Bache Ka Aadhar Card Kaise Banaye 2024 | How To Make Aadhar Card Of Child यहाँ से बनवायें बच्चे का आधार कार्ड

Bache Ka Aadhar Card Kaise Banaye 2024: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है! आधार कार्ड में 12 अंकों का विशिष्ट पहचान संख्या होती है! Aadhaar Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है! जिसका उपयोग विभिन्न कार्यों जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, बैंक खाता खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने, स्कूल में प्रवेश लेने आदि कार्यों को करने के लिए जाता है! अगर आपके परिवार में किसी बच्चे का जन्म हुआ है! तो आधार कार्ड बच्चे के जन्म से 6 माह के बाद उसका आधार कार्ड बनवा सकते है!

Bache Ka Aadhar Card Kaise Banaye 2024 | How To Make Aadhar Card Of Child यहाँ से बनवायें बच्चे का आधार कार्ड

5 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए Baal Aadhaar Card बनाया जाता है! जिसमे 12 अंकों का विशिष्ट पहचान संख्या होती है! Aadhaar Card भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है! और बच्चों के आधार कार्ड माता-पिता के आधार कार्ड में से किसी एक से जुड़ा होता है! Baal Aadhaar Card प्राप्त करने के लिए कोई बायोमेट्रीक डेटा की जरूरत नहीं है! अगर आप भी यह जानना चाहते है! Bache Ka Aadhar Card Kaise Banaye 2024 कि बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए कौन से Documents की आवश्यकता होती है! और आप कहाँ से बच्चों के आधार कार्ड बनवा सकते है!

बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे

  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • माता-पिता में से एक का आधार आधार

बच्चो का आधार कार्ड कहाँ से बनवायें

  • अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते है! कि सबसे पहले आपको नजदीकी अधिकारिक Aadhaar Kendra या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा!
  • वहां पर आपको आधार कार्ड आवेदन पत्र लेना होगा! और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है!
  • आवेदन पत्र के साथ जन्म प्रमाण पत्र व माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड छायाप्रति अटैच कर आधार सेंटर पर जमा करना है!
  • Center संचालक द्वारा बच्चे की Live Photo खींची जाएगी! और Details भर कर माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड और फिंगर लगाकर आधार कार्ड बनाया जाएगा!
  • जिसकी स्लिप आपको दी जाएगी! जिससे आप Aadhaar Status Check कर सकते है!
  • 7-60 दिनों में बच्चे का आधार कार्ड बन जाएगा! जिसको ऑनलाइन की दूकान से डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते है!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से बाल आधार कार्ड बनवा सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/up-scholarship-ka-paisa-kaise-check-kare/

Leave a Comment