PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare | PVC Voter Id Card Apply Online 2024

अगर आपका Voter Card कहीं खो गया है! या आपका वोटर आईडी कार्ड फट गया है! या किसी अन्य कारण से आपका वोटर कार्ड से आपको लाभ नहीं मिल रहा है! PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare तो आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से PVC Voter Id Card के लिए आर्डर कैसे कर सकते है! जैसा कि आप सभी को बता दें! कि PVC Voter Card Online Order करने के लिए आपको अपना Voter Card Number तैयार रखना होगा! जिससे आप बड़ी ही आसानी से Online Order कर सकें! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से PVC Voter Card के लिए ऑनलाइन आर्डर कर सकते है!

PVC Voter Card Online Order Kaise Kare

अगर आप सभी वोटर कार्ड धारक अपने पुराने व सामान्य से दिखने वाले Voter Card की जगह पर Smart Look वाले PVC Voter Card को प्राप्त करना चाहते है! तो आपको को बता दें! कि PVC Voter Card Online Kaise Kare करने के लिए आपको Online प्रक्रिया को अपनाना होगा! हम आप सभी को यहाँ पर इसकी प्रक्रिया बताने वाले है! जिससे आप सभी आसानी से अपने-अपने PVC Voter Card हेतु PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare आर्डर कर सकते है!

Voter Card

वोटर आईडी कार्ड एक पहचान पत्र होता है जिसे भारतीय नागरिकों को विधायिका निर्वाचन के दौरान मतदान करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह कार्ड भारतीय नागरिकता और पहचान की प्रमाणित प्रतीक है और यह मतदान के लिए आवश्यक भी होता है। pvc voter card online order kaise kare,how to order voter id pvc online,voter card order online,how to order voter id card,pvc voter id card apply online यह कार्ड विधायिका निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी किया जाता है!

वोटर आईडी कार्ड के नीचे दिए गए विशेषताएं हो सकती हैं:

  1. वोटर का नाम
  2. वोटर की फोटो
  3. वोटर का नागरिकता संख्या (नेशनल आईडी)
  4. वोटर का जन्मतिथि
  5. वोटर का पता
  6. वोटर का विवरण जैसे कि लिंग, पिता/पति का नाम आदि

How To Order PVC Voter Id Card Online 2024

  • सबसे पहले आपको ECI के नये Portal मतदाता सेवा पोर्टल की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
PVC Voter Card Online Order Kaise Kare
  • Home Page पर आपको Login के Option पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के बाद आपके सामने Login Page खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको इस पेज पर New User के Option पर क्लिक करना होगा! Click करते ही आपके सामने New User Registration Form खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको Registration Form में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपको Portal पर Registration करने के बाद Login करने के लिए अपना Id Password दर्ज करना होगा!
  • Portal में Login करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • आपको इस Page पर Form 8 Shifting of residence/ correction of enties in existing electoral roll/ replacement of EPIC/marking of PWD के Option पर Click करना होगा!
  • अब इसके बाद आपको issue of replacement Epic without correction के Option पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपको मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर Submit करना होगा!
  • आपके PVC Voter Id Card चुनाव आयोग भारत द्वारा Print किया जाएगा! और आपके द्वारा Voter Card में दिए गये पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा!
  • इस प्रकार से आपका PVC Voter Id Card मंगवाने के लिए Online आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!

Leave a Comment