gas Booking Kaise Kare

CSC Se Gas Booking Kaise Kare: अगर आप भी CSC के माध्यम से गैस बुकिंग का काम करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दें अगर आप एक CSC Vle हैं! और आपके पास गैस सीएससी गैस एजेंसी का लाइसेंस नहीं है! तो आपको सीएससी गैस बुकिंग कमीशन के रूप में गैस सिलेंडर रिपेयर बुकिंग के लिए ₹2 पर ट्रांजैक्शन कमीशन मिलता है! लेकिन अगर आप CSC LPG Gas Distributer बन चुके हैं! तो आपको सीएससी CSC Home/Centre Delivery आदि में प्रति सिलेंडर ₹20 तक का कमीशन दिया जाता है! आज किस आर्टिकल में आप सभी को हम बताने वाले हैं कि आप सभी किस प्रकार से CSC के माध्यम से गैस बुकिंग कर सकते है!

CSC Se Gas Booking Kaise Kare सीएससी से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें

How to Book Gas from CSC

  • सबसे पहले आप सभी को इस पोर्टल https://services.csccloud.in/MOP/Default.aspx पर जाना होगा!
  • Home Page पर LPG Service Through CSC का Dashboard खुलकर आ जाएगा! Digital Seva Connect पर क्लिक करें!
  • अपना CSC Id और Password डालकर CSC Digital Seva को लॉगिन करें!
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई गई डिटेल को वेरीफाई करें! और Procced के बटन पर क्लिक करें
  • Procced के बटन पर क्लिक करते ही न्यू डैशबोर्ड ओपन होकर आ जाएगा! जिसमें आपको कई ऑप्शन मिलेंगे! जिसमें से आपको पहले वाला ऑप्शन LPG Refil Request के नीचे प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है!
  • Procced के बटन पर क्लिक करते ही Gas Booking  का डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा! जिसमें आपको अपने गैस कनेक्शन की कंपनी को सेलेक्ट करना है!
  • Indian Oil 
  • Bharat Petroleum 
  • Hindustan Petroleum (HP)
  • उसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट करना है! फिर उसके बाद आपको Consumer No. डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है!
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही CSC Payment Wallet डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपना वॉलेट पी डाल कर ₹2 का भुगतान करना होगा!
  • अब आपको कस्टमर का बुकिंग नंबर नोट कर ले या फिर रिसिप्ट प्रिंट कर ले! अब आपका CSC Gas Booking कंप्लीट हो गया है! और आपका गैस सफलतापूर्वक बुक हो गया है!
  • इस प्रकार से आप सभी बड़ी आसानी से CSC के माध्यम से गैस बुकिंग कर सकते हैं!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/birth-certificate-online-apply-kaise-kare/

Leave a Comment