Pm Vishwakarma Yojana Training Payment Kab Milta Hai पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग का पैसा लेने के लिए करें यह जरूरी काम

Pm Vishwakarma Yojana Training Payment Kab Milta Hai

Pm Vishwakarma Yojana Training Payment Kab Milta Hai: अगर आपने भी पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है! और आपका जो फार्म है! वह अप्रूव होने के बाद ट्रेनिंग भी आपकी पूरी हो चुकी है! अब आप जानना चाहते हैं! कि अब आपको ट्रेनिंग का पैसा कब मिलेगा! अब आप सभी पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग के पैसे का इंतजार कर रहे हैं! आप जानना चाहते हैं! कि कब तक ट्रेनिंग का पैसा जो है! आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा! तो आप सभी के लिए आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है!

Pm Vishwakarma Yojana Training Payment Kab Milta Hai पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग का पैसा लेने के लिए करें यह जरूरी काम

क्योंकि आप सभी पीएम विश्वकर्म योजना से जुड़े लाभार्थियों को आप सभी को हम बताने वाले हैं! की ट्रेनिंग का पैसा अपने बैंक अकाउंट में लेने के लिए आपको यह जो काम जरूरी है! आप सभी को कौन सा वह जरूरी काम करना है! जिसके बाद आप सभी को ट्रेनिंग का पैसा आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा! आप सभी पीएम विश्वकर्म योजना के जुड़े हुए लाभार्थियों को या जरूरी काम करना होगा! तभी आपके बैंक खाते में ट्रेनिंग और आने जाने का पैसा बैंक खाते में आएगा! क्या काम करना है! कैसे करना है! सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आप सभी को देने वाले है!

Pm Vishwakarma Training Ka Paisa Kab Milega

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत बेसिन ट्रेनिंग जो है वह 5 दिन की और एडवांस ट्रेनिंग जो है! वह 15 दिन की अधिकतम प्राप्त कर सकते हैं! और ट्रेनिंग के दौरान आपको ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जाता है! और अगर ट्रेनिंग सेंटर दूर है! तो आने जाने का ₹1000 भी आपको दिया जाता है! पीएम विश्वकर्मा योजना में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद लाभार्थियों को 3000+₹1000 उनके बैंक खाते में भेजे जा चुके है! अगर आपको भी पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग का पैसा अभी तक नहीं मिला है! तो आप सभी को यह काम जरुर करना चाहिए! जिसके बाद आप सभी को ट्रेनिंग का पैसा है वह मिल जाएगा!

Pm Vishwakarma Yojana Training Payment

आपको बताने की पीएम विश्वकर्मा योजना का पैसा जो है! वह डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जा रहा है! इसलिए उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी चालू होना चाहिए! तभी ट्रेनिंग का पैसा बैंक खाते में आएगा! अगर डीबीटी चालू नहीं होगा! तो पैसा Failed हो जाएगा! चालू है! फिर भी ट्रेनिंग का पैसा नहीं मिला है! तो इंतजार करें जल्दी आपको ट्रेनिंग का पैसा मिलेगा! DBT Enable Disable Status का घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं! जिसका प्रक्रिया आप सभी को मैं यहां पर बताने वाला हूं! जिससे आप सभी बड़ी भी आसानी से चेक कर पाएंगे! कि आपके बैंक खाते में डीबीटी चालू है या नहीं!

How To Check DBT Status 2024

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • होम पेज पर आपको Login पर क्लिक करना होगा!
  • फिर इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा!
  • और आपको Send OTP पर क्लिक करना है!
  • अब आपको OTP को वेरीफाई कराकर Login करना है!
  • Login करने के बाद आपके सामने कई सर्विस खुलकर आ जाएगी!
  • आपको Bank Seeding Status पर क्लिक करना है!
  • इसके बाद आपके सामने Aadhar Seeding Status खुलकर आ जाएगा!
  • जिसमे आप चेक कर सकते है! आपको NPCI Status- Active है या Inactive कौन सा बैंक लिंक है! पूरी जानकारी आप ऑनलाइन चेक कर सकते है!
  • इस प्रकार से आप आधार सीडिंग स्टेटस चेक कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pm-vishwakarma-yojana-training-center-list/

Leave a Comment