Bachhe Ka Aadhar Card Kaise Banega
Bachhe Ka Aadhar Card Kaise Banega: जैसा कि आप सभी को पता है! कि अब अगर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है! तो आप सभी के लिए इसके लिए आपके पास Aadhar Card होना जरूरी है! आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है! इसलिए बहुत से लोग ऐसे है! जिनको छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए चाइल्ड सेंटर जाकर घंटो भर लाइन लगाना पड़ता है! जिससे लोग परेशान हो जाते है! इस कारण से बहुत से लोग छोटे बच्चो का आधार कार्ड नहीं बनवा पाते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Bache Ka Aadhar Card Kaise Banaye Online
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आप बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुडवाना चाहते है! तो आपको इसके लिए बच्चे का आधार कार्ड बनवाना होता है! बच्चे के आधार कार्ड के बिना आप राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाँ नहीं सकते है! और भी बहुत सारी सरकारी योजनाएं है! जिनका लाभ आपको बिना आधार कार्ड के नहीं मिलता है! सभी नागरिक का आधार कार्ड अहम दस्तावेज है! कोई भी कार्य इसके बिना Online नहीं कर सकते है! और न ही किसी भी सरकारी योजना के लाभ ले सकते है!
Documents For Child Aadhar Card
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- Mobile Number
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/new-sauchalay-list-kaise-dekhe
Bachho Ka Aadhar Card Kaise Banaye 2023
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- इसके बाद सबसे पहले अपने सुविधा अनुसार भाषा का चयन कर लेना है!
- फिर नीचे के तरफ जाने पर Get Aadhar के Section में Book an Appointment के Option पर क्लिक करना होगा!
- जिसके बाद आपके सामने एक New Page खुलकर आ जाएगा! जिसमे City लोकेशन चुनकर Proceed to Book Appointment के Option को Select कर लेना है!
- इसके बाद New Aadhar के Option को Select करना है! फिर Mobile Number एवं कैप्चा कोड भरकर Generate OTP के Option को सेलेक्ट करना है!
- इसके बाद आपके Mobile Number पर 6 अंकों का OTP आएगा! जिसे भरकर Verify OTP के Option को चुनना है!
- अब इसके बाद New Page खुलकर आ जाएगा! जिसमे State, City एवं Aadhar Seva Kendra सेलेक्ट कर Next के Option पर क्लिक करना है!
- अब इसके बाद आधार कार्ड बनाने का Form खुल जाएगा! जिसमे बच्चे का नाम, पता, जन्मतिथि आदि प्रकार के सभी जानकारी भरने के बाद Next के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है!
- फिर उसके बाद Appointment Date & Time के Option को Select करना है! फिर अपने सुविधा अनुसार तारीख भरकर Next बटन को सेलेक्ट करना है!
- अब इसके बाद आपके द्वारा भरे गए बच्चे का नाम पता का पूरा विवरण खुल जाएगा! जिसे चेक करके Submit कर देना है!
- इस प्रकार से आप घर बैठे बच्चे का नया आधार कार्ड बना सकते है!