How to check name in PM Awas Yojana List
How to check name in PM Awas Yojana List: जैसा कि आप को पता है! कि वह सभी परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है! बहुत ही गरीब है! उन सभी को Awas Yojana List में नाम आने वाले गरीब परिवार को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपये मिलते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप मोबाइल से Pm Awas Yojana New List कैसे देख पाएंगे! क्योंकि अभी बहुत से लोग ऐसे है! जिनको अभी भी मोबाइल से आवास योजना की नई लिस्ट में नाम चेक करने का प्रक्रिया नहीं पता होता है! जिससे नाम चेक कराने के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाते है!
Useful Devices for CSC Center
यहाँ पर हम आपको Awas Yojana New List Check करने का आसान तरीका बताने वाले है! बहुत सारे लोगों का Awas Yojana के List में नाम आ चुका है! लेकिन उसे पता नहीं होता है! जिससे बैंक खाता से पैसा नहीं निकाल पाते है! सरकार ने इसलिए वेबसाइट शुरू किया है! जिससे सभी गरीब परिवार घर बैठे आवास योजना की नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है!
How to Check My Name in PMJAY
अगर आपने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन किया था और आप अपने नाम को चेक करना चाहते है! तो आज हम हम आपको इसकी संपूर्ण प्रक्रिया बताने वाले है! इसको अपनाकर आप बहुत ही आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची PMAY-G-List को देख सकते है! प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची को देखने के लिए आप बहुत सारे तरीके अपनाते है! या बहुत सारे लोग आपको बहुत सारे तरीके बताते है! लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बतायेंगे! जो कि सरकार के द्वारा जारी किया एप्लीकेशन है! जिसके माध्यम से आप ग्रामीण आवास योजना के लिस्ट ( PMAY-G-List) को बहुत ही आसानी से देख सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/csc-pension-seva-kendra
Pm Awas Yojana Me Apna Name Kaise Check Kare
- Pm Awas Yojana New List में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको सरकार की वेबसाइट https://pmayg.nic.in पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा!
- फिर इसके बाद आपके सामने ग्रामीण आवास योजना की वेबसाइट खुल जाएगा! जिसमे Stakeholders के Option में जानें पर IAY/PMAYG Beneficiary के Option खुलेगा! जिसे Select करना है!
- इसके बाद अगर आपको Registration Number पता है! या Save करके रखे है! तो उसे भरकर Submit करने पर आवास योजना की New List खुल जायेगा! जिसमे अपना नाम देख सकते है!
- अगर Registration Number भूल गए है! तो Advance Search के Option को Select करना है!
- फिर इसके बाद Awas Yojana की List देखने का Form खुल जायेगा! जिसमे सबसे पहले राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है!
- इस प्रकार से पूछे गए सभी जानकारी को भरकर Search बटन को Select करने पर आपके गाँव की आवास लिस्ट खुल जायेगा! जिसमे अपना नाम Search कर देख सकते है!
- इस प्रकार से आप घर बैठे Awas Yojana की New List में अपना नाम Check कर सकते है!