Abha Card Online Kaise Banaye अब सिर्फ 2 मिनट में बनायें खुद से आभा कार्ड

Table of Contents

Abha Card Online Kaise Banaye

Abha Card Online Kaise Banaye: अगर आप भी अपना या अपने परिवार में किसी का भी आभा कार्ड बनाना चाहते है! अभी तक आपका या आपके परिवार में किसी का भी आभा कार्ड नहीं बना है! तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है! क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी खुद से सिर्फ 2 मिनट में आभा कार्ड ऑनलाइन किस प्रकार से बना सकते है! आप सभी आभा कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन किस प्रकार से आवेदन करेंगे! यह सारी जानकारी हम आपको यहाँ पर देने वाले है! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से अपना या अपने परिवार में किसी का भी आभा कार्ड बना सकते है!

Abha Card Online Kaise Banaye अब सिर्फ 2 मिनट में बनायें खुद से आभा कार्ड

Abha Card Online Apply, Abha card online apply Kaise Kare, Abha Card Online Kaise Banaye, Abha Card Online Apply 2024, Abha Card Kaise Banega, Abha Card Kya Hai, Abha Card Kaise Banega, Abha Card Kahan Se Banwayen

What Is Abha Card

आपको बता दें! कि आभा कार्ड एक डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है! आभा कार्ड को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट भी कहा जाता है!  यह कार्ड NHA यानी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा जारी किया जाता है! इसमें 14 अंकों का आभा कार्ड नंबर होता है! इस कार्ड की मदद से मरीजों से संबंधी सभी जानकारी डिजिटल माध्यम से प्राप्त की जाती है! आभा कार्ड आपको अपनी सभी मेडिकल रिपोर्ट, दवाइयों, बीमारियों को डिजिटल रूप से रखने की सुविधा देता है! अब आपको अपनी रिपोर्ट को लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं होगी!

Documents For ABHA Card

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर

Abha Card Online Apply 2024

  • सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर आने के बाद आपको Create ABHA Card के Option पर क्लिक करना होगा!

A

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • जिसमे आपको 2 Option मिलेंगे! आप अपने Aadhaar Card और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों में से किसी एक से अपना Registration शुरू कर सकते है!

ABHA CARD

  • अगर आप आधार का चयन करते है! तो आपको Aadhaar Card और कैप्चा डालकर Next के Option पर क्लिक करना है!

ABHA

  • फिर आपको OTP को वेरीफाई करना है! और अपनी Passport Size Photo को Upload करना है!
  • फिर आपको पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा! अब आपका आभा कार्ड बन जाएगा!
  • इस प्रकार से आप आभा कार्ड बना सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pm-vishwakarma-yojana-form-approved-kaise-hoga/

Leave a Comment