Bihar Bijli Bill Online Kaise Chek Kare अब ऐसे चेक करें ऑनलाइन बिजली बिल

//

Bihar Bijli Bill Online Kaise Chek Kare

Bihar Bijli Bill Online Kaise Chek Kare: दोस्तों आपको बता दें! कि अब बिजली बिल चेक करने व बिजली बिल को जमा करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है! आप भी अगर बिहार राज्य के निवासी है! तो आप सभी के लिए यह पोस्ट बहुत ही अच्छा है! इसमें आपको नार्थ एवं साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना बताने वाले है! हम आपको वाले है! कि किस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन Bihar Bijli Bill Check कर सकते है!

बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें

Useful Devices for CSC Center

Bijli Bill Online Kaise Check Karen

Bijli Bill Bihar Online 2 तरीकों से चेक किया जा सकता है!

  • NBPDCL /SBPDCL की Official Website पर जाकर बिजली बिल चेक करना!
  • Bihar Bijli Bill Pay App के द्वारा बिजली बिल चेक करना!

how to check north bihar electricity bill online

  • North Bihar Bijli Bill Online Check करने के लिए सबसे पहले आपको NBPDCL की Official Website www.nbpdcl.co.in को Open कर लेना है!
  • Official Website पर आने के बाद आपको कृपया उपभोक्ता संख्या डालें में आपको अपने उपभोक्ता नंबर बिजली बिल में से देखकर भर देना है! और Submit के बटन पर Click करना है!
  • अब आपके सामने CA No. के साथ ही उपभोक्ता का नाम, बिल महीना, कितना राशि का बिल आया है! बिजली बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि आदि देखने को मिल जाएगी!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bihar-birth-certificate-online-apply

South Bihar Electricity Bill Check Online

  • नॉर्थ बिहार बिजली बिल के तरह ही आप साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.sbpdcl.co.in पर जाकर चेक कर सकते है!
  • सबसे पहले आपको साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने फोन या कंप्यूटर लैपटॉप में ओपन कर देना है!
  • इसके बाद अब आपको उपभोक्ता खाता संख्या डाल देना है! इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • जैसे ही आप अपनी उपभोक्ता खाता संख्या डालकर सबमिट करेंगे! आपके सामने आपके बिजली बिल की सभी जानकारी जैसे आपका नाम, बिजली बिल का महीना, बिल की राशि व बिजली बिल जमा करवाने के अंतिम तिथि के साथ ही बिजली बिल जमा करवाने का ऑप्शन भी आ जायेगा!

Leave a Comment