Ration Card Online Complaint Kaise Kare
Ration Card Online Complaint Kaise Kare: अगर आप बिहार के निवासी है! और राशन कार्ड धारक है! तो आप सभी को बता दें! कि राशन कार्ड Food and Consumer Protection Department, Bihar द्वारा जारी किया जाता है! बिहार सरकार राशन कार्ड धारकों को Ration Card के माध्यम से सस्ती दरों पर राशन प्रदान करती है! राशन कार्ड उपभोक्ताओं को कम दिया जाता है! उनसे पैसे लेने, समय पर राशन नहीं देने ऐसी कई मामले Ration Dealer द्वारा देखे गए है! और इसी के साथ यह भी देखा गया है! कि राशन कार्ड विक्रेता को भी किसी भी तरह की समस्या होती है! लेकिन वह शिकायत नही कर पाते है! क्योंकि उन्हें नहीं पता होता है! कि राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे कर सकते है! इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे! कि आप राशन कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या के लिए ऑनलाइन कैसे शिकायत कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Ration Card Complaint Online Bihar
Ration Card Food and Consumer Protection Department बिहार द्वारा राशन कार्ड धारकों एवं Ration Dealer के हित में एक New Portal को शुरू किया है! राशन कार्ड धारकों एवं राशन डीलरों को इस Portal के माध्यम से Online Complaint दर्ज करने में आसानी होगी! अगर आप भी Ration Card से संबंधित किसी प्रकार का शिकायत ऑनलाइन करना चाहते है! तो आप इसके Online Complaint कर सकते है! इसकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है!
How to Ration Card Online Complaint
Ration Dealer अपनी समस्याओं के लिए Online शिकायत भी दर्ज करा सकते है! जैसे अगर उन्हें राशन लाने में कोई समस्या हो! Ration आवंटन नहीं हो रहा है! या किसी प्रकार की कोई समस्या हो! तो डीलर इस Portal के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है! समस्या की Online Complaint दर्ज करा सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/sbi-e-mudra-loan-online-apply-kaise-kare
Bihar Ration Card Online Complaint Kaise Kare
- आपको सबसे पहले इसके लिए इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर जाने के बाद आपको Grivance Registration /शिकायत पंजीकरण का एक Option मिलेगा! जहाँ पर आपको Click करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने एक Form खुलकर आ जाएगा! जिसमे आपसे पूछा जाएगा! कि क्या आप शिकायत करना चाहते है!
- अगर आप राशन कार्ड कार्ड उपभोक्ता है! और राशन डीलर के ऊपर किसी प्रकार का शिकायत करना चाहते है! तो Type/ शिकायत प्रकार में उपभोक्ता संबंधित मुद्दे विकल्प को Select करेंगे!
-
और इसके बाद अगर आप राशन कार्ड डीलर है!
- और आपको किसी प्रकार की समस्या है! और शिकायत करना चाहते है! Type/ शिकायत प्रकार से डीलर संबंधित मुद्दे ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे!
- उसके बाद मांगी गयी पूरी जानकारी जैसे कि- अपना नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और साथ ही साथ आप क्या शिकायत करना चाहते है! उससे संबंधित कुछ आपको Description लिखना होगा!
- उसके बाद Form को Submit करना होगा! जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट करेंगे! तो आपका शिकायत दर्ज हो जाएगा!
- और इसके बाद शिकायत दर्ज होने के बाद आप complaint number के माध्यम से इस शिकायत का स्थिति भी Check कर सकते है!
- इसके बाद परिवार का निपटारा विभाग के द्वारा जल्द से जल्द कोशिश की जाएगी! और जो भी आपका शिकायत है! उसका निवारण किया जाएगा!