Table of Contents
Pm Kisan Bank Account Update प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड कैसे बदले
Pm Kisan Bank Account Update दोस्तों आज हम बात करने वाले है की आप अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना! के तहत अगर आप का अगर बैंक अकाउंट नंबर गलत है! तो हम कैसे सही कर सकते है इसी के बारे में बताने वाले है! दोस्तों ये जानकारी लेने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े और समझे इसी के बारे में बताने जा रहे है |
PM KISAN BANK ACCOUNT AND IFSC CODE UPDATE कैसे करे
अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एप्लीकेशन में आपका बैंक के अकाउंट और आईएफएससी कोड! या किसी भी प्रकार की जानकारी गलत हो गई है! तो उसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के बदौलत सही करवा सकते है! ऑनलाइन पीऍम किसान की आधिकारिक वेबसाइट से आप केवल नाम या आधार संख्या चेंज कर सकते है! इसके अलावा अगर आपके पीएम किसान एप्लीकेशन में कोई भी गलती है तो उसका सुधार आप ऑफलाइन के माध्यम से भी करवा सकते है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बैंक अकाउंट अपडेट करने की प्रक्रिया
दोस्तों वैसे तो कहने को और सुनने को ही बस मिलता है! की common सर्विस सेंटर (CSC PM KISAN UPDATE) के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपडेट का काम होता है! अगर दोस्तों अन्दर की बात की जाय! तो common सर्विस सेंटर CSC के माध्यम से केवल नाम और आधार नंबर संख्या का ही सुधार किया जा सकता है! और प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना PM KISAN YOJANA NEW REGISTRATION के लिए नया आवेदन कर सकते है! ऐसे में जिन किसान का बैंक अकाउंट नंबर गलत है! या IFC कोड या कोई भी जानकारी गलत हो गई हो गई हो उनके पास सुधार करने के लिए क्या! उपाय है |
Pm Kisan Bank Account Update / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सुधार के लिए एकमात्र उपाय मैजूदा है ऑफलाइन का
PM KISAN OFFLINE UPDATE प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपको किसी भी प्रकार का अपडेट करवाना है तो इसके लिए आपको ऑफलाइन का ही सहारा लेना होगा |
ऑफलाइन अपडेट आप अपने लेखपाल / कृषि कार्यालय /नोडल ऑफिसर से संपर्क कर अपना अपडेट करवा सकते है |
PM KISAN BANK ACCOUNT UPDATE OFFLINE FORM
यंहा पर हम आपको एक फॉर्म दे रहे है! जिसकी बदौलत से आप बैंक अकाउंट और IFC कोड का सुधार ऑफलाइन के माध्यम से करवा सकते है |
ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड अपडेट कराने के लिए कुछ मुख्य बिंदु
- दोस्तों दिए गए फॉर्म को डाउन लोड कर ले! और इसे प्रिंट करे
- फॉर्म में अपना नया बैंक अकाउंट नंबर IFC कोड या फिर आपका जो गलत हो वह दर्ज करे
- फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छ्या प्रति कॉपी को जोड़े
- इस फॉर्म को आपको सफलतापूर्वक आप को भरना होगा! और सभी जरुरी दस्तावेज के साथ अपने सम्बंधित आधिकारी के पास जमा कर सकते है
- और इस फॉर्म को आप अपने लेखपाल या क्रषि कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर सकते है! यहाँ तक की आप इस फॉर्म को अपने नोडल ऑफिसर के पास भी जमा कर सकते है |
नोट फॉर्म को सम्बंधित आधिकारी के पास जमा करने के 70 से 10 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपकी त्रुटि की सुधार हो जाएगी और इसको ऑनलाइन भी चेक कर सकते है |
नोट यह भी पढ़े पीएम किसान सम्मान निधि करेक्शन
Pm Kisan Bank Account Update / पीएम किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दोस्तों पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM KISAN के लिए आवेदन ऑफलाइन नोडल एजेंसी की मदद से या फिर लेखपाल के द्वारा किया जाता था! लेकिन फिलहाल में ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की ओफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर एक नया आप्शन जोड़ दिया गया है! जिसकी बदौलत किसान अपना पंजीकरण खुद से या फिर वसुधा केंद्र के माध्यम से करवा सकते है |
PRADHANMANTRI KISAN ONLINE REGISTRATION PROCESS 2020
- पीएम किसान के लिए ऑनलाइन आवेदन आप खुद से कर सकते है! जिसकी प्रक्रिया हम आपको यंहा बता रहे
- सबसे पहले आपको PM KISAN की वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा! जाने के लिए आपको यंहा पर क्लिक करना होगा |
- वेबसाइट पर menu की सेक्शन में आपको Farmers Corner का एक आप्शन दिखेगा
- आपको Foemers Corner के आप्शन पर ल्किक करना होगा! जिसके अंतर्गत
new Pm Kisan registration का एक आप्शन दिखेगा जैसा यंहा नीचे दिखाया गया है |
New registration वाले ऑप्शन का जैसे ही आप चयन करेंगे! सबसे पहले आपको उस किसान का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा! जिनका आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं! गर किसान का ब्यौरा पीएम किसान के तहत रजिस्टर्ड होता है! तो वहां पर आपको इसकी जानकारी दिख जाती है! ब्यौरा नहीं रजिस्टर्ड होने की स्थिति में आपको नया आवेदन करने को बताया जाएगा ।
नया आवेदन करे पर आपको क्लिक करना होगा ।
जैसे ही आप नया आवेदन करें पर क्लिक करते हैं! आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको किसान की निजी जानकारी बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे कि Bank Ac Number और IFSC Code के साथ किसान का मोबाइल नंबर और उसके जमीन की जानकारी भरनी होगी |
Pm Kisan Bank Account Update करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे