Bihar Sauchalay Yojana List अगर लिस्ट में होगा नाम तो मिलेंगे पूरे 12000/- रूपये

//

Bihar Sauchalay Yojana List

Bihar Sauchalay Yojana List,sauchalay yojana online form kaise bhare,sauchalay yojana online,sauchalay online registration,gramin sauchalay online,sauchalay online apply,gramin sauchalay online form,sauchalay list kaise dekhe 2023,bihar sauchalay online kaise kare,sauchalay online kaise kare bihar,bihar sauchalay ka form kaise bhare,sauchalay online registration 2023,sauchalay list me name kaise dekhe,bihar sauchalay online apply 2023,sauchalay online,sauchalay list kaise dekhe: अगर आप बिहार के निवासी है! और आपने भी बिहार फ्री शौचालय योजना में आवेदन किया है! तो शौचालय बनाने हेतु 12,000/- रूपये का लाभ पाने हेतु Beneficiary List के जारी होने का इंतजार कर रहे है!

Bihar Sauchalay Yojana List अगर लिस्ट में होगा नाम तो मिलेंगे पूरे 12000/- रूपये

तो आपको बता दें! कि लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको अपने साथ अपना Application Number and Other Details को साथ में रखना होगा! जिससे आप सभी आसानी से शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है!

अगर लिस्ट में होगा नाम तो मिलेंगे पूरे 12000/- रूपये

बिहार सरकार के तरफ से इस योजना के तहत राज्य के नागरिकों को शौचालय बनवाने के लिए कुछ पैसे दिए जाते है! इस योजना के तहत राज्य सरकार के तरफ से 12,000 रूपये की राशि दी जाती है! जिससे कि शौचालय का निर्माण कर इसका इस्तेमाल कर सकें! इस योजना के तहत पैसा शौचालय निर्माण के बाद दिया जाता है! केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा फ्री शौचालय योजना जरूरतमंद लोगों को मुहैया करायी जाती है! जिन लोगों के घर में अभी तक शौचालय नहीं बन पाया है!

वह सभी Free Sauchalay Online Registration करके इस योजना का लाभ उठा सकते है! Free Sauchalay Yojana लाभार्थियों को 12000 रूपये की धनराशि सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है! जोकि 2 किस्तों में 10000+2000 आपके खाते में भेजी जाती है! यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 अक्टूबर 2014 को शुरू की गयी थी! अब से अभी तक नागरिकों को निशुल्क शौचालय प्रदान कराए जा रहे है! इस मिशन को आगे 2024 तक बढ़ा दिया गया है!

Bihar Sauchalay Yojana List Kaise Check Kare

  • सबसे पहले आप सभी को इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Reports का Section मिलेगा! जिसमे आपको Swacch Bharat Mission Target Vs Achievment On The Basis Of Details Entered (लिंक जल्द ही सक्रिय किया जाएगा) का ऑप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको यहाँ पर अपने राज्य, जिले और ब्लॉक की जानकारी को दर्ज करना होगा! और Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको शौचालय लिस्ट दिखा दी जाएगी! जिसे आप आसानी से चेक व डाउनलोड कर सकते है!
  • इस प्रकार से आप सभी बड़ी ही आसानी से बिहार शौचालय लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है!

योजना के लाभ के लिए होनी चाहिए यह पात्रता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • साथ ही आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए!
  • और आवेदन करने के लिए आवेदक को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का होना चाहिए!
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए!

देने होंगे यह दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता संख्या
  • आवेदक का फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर

Bihar Sauchalay Yojana ऐसे करें आवेदन

  • योजना के तहत लाभ के लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा!
  • आवेदन करने के लिए आपको अपने प्रखंड स्तरीय कार्यालय से संपर्क करना होगा!
  • वहां से आपको इसके लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा!
  • इसके बाद इसे सही से भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों की छायाप्रति को स्व-अभिप्रमाणित करके प्रखंड स्तरीय कार्यालय में जमा कर देना है!

वेरिफिकेशन प्रक्रिया

आवेदन करने के बाद संबंधित प्रखंड विकास अधिकारी की आपके शौचालय की जियो टैगिंग की जाएगी! जिसके बाद फोटी के माध्यम से इसका सत्यापन किया जाएगा! जिसके बाद आवेदक के खाते में 12,000/- की सहायता राशि भेज दी जाएगी!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/har-ghar-tiranga-certificate-download-pdf

Leave a Comment