Bihar Ration Card Online Apply
Bihar Ration Card Online Apply: दोस्तों अगर आप बिहार के निवासी है! और आपका राशन कार्ड नहीं बना है! तो आप सभी को बता दें! कि कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार के तरफ से एक पोर्टल लॉन्च किया गया था! सरकार के तरफ से यह कहा गया है! कि Ration Card से जुड़ें काम जैसे ऑनलाइन आवेदन आदि प्रकार के कामों के लिए इसी पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा! इस Portal के अलावा आप किसी और पोर्टल के माध्यम से Ration Card से जुड़ें कामों को नहीं कर पाएंगे! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले कि आप राशन कार्ड के लिए इस New Portal के माध्यम से कैसे आवेदन कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Bihar Ration Card Online Apply New Portal
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि बिहार सरकार के तरफ से आई नई जानकारी के अनुसार अब बिहार राशन कार्ड के लिए epds के वेबसाइट के नहीं बल्कि Meri pahchan Portal के माध्यम से ही आवेदन करना होगा! अब इस New Portal के माध्यम से आप राशन कार्ड से जुड़े सभी प्रकार के काम कर पाएंगे! और आप किसी भी अन्य पोर्टल से Bihar Ration Card के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे! तो अगर आप भी इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है! तो अब आप इस पोर्टल के माध्यम से बड़ी ही आसानी बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है!
Benefits of Meri Pehchan Portal
भारत का कोई भी नागरिक अगर वह इस Portal के माध्यम से अपना Registration करते है! इसके बाद उन्हें वह User Id और Password मिलेगा! जिसके माध्यम से अगर आप अपना User Id और Password बनाते है! तो इसके माध्यम से राज्य सरकार केंद्र सरकार और जिले के Website पर इसके माध्यम से Login कर सकते है! इसके लिए आपको अलग-अलग User Id और Password की जरूरत नहीं होगी!
Bihar Ration Card Online Apply ऐसे करें अपना Registration
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर जाने के बाद आपको Login के Option पर क्लिक करना होगा!
- उस पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलकर आएगा!
- जहाँ पर आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे!
- अगर आपका पहले से Digi locker का अकाउंट है! तो आप उसके माध्यम से भी इस Portal में Login कर सकते है!
- और अगर आपका Digi locker में Account नहीं है! तो आपको New To MeriPahchan? के नीचे Register Now का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर Click करने के बाद आपके सामने Registration का पेज खुलकर आ जाएगा!
- जहाँ आपको कुछ जरूरी जानकारी भरकर Submit करना होगा!
- इसके बाद आपको इसका User Id और Password मिल जाएगा!
- जिसके माध्यम से आप इस Portal में Login कर सकते है!
- इसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/new-india-citizen-certificate-download
Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको User Id और Password के माध्यम से इस Portal के माध्यम से Login करना होगा!
- इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा!
- फिर इसके बाद इसके आधार पर योजना का चुनाव करना होगा!
- इसके बाद आप बिहार राशन कार्ड योजना का ऑप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- फिर इसके बाद आपके सामने एक Form खुलेगा!
- जिसके माध्यम से आप Ration Card के लिए Online के माध्यम से आवेदन कर सकते है!