skip to content

Pm Vishwakarma Yojana Me CSC Vle Ko Kitna Commission Milta Hai यहाँ से चेक करें CSC Vle पीएम विश्वकर्मा योजना कमीशन मिला या नही

Pm Vishwakarma Yojana Me CSC Vle Ko Kitna Commission Milta Hai

Pm Vishwakarma Yojana Me CSC Vle Ko Kitna Commission Milta Hai: दोस्तों अगर आप एक CSC VLE कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं और आप CSC Center चलाते है! सीएससी सेंटर पर आप अपने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अपने ग्राहक का रजिस्ट्रेशन किया है! तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है! अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना का काम अपने सीएससी सेंटर पर कर रहे है! आप सभी को बता दें! कि पीएम विश्वकर्मा योजना कमीशन जो है! वह CSC Vle को मिलना शुरू हो गया है!

Pm Vishwakarma Yojana Me CSC Vle Ko Kitna Commission Milta Hai यहाँ से चेक करें CSC Vle पीएम विश्वकर्मा योजना कमीशन मिला या नही

अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना कमीशन चेक करना चाहते है! कि आपको CSC की तरफ से पीएम विश्वकर्मा योजना का कमीशन कितना मिला है! आप कैसे चेक करेंगे! तो आप सभी को मैं यहां पर बताने वाला हूं! कि आप सभी किस प्रकार से पीएम विश्वकर्मा योजना कमीशन जो है! वह चेक कर सकते है! Pm Vishwakarma Yojana CSC Vle Commission, Pm Vishwakarma Yojana Commission Check, Pm Vishwakarma Yojana Commission Chart से संबंधित सारी जानकारी आप सभी CSC Vle को इस आर्टिकल में देने वाले है!

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है

पीएम विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई एक योजना है! जिसमें आवेदन करने पर लाभार्थी को रोजगार शुरू करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है! साथ ही ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से ट्रेनिंग के दौरान और ₹15000 की अनुदान राशि जो है वह टूलकिट खरीदने के लिए लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाते है! अगर आप भी अपना खुद का रोजगार व बिजनेस शुरू करना चाहते है! तो भारत सरकार द्वारा ₹2 लाख तक का लोन देने का प्रावधान भी इस योजना में है!

लाभार्थी को इस योजना के तहत दो चरणों में लोन दिया जाता है पहले चरण में एक लाख और दूसरे चरण में तीन लाख रुपए का लोन जो है 5 से 8% के ब्याज पर अपना बिजनेस शुरू करने के लिए भारत सरकार द्वारा लाभार्थी को दिया जाता है! अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है! तो जल्द से जल्द से योजना में आवेदन करके आप इस योजना का लाभ ले सकते है!

PM Vishwakarma Yojana CSC VLE Commission 2024

अगर आपने भी पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अपने ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन किया है! और उनका फॉर्म ग्राम स्तर से पास हो गया है! तो उसका CSC Vle को कमीशन मिलता है! जितने अधिक आपने रजिस्ट्रेशन करें होंगे! उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा! और यह कमीशन महीने के खत्म होने पर दिया जाता है! कमीशन चेक करने का क्या प्रक्रिया है! किस प्रकार से आप CSC Vle जो है! पीएम विश्वकर्मा योजना कमीशन चेक कर सकते है! कि आपको पीएम विश्वकर्मा योजना कमीशन कितना दिया गया है! CSC की तरफ से मैं आप सभी को यहां पर बताने वाला हू! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से अपना Pm विश्वकर्मा योजना का कमीशन चेक कर सकें!

Pm Vishwakarma Yojana CSC Vle Commission Kitna Milta Hai Check Kare

  • अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना का कमीशन चेक करना चाहते है! तो सबसे पहले आपको अपने Digipay में Login करना होगा!
  • उसके बाद आपको Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • अगर आपने पिछले महीने रजिस्ट्रेशन करें होंगे! तो आपका कमीशन देखने को मिल जाएगा!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से पीएम विश्वकर्मा योजना का कमीशन चेक कर सकते है!

Pm Vishwakarma Yojana Commission Kaise Check Kare

अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना का कमीशन है! डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से चेक करना चाहते है! तो आप सभी को यहां पर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा!

  • सबसे पहले आपको Digital Seva Portal पर Login करना होगा!
  • लोगिन करने के बाद आपको Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • क्लिक करने के बाद Cashback के ऑप्शन पर क्लिक करना है!

Capture

  • अगर आपने पिछले महीने रजिस्ट्रेशन किया होगा! तो आपका कमीशन देखने को मिल जाएगा!
  • इस प्रकार से आप डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना का कमीशन चेक कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bihar-e-labharthi-kyc-online/

यहाँ से जानें CSC Vle को पीएम विश्वकर्मा कमीशन कितना मिलता है!

फ्री में बनायें अपना पैन कार्ड 

Leave a Comment