Pm Surya Ghar Yojana Survey CSC Vle Commission

Pm Surya Ghar Yojana CSC Vle Commission,pm surya ghar muft bijli yojana survey vle commission,PM Surya Ghar Yojana Registration Benifit, CSC New Project 2024,Pm Surya Ghar Yojana Survey CSC Vle Commission: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि “पीएम सूर्य घर योजना” के तहत, सरकार देश के करीब 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य रख रही है! यानी 300 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री! इसके लिए सरकार लगभग 75,000 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रही है!

आप इस योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं? तो आपको बता दें! कि CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से आप इस योजना का लाभ उठा सकते है! अगर आप CSC VLE (Village Level Entrepreneur) हैं, तो आप सभी के लिए बड़ा ही सुनहरा मौका है! आप Pm Surya Ghar Yojana CSC के तहत काम करके अच्छी कमाई भी कर सकते हैं!

Pm Surya Ghar Yojana CSC Vle Commission

अगर आप CSC Vle कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है! तो आप सभी अगर इस योजना में काम कर रहे है! तो आप सभी को कितना कमीशन मिलेगा! यहाँ पर बताने वाले है! आपको बता दें! कि केवल उन्हीं VLE को 24 रुपये का कमीशन मिलेगा! जो लाभार्थियों के लिए सोलर पैनल लगाने का काम करते हैं!

Pm Surya Ghar Yojana Survey CSC Vle Commission

CSC से पीएम सूर्य घर योजना का सर्वे काम शुरू

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिसके तहत करीब 1 करोड़ घरों में सोलर लगाने का काम किया जाना है! CSC के माध्यम से पीएम सूर्य घर योजना का सर्वे का काम शुरू हो गया है! जिसमे CSC Vle क लिए बड़ा ही सुनहरा अवसर है! और CSC Vle अच्छा-ख़ासा पैसा सर्वे का काम करके कमा सकते है!

Pm Surya Ghar Yojana CSC Vle Commission

CSC Vle Pm Surya Ghar Yojana जरूरी सूचना

  • केवल उन्हीं लाभार्थियों का सर्वे करें, जो सोलर पैनल लगाने के इच्छुक हों!
  • कच्चे मकानों वाले लाभार्थियों का सर्वे न करें, क्योंकि वहां सोलर पैनल नहीं लगाए जाएंगे!
  • सर्वे ऐप एक से अधिक मोबाईल मे भी खुल सकता है
  • ऐप का यूजर ID आप का CSC id  और पासवर्ड आप का मोबाईल नम्बर

CSC Se PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Survey Form Kaise Kare

आपको बता दें! कि CSC के माध्यम से PM Surya ghar योजना के भीतर सर्वे का काम करने के लिए आपको नीचे दिये गये लिंक से QRT PM Suryaghar Yojana App को डाउनलोड करके! लाभार्थियों का सर्वे करना होगा!

  1. QRT PM Surya Ghar App को CSC ID and Mobile Number को पासवर्ड के रूप में उपयोग करके लॉगिन करे
  2. लाभार्थी का मोबाइल नंबर व OTP दर्ज करे
  3. जानकारी भरे व बिजली बिल अपलोड करे
  4. मकान या दुकान की फोटो अपलोड करे जहां सोलर पैनल लगाना है
  5. कैप्चा कोड डाले और Submit पर क्लिक करे!

PM Surya Ghar Yojana का लाभ कैसे मिलेगा

अगर आप भी घर को योजना से लाभन्वित कराना चाहते है! तो आज ही अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से संपर्क कर अपना सर्वें फॉर्म भरवा लें! आपको इस सर्वे के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा यह निशुल्क है! आवश्यक कागज- इस सर्वें के लिए सिर्फ आपको अपना पिछले 6 महीने तक पुराना कोई भी एक बिजली का बिल और अपनी छत का फोटो आवश्यक है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/mudra-loan-me-kitna-byaj-lagta-hai/

Leave a Comment