Police Character Certificate Online Apply घर बैठे Police Character Certificate बनवाने के लिए करें आवेदन

//

Police Character Certificate Online Apply

Police Character Certificate Online Apply,police character certificate,police clearance certificate,how to get police character certificate,police character certificate pakistan,how to make police character certificate,police certificate,character certificate,fee of police character certificate,what is police character certificate,apply police character certificate,how to apply character certificate online,apply for police character certificate,police character certificate kaise banaye: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि आप जब किसी सरकारी या गैर सरकारी कंपनी में काम करने के लिए आवेदन करते है! इसके मुताबिक आपसे पुलिस वेरिफिकेशन माँगा जाता है!

Police Character Certificate Online Apply घर बैठे Police Character Certificate बनवाने के लिए करें आवेदन

Police Verification में आवेदक का करेक्टर कैसा है! आवेदक ने कोई क्राइम किया है या नहीं! यह सभी रिकॉर्ड क्षेत्रीय थाणे में उपस्थित रहते है! जोकि पुलिस द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र बनाये जाने पर दर्शाया जाता है! कोई कंपनी व्यक्ति के चरित्र प्रमाण पत्र के आधार पर अपनी अपनी कंपनी में व्यक्ति को रखती है! Police Character Certificate (PCC) उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है! अब आप सभी को थाने के चक्कर बार नहीं काटने पड़ेंगे! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से घर बैठे Online Police Character Certificate बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है!

Police Verification

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि आजकल विभिन्न प्रकार के नौकरी, व किसी सरकारी संस्था! जैसे प्राइवेट कंपनी अथवा CSC के साथ बिजनेस करने आदि जैसे तमाम कामों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन होना अनिवार्य कर दिया गया है! अगर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में यदि नौकरी करना चाहते है! तो वह आपसे सबसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन का सर्टिफिकेट मांगते है!

ऐसा इसलिए होता है! कि आप किसी भी गलत काम में पुलिस के पास कोई भी रिकॉर्ड नहीं है! इसलिए पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता पड़ती है! पुलिस वेरिफिकेशन के आवेदन के लिए आपको राज्य पुलिस की Official Website पर जाकर Police Verification / Police Verification Format में भरना होता है! हालाकिं अगर आपके पास Online की व्यवस्था नहीं है! तो आप अपने नजदीकी SP Office / या पुलिस विभाग में Police Verification Form भरकर आवेदन कर सकते है! हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!

Police Verification कितने दिन मान्य होगा

यह चरित्र प्रमाण पत्र पुलिस जिला अधिकारी कार्यालय या एसपी ऑफिस द्वारा निर्गत किया जाता है! यह सर्टिफिकेट 6 महीने के लिए मानी होता है! इसके बाद स्वतः निर्गत हो जाता है! बहुत से राज्यों में यह प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है!

Documents For Police Character Certificate

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

Police Character Certificate Online Apply Kaise Kare

  • आपको सबसे पहले इस Official Website https://uppolice.gov.in/ पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

Capture

  • Home Page पर आने के बाद आपको Citizen Services का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने विभाग की निम्न सर्विसेज ओपन हो जाएगी!

Capture

  • जिसमे से आपको Character Verification का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जिसमे आपको पहले खुद को रजिस्टर करना होगा!

Capture

  • जिसमे आपको नया उपयोगकर्ता बनायें पर क्लिक करना है! क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जाएगा!

Capture

  • इस प्रकार से Id और Password तैयार हो जाएगा! अब आपको फिर से एक स्टेप वापस आना है!
  • उपयोगकर्ता का नाम तथा पासवर्ड इंटर करके Login कर लेना है!

  • Login करने के बाद आपके सामने खुलें ऑप्शन में आपको जनहित गारंटी अधिनियम के ऑप्शन पर जाना होगा! वहां आपके सामने खुली सूची में आपको चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • जिसके बाद चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़े का ऑप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद अनुरोध जोड़ने का फॉर्म खुलकर आ जाएगा! वहां आपको सामान्य व ठेकेदार के ऑप्शन में से एक पर क्लिक कर देना है!
  • जिसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • और इस फॉर्म तथा शपथ पत्र अपलोड कर देना है! और जमा करें पर क्लिक कर देना है!
  • इस प्रकार से आप सभी Police Character Certificate Online Apply कर सकते है! और यह Application Form पोर्टल पर पहुँच जाएगा! और पुलिस अधिकारी  के द्वारा इस पर रिपोर्ट लगा दी जाएगी! जिसके बाद आप Police Character Certificate (PCC) को वेबसाइट पर जाकर Download कर सकते है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/csc-services-list

Police Verification Certificate Download

अगर आपने अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए Apply किया था! तो आप नीचे बताएं गए तरीके से अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है!

  • सबसे पहले https://cctnsup.gov.in/citizen/login.aspx पर जाएँ!
  • अब अपने Using Mobile Number और Password से Login करें!
  • Login करने के बाद Search Status पर क्लिक करें!
  • इसके बाद Application Type सेलेक्ट करें! Service Request Enter
  • अपने Mobile Number पर Application Number Received करें!
  • Application Year सेलेक्ट करें! और Submit करें!
  • इसके बाद Print to Download Your UP पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट पर क्लिक करें!

Leave a Comment