Mobile Ki Kist Kaise Check Kare 2024 | EMI Kaise Check Kare | Mobile Ki Kist Kaise Check Kare Online

अगर आपने नया मोबाइल फोन खरीदा है! लेकिन आपने मोबाइल के लिए पूरा भुगतान एक साथ नहीं किया है! बल्कि आपने Mobile EMI पर पर खरीदा है! Mobile Ki Kist Kaise Check Kare 2024 तो आपको हर महीने अपने मोबाइल की EMI चेक करनी पड़ती है! हम आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है!

Mobile Ki Kist Kaise Check Kare 2024

आप सभी किस प्रकार से अपने Mobile Ki Kist Kaise Check Kare कर सकते है! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल की EMI चेक करके समय पर मोबाइल की किस्त जमा सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! मोबाइल की किस्त कैसे चेक करें कि आप सभी किस प्रकार से मोबाइल की किस्त कैसे चेक कर सकते है!

EMI Kya Hai

आपको बता दें! कि EMI (Equated Monthly Installment) होता है! जो एक प्रकार का Payment Option है! यह पेमेंट ऑप्शन आपको Credit पर फोन या कोई भी अन्य सामान खरीदने की अनुमति देता है! आप एक विशेष अवधि के लिए ब्याज के साथ सामान की मासिक किस्तों में ऋण राशि चुका सकते है!

Also Read

Bijli Bill Mafi Yojana 2024 की तारीख को आगे बढ़ा दिया

घर बैठे ई श्रम कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते है

सभी युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी

कॉल करके अपना Pan Card Status पता करें

छात्र छात्राओं को रु75,000

Online Mobile Ki EMI Kaise Check Kare

जैसा कि आप सभी को पता है! कि लोग अलग-अलग माध्यमों से मोबाइल को किस्तों पर खरीदते है! जैसे कई लोग बैंकों द्वारा उधार लेकर मोबाइल खरीदते है! कई लोग Online वेबसाइट जैसे अमेज़न या फ्लिप्कार्ट के माध्यम से भी डायरेक्ट किस्तों पर मोबाइल खरीदते है!

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक या अन्य ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा! जहाँ से आपने मोबाइल किस्तों पर खरीदा है!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा!
  • यहाँ पर आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे! जहाँ से आपकी EMI का Option का चयन करना होगा!
  • इसके बाद आपको यहाँ पर अपना लोन अकाउंट नंबर और कुछ अन्य जानकारी देने होंगे!
  • अगर आपने क्रेडिट कार्ड द्वारा या फिर शॉपिंग ऐप द्वारा मोबाइल किस्त पर लिया है! तो आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी!
  • EMI Status पर जाते ही आपको अपने मोबाइल का किस्त दिख जाएगा! और अन्य विवरण भी मिल जाएंगे!

Mobile Ki Kist Check Kaise Kare through customer care number

  • आपने जिस भी कंपनी बैंक या क्रेडिट कार्ड द्वारा फोन किस्तों पर लिया है! उस कंपनी के Customer Care Number को डायल करें!
  • इसके बाद सबसे पहले अपने पसंदीदा भाषा का चुनाव करें!
  • अब आपको कॉल पर IVR के माध्यम से बताए जा रहे है! निर्देशों का पालन करना होगा!
  • अब इसके बाद में जब आप अपने EMI Status जाँच करने की ऑप्शन को चुनते है! तो आपसे आपका Loan Account Number माँगा जाएगा!
  • या फिर EMI रेफरेंस नंबर माँगा जाएगा! जिससे आपको दर्ज करना है!
  • अब customer care executive द्वारा आपको आपके मोबाइल की किस्त की जानकारी और कुछ अन्य संबंधित विवरण प्रदान कर दिए जाएंगे!

Phone Ki EMI Kaise Check Kare from Mobile App

अगर आपने क्रेडिट कार्ड से मोबाइल किस्त पर ली है! तो आप उस बैंक का ऐप डाउनलोड कर लें! या फिर आपने किसी अन्य कंपनी द्वारा मोबाइल किस्त पर ली है! तो उस कंपनी के ऐप को डाउनलोड करें!

  • App को Download करने के बाद आप App में Login करें!
  • Login करने के बाद आप Payment Section पर क्लिक करें! और वहां पर EMI के Option को चुनें!
  • उसके बाद आप चेक EMI Status के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा! जिससे आपको भरकर सबमिट कर देना है!
  • या फिर कुछ ऐप द्वारा आपसे लोन अकाउंट नंबर या फिर EMI रेफरेंस नंबर माँगा जाता है! जिसे भरकर आपको सबमिट करना है!
  • Submit करते ही आपको आपके मोबाइल की किस्त आसानी से दिख जाएगी! और साथ ही इससे संबंधित आपको कुछ जानकारियां भी मिल जाएगी!
  • और आप इस App के माध्यम से अपनी किस्त का पेमेंट भी कर सकते है!
  • इस प्रकार से आप सभी बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल की किस्त चेक कर सकते है!

Mobile Ki Kist Kaise Jama Kare

आपको बता दें! कि अब अगर आपको अपना मोबाइल का किस्त जमा करना है! तो आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से किस्त जमा कर सकते है! Google Pay, Phone Pay, Paytm इत्यादि सभी App के द्वारा आपको EMI Payment करने का ऑप्शन दिया जाता है! आप Net Banking, UPI या अपने Debit Card/ Credit Card के माध्यम से अपने मोबाइल की किस्त जमा कर सकते है!

Offline माध्यम से मोबाइल की किस्त पेमेंट कैसे करें

अब आपने जिस भी बैंक द्वारा मोबाइल किस्त पर लिया है! आप उस बैंक में Offline तरीके से ब्रांच विजिट कर सकते है! और ब्रांच जाकर अपने मोबाइल की किस्त के रूप में जमा कर सकते है! तो आप इस तरह से आसानी से अपने मोबाइल की किस्त जमा कर सकते है!

Leave a Comment