Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Online Apply शौचालय योजना ग्रामीण जानें कैसे करना होगा आवेदन

//

Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Online Apply

Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Online Apply,swachh bharat mission gramin toilet apply online,gramin sauchalay online,gramin sauchalay online form,toilet online apply gramin 2023,toilet apply online,sochalay online apply gramin,swachh bharat mission gramin toilet apply online 2023,gramin toilet online application,toilet yojana online form,sauchalay online apply,sauchalay online registration 2023 gramin,swachh bharat mission,free toilet online apply,assam toilet online apply: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि जिन गरीब परिवारों में अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है! तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है! हमारे भारत देश में गरीब वर्ग की संख्या काफी अधिक है! गरीब परिवार के पास इतना आय का साधन नहीं होता है! कि वह अपने घर में शौचालय का निर्माण कर सकें!

Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Online Apply शौचालय योजना ग्रामीण जानें कैसे करना होगा आवेदन

गरीब परिवार की परिशानियों तथा गाँव को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 12000 रूपये का लाभ दिया जाता है! लेकिन यह धनराशि 2 किस्तों में दी जाती है! पहला किस्त: शौचालय का निर्माण शुरू होने से पहले और दूसरा किश्त: शौचालय का निर्माण पूरा होने के बाद दिया जाता है!

7 दिन में पैसा होगा आपके खाते में

देश को साफ़-सुथरा स्वच्छ रखने के लिए भारत सरकार के तरफ से स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है! इस अभियान के तहत नई-नई योजनाएं सरकार जारी कर रही है! जिनमे से एक योजना शौचालय योजना है! उत्तर प्रदेश के नागरिकों को Free में शौचालय योजना प्रदान की जा रही है! इस योजना के तहत सरकार के तरफ से उनके खाते में 12000 रूपये की राशि भेजी जा रही है!

शौचालय योजना में कब तक आवेदन कर सकते है

केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा फ्री शौचालय योजना जरूरतमंद लोगों को मुहैया करायी जाती है! जिन लोगों के घर में अभी तक शौचालय नहीं बन पाया है! वह सभी Free Sauchalay Online Registration करके इस योजना का लाभ उठा सकते है! Free Sauchalay Yojana लाभार्थियों को 12000 रूपये की धनराशि सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है! जोकि 2 किस्तों में 10000+2000 आपके खाते में भेजी जाती है! यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 अक्टूबर 2014 को शुरू की गयी थी! अब से अभी तक नागरिकों को निशुल्क शौचालय प्रदान कराए जा रहे है! इस मिशन को आगे 2024 तक बढ़ा दिया गया है!

Benefits Of Sauchalay Yojana

  • फ्री शौचालय योजना के अंतर्गत उन सभी के घर में मुफ्त में शौचालय बनवाए जाएंगे! जिसके घर में अभी तक शौचालय नहीं बनें है!
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत फ्री शौचालय योजना शुरू की गयी थी!
  • पहले इस योजना के तहत पहले 10000 रूपये दिए जाते थे! अब इस राशि को बढ़ाकर 12000 रूपये कर दिया है!
  • सभी लोग जब शौचालय का उपयोग करेंगे! तो गंदगी और बीमारी दूर भगा सकते है!
  • स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को की गयी थी! इसका उद्देश्य 2019 तक सब के घर में शौचालय सुविधा देना था!लेकिन इस मिशन को बढ़कर सन 2024 कर दिया गया है!

शौचालय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • वोटर आईडी कार्ड

ऐसे करें शौचालय योजना ग्रामीण में आवेदन

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद New Applicant Click Here पर Click करें!
  • इसके बाद Sauchalay Online Registration Form भरें और Register के बटन पर क्लिक करें!
  • Registration करने के बाद आपको एक User Id और Password प्राप्त होगा! अब Id और Password से लॉगिन करें!
  • Login होने के बाद आपके सामने आपका Form खुल जाएगा! अब आपको इस Form को पूरा भरना है!
  • इसमें मांगी गयी सभी जानकारी आपको अच्छी तरह से पढ़कर भरनी है!
  • इसमें आपको एक बात का ध्यान रखना है! जो भी आप आधार नंबर यहाँ पर दें! और जो भी यहाँ पर अपना अकाउंट नंबर डालें उससे आपका आधार कार्ड Link होना चाहिए! अगर लिंक नहीं होगा! तो आपको सब्सिडी की राशि नहीं दी जाएगी!
  • इसमें आपको अपना फोटोग्राफ और अपने बैंक पासबुक की फोटो कॉपी को Upload करना होगा!
  • Form सफलतापूर्वक भरें जाने के बाद Agree and Apply के बटन पर Click करें! और Form को सफलतापूर्वक Submit कर दें!

शौचालय निर्माण आवेदन के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया

अगर आप उत्तर प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है! तो आप बड़ी ही आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है!

  • सबसे पहले अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय/ ब्लॉक/ तहसील में जाना होगा!
  • आपको यहाँ से UP Sauchalay Application Form लेना है! Up शौचालय एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर कर उसके साथ अपने जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी लगा देनी है!
  • इसके बाद UP Sauchalay Online Registration Application Form को ले जाकर ग्राम पंचायत कार्यालय/ ब्लॉक / तहसील में जमा कर देना है!
  • इसके बाद अधिकारियों के द्वारा आपके उत्तर प्रदेश शौचालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जाँच होगी!
  • और अगर आप उसके पात्र पाए जाते है! तो आपको भी उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण अनुदान दिया जाएगा!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/ayushman-card-kaise-aur-kahan-se-banwaye

Leave a Comment