Table of Contents
Aay Jati Niwas Ration Card Viklang Praman Patra Janam Mrityu Praman Patra Online Apply
Aay Jati Niwas Ration Card Viklang Praman Patra Online Apply दोस्तों अगर आप घर बैठे अपने आय जाति निवास जन्म प्रमाण पत्र मृत्तु प्रमाण पत्र इत्यादि! को बनवाना चाहते है! तो आप बड़ी ही आसानी से इन्हें बना सकते है! लेकिन दोस्तों उन्हें बनाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है! और आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजो को इनके साथ संगलन करना होता है! दस्तावेज संगठन करने के बात की आपका प्रमाण पत्र तैयार किये जाते है! हम आपको निम्नलिखित प्रमाण पत्रों को कहा से अप्लाई करना है! उसकी जानकरी भी यंहा पर दी जा रही है |
How To Apply Income Certificate Caste Certificate Domicile Certificate And Etc Step By Step
- दोस्तों आय जाति निवास प्रमाण पत्र आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते है! आप आवेदन करने के लिए खुद से अप्लाई कर सकते है! या आप ई डिस्ट्रिक पोर्टल की सहायता से ले सकते है! अगर आप खुद से ही अपने प्रमाण पत्र तैयार करना चाहते है! तो उसके लिए आपको यूपी ऑनलाइन सिटिजन पोर्टल पर आना होगा और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा! पासवर्ड बनाने के बाद आप इसे लॉग इन करेंगे! लॉग इन करने के बाद आप आवेदनों की सूचि में जाकर आप जो भी आवेदन तैयार करना चाहते है! उसके लिए अप्लाई कर सकते है |
- दूसरी तरीके में आप किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं आपको निम्नलिखित दस्तावेज जन सेवा केंद्र पर ले जाना होगा और जन सेवा केंद्र संचालक आप का प्रमाण पत्र तैयार कर देगा . अप्लाई करने के लिए और वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
Income Certificate Online Apply
संलग्रक सूची
- स्वप्रमाणित घोसणा पत्र (Self attested scrip)
- पार्षद /वार्डन ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र (Councilor / Warden Village Head Certificate regarding Caste)
- राशन वार्ड की छाया प्रति ( Photo copy of ration ward)
- फोटो (Photo)
Domicile Certificate Online Apply
सलग्रक सूची
Self attested manifesto (स्वप्रमाणित घोसणा पत्र )
Ration card copy / electricity bill (राशन कार्ड की छाया प्रति बिजली का बिल )
Voter ID card copy (वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति )
If getting education, then educational certificate (यदि शिक्षा प्राप्त कर रहा है तो शैक्षणिक प्रमाण पत्र
Photo (फोटो )
Aay Jati Niwas Ration Card Viklang Praman Patra Online Apply / Ration Card Online Apply
- संलग्नक सूची
- मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- कार्ड की फोटो कॉपी
Viklang Praman Patra Online Apply
संलग्नक सूची
- यु प्रमाण पत्र
- निवास/अधिवास प्रमाण पत्र
- विकलांगता का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग का हो तो)
- आय प्रमाण पत्र
- फोटो
- दुकान निर्माण हेतु – तहसीलदार से भू-स्वामित्वता/विवादहीनता का प्रमाण पत्र
- दुकान संचालन हेतु – दुकान मालिक से 5 वर्ष का पटटा विलेख यदि निजी दुकान है तो दुकान सम्बंधित स्वामित्वता स्वीकृति
- खोखा/गुमटी/हाथ ठेला की रसीद/गारन्टी/बन्धक उपलब्ध करना
- प्रशिक्षण का डिप्लोमा/सम्बंधित प्रमाण-पत्र (यदि विभाग द्वारा संचालित कार्यशाला से प्रशिक्षित है अथवा आर्इ0टी0आर्इ0/पालीटेक्निक या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त है)
Birth Certificate Online Apply
सलग्रक सूची
- पहचान से सम्बंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेन्स/राष्ट्रीयकृत बैंक की फोटो युक्त पासबुक/राशन कार्ड/स्वप्रमाणित घोषणा पत्र में से कोई एक की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना होगा
- चिकित्सालय का जन्म /म्रत्यु प्रमाण पत्र
जैसे की
जहाँ पर चिकित्सालय नहीं है अथवा चिकित्सालय होते हुए भी चिकित्सालय में बच्चे का जन्म/मृत्यु नहीं हुई है ऐसी दशा में आवेदक को जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान/क्षेत्रीय पार्षद/मा. सांसद /एम.बी.बी.एस. डॉक्टर में से किसी एक का हस्ताक्षर एवं मोहर सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
Death Certificate Online Apply
सलग्रक सूची
- पहचान से सम्बंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेन्स/राष्ट्रीयकृत बैंक की फोटो युक्त पासबुक/राशन कार्ड/स्वप्रमाणित घोषणा पत्र में से कोई एक की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना होगा
- चिकित्सालय का जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र
और
जहाँ पर चिकित्सालय नहीं है अथवा चिकित्सालय होते हुए भी चिकित्सालय में बच्चे का जन्म/मृत्यु नहीं हुई है ऐसी दशा में आवेदक को जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान/क्षेत्रीय पार्षद/मा. सांसद /एम.बी.बी.एस. डॉक्टर में से किसी एक का हस्ताक्षर एवं मोहर सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा|
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें
अटैचमेंट लिस्ट
सेल्फ अटेस्टेड मेनिफेस्टो
जाति के संबंध में पार्षद / वार्डन / ग्राम प्रधान प्रमाण पत्र
राशन कार्ड की फोटो प्रति
फोटो
Aay Jati Niwas Ration Card Viklang Praman Patra Online Apply / निवास / अधिवास प्रमाण पत्र
विकलांगता का प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग)
आय प्रमाण पत्र
तस्वीर
दुकान निर्माण के लिए – तहसीलदार से भूमि स्वामित्व / विवाद का प्रमाण पत्र
शॉप ऑपरेशन के लिए – शॉप ओनर से 5 साल का लीज डीड अगर यह एक निजी दुकान है, तो शॉप संबंधित स्वामित्व स्वीकृति
कियोस्क / कियॉस्क / हैंडकार्ट रसीद / गारंटी / बंधक प्रदान करना
प्रशिक्षण का डिप्लोमा / संबंधित प्रमाण पत्र (यदि विभाग में संचालित कार्यशाला में प्रशिक्षित या किसी में प्रशिक्षित है
आईटीआई / पॉलिटेक्निक या एक मान्यता प्राप्त संस्थान से पेशा)
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें
अटैचमेंट लिस्ट
मतदाता कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासबुक में से एक की प्रमाणित प्रति, जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंक / राशन कार्ड / स्व-सत्यापित घोषणा की फोटो हो, चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान से संबंधित हो।