PVC Aadhar Card Online Kaise Order Kare
pvc aadhar card online order,pvc aadhar card kaise banaye,pvc aadhar card online order kaise kare,aadhar pvc card online apply: अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है! तो आप सभी आधार कार्ड धारकों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है! क्योंकि हम आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! कि PVC Aadhar Card Online Order कैसे करें! भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में बन चुका है! ऐसे में अगर आधार कार्ड कहीं गुम हो जाता है! तो लोगों के कई आवश्यक काम रूप जाते है! इस कारण आधार जारी करने वाली संस्था Unique Identification Authority Of India लोगों को PVC Aadhar Card Online Order करने की सुविधा देता है! इस कार्ड को UIDAI की Official Website के जरिए केवल 50 रूपये का शुल्क देकर आर्डर किया जा सकता है!
केवल 50 रूपये में प्राप्त करें PVC Aadhar Card
आप PVC आधार कार्ड को केवल 50 रूपये का शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है! इस कार्ड में एक सुरक्षित क्यूआर कोड, होलोग्राम, नाम, फोटो, जन्मतिथि आदि जानकारी दर्ज होती है! अगर आपका आधार कार्ड गम हो जाता है! तो आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से PVC आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/up-ration-card-new-list-2023
PVC Aadhar Card Online Kaise Order Kare
- सबसे पहले आप सभी को UIDAI की Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आने के बाद आपको यहाँ My Aadhaar के Option पर जाना होगा!
- इसमें आपको Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें!
- यहाँ आपको 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करना होगा!
- आप चाहे तो 16 अंक का वर्चुअल आईडी भी दे सकते है! इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा दर्ज करें!
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी जाएगा!
- इसके बाद यहाँ दर्ज करें और सबमिट कर दें! आगे आपको PVC Aadhaar Card का प्रीव्यू दिखेगा!
- इसके बाद आपको 50 रूपये का शुल्क देना होगा!
- यह पेमेंट आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते है!
- Payment होने के बाद आपके PVC Card को स्पीड पोस्ट से घर के एड्रेस पर भेज दिया जाएगा!