Ujjwala Yojana 2024 Free Gas Cylinder | How To Fill Ujjwala Yojana Form 2024

ग्रामीण और वंचित परिवारों को एलपीजी जैसे स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से! सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (पीएमयूवाई) की शुरुआत की! Ujjwala Yojana 2024 Free Gas Cylinder पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन जैसे लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि का उपयोग से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ रहा था! यह योजना 1 मई 2016 को भारत के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बलिया, उत्तर प्रदेश में शुरू की गई थी! किन्तु उसमे बहुत से परिवार इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए थे! जिसको देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से Ujjwala Yojana 2.0 कि शुरुवात की है! जिसमे एक बार फिर से लोगो को 75 लाख फ्री गैस कनेक्शन दिए जाएंगे!

Ujjwala Scheme 2024

त्योहार से पहले आमलोगों को केंद्र सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है! केंद्रीय कैबिनेट बैठक में उज्ज्वला योजना के लिए 75 लाख नये LPG कनेक्शन को मंजूरी दे दी है! केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 1,650 करोड़ रूपये की सब्सिडी मंजूर की है!

साथ ही सरकार ने 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी! आज इसी के तहत 1,650 करोड़ रूपये की सब्सिडी को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गयी है! योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त देने का ऐलान किया है! PMUY 2.0 online apply 2024,ujjwala yojana 2.0 online registration,pmuy.gov.in online apply,Pmuy 2.0 online apply 2024 last date,pmuy.gov.in online apply 2023,www.pmuy.gov.in ujjwala 2,ujjwala yojana registration,www.pmuy.gov.in list रक्षा बंधन से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार के इस ऐलान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है! कि यह फैसला रक्षा बंधन पर आम महिलाओं को तोहफे के तौर पर दिया गया है!

Ujjwala Gas Yojana Online Application

आपको बता दें! कि केंद्र सरकार के वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2025-26 तक योजना के तहत 1650 करोड़ रूपये खर्च ओएमसी कंपनियों को दिए जाएंगे! ujjwala yojana 2024 free gas cylinder के तहत कंपनी को प्रति कनेक्शन 2200 रूपये की सब्सिडी (Ujjwala Yojana 2023 Free Gas Cylinder Apply Online Kaise Kare) दी जाएगी! ujjwala yojana registration,How to fill ujjwala yojana form 2024 pdf download,How to fill ujjwala yojana form 2024 pdf,How to fill ujjwala yojana form 2024 online apply,How to fill ujjwala yojana form 2024 online,How to fill ujjwala yojana form 2024 last date,pmuy.gov.in online apply 2023,www.pmuy.gov.in ujjwala 2 पहला रिफिल यानी खाली सिलेंडर भरवाना और मुफ्त चूल्हे का जिसका खर्च OMCs का खर्च केंद्र सरकार के खाते से होगा!

Pradhanmantri Ujjwala Yojana Online Apply 2024

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछली कैबिनेट की बैठक के बाद बताया था! कि Ujjwala yojana 2024 free gas cylinder online के लाभार्थियों को LPG Cylinder मिलेगा! ठाकुर ने कहा कि इस पहल का मकसद परिवारों को राहत उपलब्ध कराना है! Ujjwala yojana 2024 free gas cylinder list साथ ही सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नए एलपीजी कनेक्शन देगी! pm ujjwala yojana free gas इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी!

Ujjwala Yojana Benefits

Ujjwala yojana 2024 free gas cylinder last date के तहत महिला को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाते है! अगर आप बाहर से गैस कनेक्शन खरीदने जाते है! तो आपको हजारों रूपये के खर्च करने पड़ते है! ujjwala yojana registration देश में ऐसे बहुत परिवार है! जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है! और वह हजारों रूपये खर्च करके गैस कनेक्शन नहीं ले सकते है! ujjwala yojana free gas cylinder apply online इसलिए सरकार के तरफ से उन्हें इस योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है!

सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर

  • इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को दिया जायेगा!
  • लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
  • इस योजना के तहत केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को लाभ दिया जायेगा!
  • आवेदक के घर में पहले से कोई LPG और OMG कनेक्शन नहीं होना चाहिए!
  • निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी से सम्बंधित वयस्क महिला-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टिन) या 14 सूत्री घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध है आदि!

देने होंगे यह दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Ration Card
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या और IFSC Code
  • परिवार की स्थिति के समर्थन में अनुपूरक केवाईसी आदि

Ujjwala Yojana 2024 Free Gas Cylinder

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद वहां आपको Apply For New Ujjwala 2.0 Connection का Option मिलेगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
  • जहाँ आपको इस योजना से जुडी कुछ जरूरी जानकारी होगी!
  • यहाँ आपको Click Here to apply for New Ujjwala 2.0 Connection का Link मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक Pop-up खुलेगा!
  • जिसमे आपको गैस कंपनी सेलेक्ट करने को कहा जायेगा!
  • आप जिस भी कंपनी का गैस लेना चाहते है! उस पर आपको क्लिक कर देना है!
  • इसके बाद आपको इस गैस कंपनी के Official Website पर भेजा जायेगा!
  • जिसके माध्यम से आप इसके लिए Online आवेदन करना होगा!
  • सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करके इस फॉर्म को जमा करना होगा!
  • इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगा! जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा!

Leave a Comment