Online e Challan Kaise Check Kare | E Challan Check By Vehicle Number

Online e Challan Kaise Check Kare,e challan check by vehicle number up,E Challan Check By Vehicle Number near Sitapur, Uttar Pradesh,E Challan Check By Vehicle Number near Lucknow, Uttar Pradesh,up online vehicle challan,e challan parivahan,e challan.parivahan.gov.in up,e challan payment,e challan check by vehicle number ts: अगर आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी है! और वहां पर Traffic Rules के तोड़ने पर अगर आपका Bike Car का Online Traffic Challan कर दिया जाता है! इसमें आपको यह सुविधा होती है!

Online e Challan Kaise Check Kare | E Challan Check By Vehicle Number

कि E Challan के वक्त किसी को भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं है! आप बाद में Online E Challan Payment कर सकते है! उसे E Challan कहा जाता है! इस ट्रैफिक ई चालान को ऑनलाइन आप पेमेंट कर सकते है! इसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है! पहले ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के traffic Police के द्वारा चालान देने पर चालान का भुगतान करने के लिए! RTO Office या कोर्ट में जाना पड़ता था! लेकिन अब आप किसी भी वाहन का Traffic Police के द्वारा चालान काट देने पर आप घर बैठे चालान की राशि चेक कर सकते है! और Challan का Online भुगतान भी कर सकते है!

1 दिन में कितनी बार चालान हो सकता है?

इसके लिए आज हम आपको इस बात के आगे का सच बताएंगे! जिसके बाद आप ऐसी गलती करने से बचेंगे और भारी चालान से भी बच जाएंगे. दरअसल सच्चाई ये है! कि किसी भी कार/बाइक का एक दिन में एक बार के अलावा भी बार-बार चालान कट सकता है!

e-Challan Status Check Online

  • Online e Challan Kaise Check Kare सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा!
  • यहाँ पर आपको अपना चालान स्टेटस देखने के लिए Check Challan Status के Option पर क्लिक करना है!
  • जैसे ही आप Check Challan Status के Option पर क्लिक करेंगे! आपके सामने Check Challan Status पेज का कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा!
  • इस Page पर आपको Online Challan Status Check करने यानी कि अपना e-Challan Status देखने और चालान स्टेटस चेक करने के लिए 3 Option शो होंगे!
  • Check Challan Status By Challan Number
  • and Check Challan Status By Vehicle Number
  • Check Challan Status By DL Number
  • यहाँ शो हो रहे 3 Option में से आपको किसी भी एक Option का चयन करना है! जो भी आपके पास मौजूद हो! इसके बाद आपको Capcha Code फिल करके Get Details के Option पर क्लिक करना है!
  • जैसे ही आप Get Details के Option पर क्लिक करेंगे! आपके सामने आपका चालान स्टेटस शो हो जाएगा!
  • यहाँ से आप अपने चालान की पूरी जानकारी को Check कर सकेंगे! कि आपका चालान हुआ है या नहीं!

How to Pay Online Challan in Up

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा!
  • दोबारा से आपो ऊपर बतायी गयी प्रक्रिया को दोहराना है! अब जब आप अपनी चालान की स्थिति यानी की e-Challan Status को चेक कर लेते है!
  • तब आपको Pay Know के Option पर क्लिक करना है! और Payment Page पर जाकर चालान का Payment करना होगा!
  • आप Debit Card/Credit Card/Internet Banking और UPI के माध्यम से चालान स्टेटस चेक कर सकते है!

Also Read

Nivas Praman Patra Kaise Banaye 2024

अब ऐसे बनेगा वोटर कार्ड

आधार कार्ड अपडेट हुआ कि नहीं अब ऐसे करें चेक

जानें Mudra Card Kya Hai और कैसे बनवायें

संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  • गाड़ी का ई चालान कैसे चेक करें?
  • यूपी का चालान कैसे चेक करें?
  • चालान रसीद कैसे चेक करें?
  • 1 दिन में कितनी बार चालान हो सकता है?

Leave a Comment