HAR HITH STORE YOJNA ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
HAR HITH STORE YOJNA ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: इस योजना की शुरुआत हरहित कृषि उद्योग निगम लिमिटेड के द्वारा शुरू किया गया है! जैसा की आप सब जानते ही हैं! कि रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा तमाम प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं! जैसे देश के युवाओं को ट्रेनिंग से ले कर के लोन सुविधाएँ भी उपलब्ध करवाई जाती है! आज आपको हमारे द्वारा Har Hit Store Yojna के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
Objective of Haryana Har Hith Store Scheme
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए नए अवसर उपलब्ध करवाना है! और उत्पादन क्षमता में वृद्धि करना है! इस योजना के जरिये शूक्ष्म और लघु उद्योग स्टार्टअप, FPO और स्वयं सहायता समूह को काफी मदद मिलेगी! इस योजना के जरिये सहकारी समिति बाज़ार तक पहुच पाएंगे!
Useful Devices for CSC Center
Key Highlights
Scheme Name | Har Hith Store Yojna |
Benefeciary | Citizen Of Haryana |
Purpose | To Increase Production Capacity And Generate Employment Opportunities |
Started By | Haryana Government |
Official Website | Click Here |
Eligibility Criteria for Franchisee Partner (Rural, Small Town and Large City)
इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु अधिकतम 50 साल है! अगर आपकी Age 21 से 35 वर्ष के बीच है तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी! आवेदक की न्यूनतम क्वालिफिकेशन 12 वीं है! इसके अलावा आवेदक को कभी किसी भी चीज के लिए दूषी न ठहराया गया हो! और न ही किसी प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज हो! सरकारी परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की वित्तीय देनदारी शेष नहीं होना चहिये! आवेदक उसी गांव या वार्ड का स्थायी निवासी होंना चाहिए! आपकी दूकान ग्रामीण क्षेत्र में 200 वर्ग फुट की होनी चाहिए! इसके अलावा छोटे शहरी क्षेत्र में 200 से 800 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए! और बड़े शहरी क्षेत्र में 800 से ज्यादा वर्गफुट की दूकान होनी चाहिए!
यह भी पढ़ें: Jharkhand Ration Card List 2021
Important Documents for getting a Franchise
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ट्रेड लाइसेंस
- GST नंबर
- ITR फाइलिंग
- बिजली मीटर कनेक्शन
- दुकान आर वाणिज्यिक स्थापना का लाइसेंस
Minimum Stock Order Value
- ग्रामीण फ्रेंचाइजी – 10000 Rs
- बड़ी शहरी फ्रेंचाइजी – 25000 Rs
- छोटी शहरी फ्रेंचाइजी – 10000 Rs
Benefits to the Franchisee Partner
Franchisee Partner’s Margin:
Har Hith Store Yojna के जरिये फ्रेंचाइजी पार्टनर को 10 % मार्जिन की गारंटी प्रदान की जाएगी! इसका मतलब यह है! अगर हर महीने फ्रेंचाइजी पार्टनर ने 150000 रूपये की बिक्री की हो तो उसे 15000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी! इसके अलावा बिक्री मिश्रण में राष्ट्रीय ब्रांडों की हिस्सेदारी 40% होना चाहिए!
IT Support
IT की आधारभूत संरचना स्थापित करने के लिए, फ्रेंचाईजी पार्टनर को मदद दी जाएगी! और 1 लाख रूपये पञ्च सालों के लिए हर आउटलेट निवेश किया जयेगा! इसके अलावा POS मशीन प्राप्त करने के लिए फ्रेंचाईजी पार्टनर के द्वारा 500 रूपये हर महीने या फिर एकमुश्त तीस हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा! फिर मशीन का स्वामित्व फ्रेंचाईजी पार्टनर को दिया जायेगा!
Branding, Advertising and Digital Marketing Support
एच ए आई सी एल के जरिये विज्ञापनों के लिए लीफटेड डांगलर्स, पोस्टर जैसी प्रचार करने वाली सामग्री दी जाएगी! इसके अलावा ब्रांड तथा उत्पादकों के प्रचार करने के लिए सोशल मिडिया और newspaper के माध्यम से विज्ञापन दिए जायेंगे!
Loan Assistance
सभी शोर्टलिस्ट किये गए आवेदकों को सूची बद्ध बैंकों की सूची दी जएगी! इस योजना के भीतर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिये लोन ले सकते हैं! लोन का लाभ लेने के किये आपको बैंक के द्वारा दिए गए मानदंडो को पूरा करना पड़ेगा! अगर आप मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं! तो आपको फ्रेंचाइजी नहीं मिल पायेगी!
Registration process
- सबसे पहले आपको योजना की Official Website पर जाना होगा!
- अब आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा
- फिर आपको लॉग Log in के ऑप्शन पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपको अपना Mobile Number दर्ज करना होगा!
- अब आपको जेनरेट OTP के Option पर Click करना होगा!
- OTP को OTP Box में दर्ज कर के Submit के Option को Click करना होगा!