Pm Kisan EKYC Last Date Update Pm किसान EKYC के लिए किसानों को केवल 7 दिन का समय

//

Pm Kisan EKYC Last Date Update

Pm Kisan EKYC Last Date Update: दोस्तों भारत सरकार के तरफ से सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के (Pm Kisan Yojana) तहत अपना EKYC करवाने के लिए कहा गया था! लेकिन बहुत से ऐसे किसान है! जिन्होंने अभी तक अपना EKYC नहीं करवाया है! इस योजना के तहत ekyc करवाने के लिए सरकार के तरफ से किसानों को मौके दिए जा चुके है! कई बार EKYC करवाने की अंतिम तिथि में बदलाव किया गया है! लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे किसान भाई है! जिन लोगों ने अभी तक अपना ekyc नहीं करवाया है! सरकार के तरफ से उन सभी किसानों को एक अंतिम मौका दिया गया है!

Pm Kisan EKYC Last Date Update Pm किसान EKYC के लिए किसानों को केवल 7 दिन का समय

Useful Devices for CSC Center

Pm Kisan EKYC Last Date

जैसा की आप सभी को पता है! कि किसानों को ekyc करवाने के लिए सरकार के तरफ से कहा गया है! इसके तहत सिर्फ कुछ दिन और किसानों को EKYC के लिए दिए गए लेकिन यह बहुत ही कम समय दिया गया है! ऐसे में जो भी किसान अपना ekyc नहीं करवाते है! उन्हें Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत 12वीं किस्त या उससे आगे आने वाली किस्त का पैसा नही दिया जायेगा! तो अगर आप भी पीएम किसान योजना के तहत लाभ ले रहे है! तो कब से कब तक आप अपना EKYC करवा सकते है! इसकी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको देने जा रहे है!

Pm Kisan EKYC Last Date Update Kya Hai

Pm Kisan EKYC के लिए सरकार के तरफ से किसानों को कई मौके दिए गए है! जिससे की बचे हुए किसान जल्द से जल्द अपना ekyc करवा लें! इसके तहत कई बार पीएम किसान EKYC की तिथि को बढ़ाया गया है!इसके तहत जब भी अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है! तब किसानों को एक महीने का समय दिया गया है! लेकिन इस बार यह 1 अगस्त पीएम किसान योजना के तहत अंतिम तिथि रखी गयी थी! लेकिन बहुत से ऐसे किसान है! जिन्होंने अभी तक अपना ekyc नहीं करवाया है! इसी को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर किसानों के लिए EKYC की अंतिम तिथि को बढ़ाया है! लेकिन यह अंतिम बार है! जब किसानों के ekyc की तिथि बढ़ाया गया है! इस बार सरकार के तरफ से सिर्फ 7 दिन का समय दिया गया है!

Pm Kisan EKYC Last Date Update Important Dates

  • पीएम किसान EKYC की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2022
  • अपडेट के बाद जारी की गई पीएम किसान EKYC की अंतिम तिथि: 7 सितम्बर 2022
  • नए अपडेट के मुताबिक किसानों को केवल 7 दिन का समय दिया गया है

Pm Kisan EKYC Kaise Karen

  • खुद से Online Pm ekyc करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Farmer Corner में जाना होगा!
  • वहां जाने के बाद आपको EKYC का लिंक मिलेगा!
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा!
  • जहाँ आपको कुछ जरूरी जानकारी डालकर कैप्चा कोड वेरीफाई करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने इसका फॉर्म खुलकर आएगा!
  • जिसके बाद आप अपना ekyc कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/ayushman-bharat-vle-family-registration

CSC से Pm Kisan EKYC कैसे करें

  • CSC के माध्यम से ekyc करने के लिए आपको सबसे पहले Pm Kisan के Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको CSC Login का Option मिलेगा!
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा!
  • जहाँ आपको अपना CSC Id और Password के माध्यम से Login करना होगा!
  • इसके बाद आप Pm Kisan Yojana के तहत किसानों का EKYC कर सकते है!

Leave a Comment