Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare Online 2024 आधार कार्ड में अब ऐसे चेंज करें अपनी फोटो जानें पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare Online 2024,Aadhar card me photo kaise change kare online app,Aadhar card me photo kaise change kare online in hindi: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आपका आधार कार्ड बना है! लेकिन आपके आधार कार्ड में बहुत पुरानी फोटो लगी है! आप अपने आधार कार्ड में पुरानी फोटो को चेंज करना चाहते है! आप अपनी मनपसंद फोटो अपने आधार कार्ड में लगाना चाहते है!

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare Online 2024 आधार कार्ड में अब ऐसे चेंज करें अपनी फोटो जानें पूरा प्रोसेस

तो आप सभी को हम यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपने आधार कार्ड के फोटो चेंज कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! मोबाइल से आधार कार्ड का फोटो कैसे चेंज करें कि आप सभी किस प्रकार से अपने आधार कार्ड में फोटो बदलवा सकते है!

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare Mobile Se

अगर आप अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करना चाहते है! तो आप सभी अब बड़ी ही आसान तरीके से आधार कार्ड में अपनी फोटो चेंज कर सकते है! आपको बता दें! कि आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं के बारे में हम आपको यहाँ पर जानकारी देंगे! जिससे आप सभी को बिना किसी समस्या के अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सकें!

आधार कार्ड

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान पत्र है! जो भारतीय नागरिकता और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए उपयोग होता है! यह भारतीय सरकार द्वारा जारी किया जाता है! और उसे आधार कार्ड निदेशालय (UIDAI) द्वारा प्रबंधित किया जाता है!

आधार कार्ड में नाम, उम्र, लिंग, पता, फ़ोटो और 12-अंकीय आधार संख्या शामिल होती है! यह आईडेंटिटी प्रमाणित करने के लिए उपयोग किया जाता है और सरकारी सुविधाओं, बैंक खातों, मोबाइल नंबर वेरिफ़िकेशन और अन्य सेवाओं के लिए आवश्यक हो सकता है!

आधार कार्ड को आप अपने पासपोर्ट ऑफ़िस, आधार केंद्र, या आधार कार्ड केंद्र में अप्लाई करके प्राप्त कर सकते हैं! आधार कार्ड को बनवाने के लिए आपको आवेदन पत्र भरना और पहचान पत्र के रूप में आपकी पहचान प्रमाणित करने के लिए बायोमेट्रिक डेटा (उंगली की छाप, आंखों की स्कैन, आदि) भी प्रदान करना हो सकता है!

Aadhar Photo Update Charges

आधार कार्ड में आपको फोटो चेंज करने के लिए रु50 का शुल्क देना होगा!

How To Change/Update Photo In Aadhar Card

  • सबसे पहले UIDAI की Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Book an Appointment at Register run Aadhaar Seva Kendra के नीचे दिए गए Proceed to Book Appointment पर क्लिक कर देना है!
  • Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जिसमे आपको Indian Resident सेलेक्ट करके Mobile Number पर टिक करके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • और नीचे दिए गए कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर Click कर देना है! और OTP को सत्यापित कर लेना है! सत्यापन के बाद नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • जिसमे आपको अपना Aadhaar Number, नाम, राज्य शहर और Aadhaar Seva Kendra सेलेक्ट करके Next पर Click कर देना है!
  • और अब आपको जो भी संशोधित करवाना है! उस पर क्लिक कर देना है! जैसे- Name, DOB, Gender, Mobile, Email, Biometric आदि!
  • और संशोधन के लिए जिस पर टिक करें! उससे संबंधित जानकारी भर दें!
  • अब Select Appointment Date & Time के नीचे Appointment Date तथा समय को सेलेक्ट कर लेना है! जिसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है!
  • और इसके बाद कुछ डिटेल्स को वेरीफाई करके Form को Submit कर देना है!
  • Submit हो जाने के बाद रसीद को डाउनलोड कर लेना है! और रसीद को प्रिंट करा लेना है!
  • और निश्चित दिन व तिथि को आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा! जहाँ पर आपके आधार वाली फोटो को अपडेट कर दिया जाएगा!

Offline Processs For Aadhar Card Photo Change

  • सबसे पहले आप सभी को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा!
  • वहां जाने के बाद आपको आधार सेवा केंद्र संचालक से फोटो अपडेट करने के लिए कहना होगा!
  • इसके बाद उनके द्वारा आपका Bio-Metric लिया जाएगा!
  • अब आपको उन्हें 50 रूपये का शुल्क देना होगा!
  • और इसके बाद आपको रसीद दे देंगे! जिसके बाद कुछ दिनों के बाद ही आपके आधार कार्ड वाली फोटो को Update कर दिया जाएगा!
  • इस प्रकार से आप सभी अपने आधार कार्ड में आसानी से आधार कार्ड वाली फोटो को अपडेट कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pvc-aadhar-card-kaise-order-kare-2024/

Leave a Comment