Table of Contents
Yuva Swabhiman Yojana
Yuva Swabhiman Yojana: दोस्तों युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बहुत पहले ही की गई थी! लेकिन इस योजना के तहत 1 फरवरी 2020 को संशोधन किया गया! पहले युवा स्वाभिमान योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जा रहा था! लेकिन इसमें संशोधन के बाद युवाओं को 365 दिन यानी पूरे वर्ष में कार्य दिवस उपलब्ध कराया जाएगा! इस योजना में पहले रु4000 प्रति माह वेतन दी जा रही थी! यानी लगभग रु13000 1 वर्ष में!
लेकिन 1 फरवरी 2020 में हुए संशोधन के अनुसार अब युवाओं को रु5000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा! जो 1 वर्ष में लगभग रु60000 होंगे! इस हिसाब से पहले जो युवा रु13000 प्रति वर्ष इस योजना के तहत कमा पा रहे थे! अब वह रु60000 प्रति वर्ष कमा पाएंगे!
Yuva Swabhiman Yojana MP 2022
दोस्तों राज्य सरकार के द्वारा इस बड़े बदलाव से राज्य के शहरी शिक्षित, अशिक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को लाभ दिया जाएगा! साथ ही उन्हें ज्यादा आजीविका के अवसर भी प्रदान हो पाएंगे! Yuva Swabhiman Yojana के तहत इन युवाओं को आजीविका के अवसर तब तक प्रदान किए जाते है! जब तक उन्हें एक अच्छी नौकरी न मिल जाए!
Yuva Swabhiman Yojana MP Highlights
योजना का नाम | युवा स्वाभिमान योजना मध्य प्रदेश |
शुरू किया | मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा |
विभाग | Urban Development and Housing Department |
योजना शुरू की गई | 12 फरवरी 2019 |
योजना में संशोधन किया गया | 1 फरवरी 2020 |
अंतिम तिथि | राज्य सरकार के द्वारा अब तक घोषणा नहीं की गई |
लाभार्थी | शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवा |
राज्य | केवल मध्य प्रदेश |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन माध्यम से |
Official Website | Click Here |
MP Yuva Swabhiman Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन कर्ता की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
- आवेदन कर्ता मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए!
How To Apply For MP Yuva Swabhiman Yojana 2022
- सबसे पहले MP Yuva Swabhiman Yojana के ऑफिसियल वेबसाइट yuvaswabhiman.gov.in पर जाएं!
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा!
- नवीन पंजीकरण करें के लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे! आपके सामने युवा स्वाभिमान योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगी!
- इस फॉर्म में आपको कुछ जानकारी जैसे कि नाम, पता, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या, जाति, श्रेणी, अगर आप दिव्यांग है! तो इसकी जानकारी दर्ज कर आगे बढ़े के बटन पर क्लिक करना होगा!
- अब आपको पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे!
- Yuva Swabhiman Yojana Application Form आपको चार चरणों में पूरा करना होगा! पहले आप आगे बढ़े के बटन पर क्लिक करेंगे!
- और फिर आप यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP की सहायता से आवेदन को सत्यापित कर दें!
- सभी सम्बंधित दस्तावेज को अपलोड करेंगे! अपलोड करने के बाद आप MP Yuva Swabhiman Scheme Application Form को Final Submit करेंगे!
नोट: जब आप Online आवेदन करते है! और अपने आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देते है! तब आपको एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिलता है! इसे आप सुरक्षित रख लें! क्योंकि इसी एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर की बदौलत आप भविष्य में अपने युवा स्वाभिमान स्टेटस की जाँच कर पाएंगे!
MP Yuva Swabhiman Yojana Application Status Check Process
- सबसे पहले आप युवा स्वाभिमान योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ!
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा! Home Page पर आपको आवेदन करें का लिंक देखने को मिलेगा!
- आवेदन करें के लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे! आपके सामने नवीन पंजीकरण आवेदन की स्थिति प्रोफाइल अपडेट करें का लिंक दिख जाएगा!
- अब आपको आवेदन की स्थिति जांचे के लिंक पर क्लिक करना है!
- जैसे ही आप आवेदन की स्थिति जांच करें के लिंक पर क्लिक करेंगे! आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- यहाँ पर आपको एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा!
- जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे! आपके सामने MP Yuva Swabhiman Yojana आवेदन की स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी!
Yuva Swabhiman Yojana Profile Update Process
- सबसे पहले MP युवा स्वाभिमान योजनां की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं!
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा! Home Page पर सबसे ऊपर एंड्राइड ऐप डाउनलोड के पास में प्रोफाइल अपडेट करें का लिंक देखने को मिलेगा!
- प्रोफाइल अपडेट करें के लिंक पर क्लिक करते है! आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- अब यहाँ सबसे पहले आपको Applicant Id दर्ज करनी है! और View Details के बटन पर क्लिक करना है!
- View Details के बटन पर क्लिक करते है! आपको जानकारी दिख जाएगी! और इसमें अब जो भी बदलाव करना चाहते है! Edit के बटन पर क्लिक कर वह बदलाव कर सकते है!
MP Yuva Swabhiman Portal Login Process
- सबसे पहले मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
- पोर्टल पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा! Home Page पर सबसे ऊपर Corner में आपको Login का एक बटन देखने को मिलेगा!
- Login के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! यहाँ आपको अपनी Username, Password और दिए गए Captcha Code को दर्ज कर Login कर लेना होगा!
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/new-education-policy
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना कार्य की उपलब्धता की जानकारी कैसे देंखे
अगर आप मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के तहत देखना चाहते है! कि आपके जिले नगर निकाय में आपके लिए कौन सा काम है! तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाना होगा!
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय वार कार्यो की उपलब्धता की जानकारी
- सबसे पहले युवा स्वाभिमान योजना मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ!
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा! Home Page पर मीनू बार में आपको पांचवा ऑप्शन कार्य की उपलब्धता देखने को मिलेगी!
- कार्य की उपलब्धता के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- यहाँ सबसे पहले आप जिला का चयन करेंगे! फिर नगरीय निकाय और फिर कार्य के प्रकार जैसे ही आप अपने इच्छा अनुसार दर्ज करेंगे! आपके सामने चाहा गया कार्य, कलयुग की उपलब्धता की संख्या, प्राप्त आवेदन की जानकारी दी जाएगी!
MP Yuva Swabhiman Mobile Application Download Process
- सबसे पहले मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ! वेबसाइट पर जाते ही इसका Home Page आ जाएगा!
- Home Page पर सबसे ऊपर एंड्राइड ऐप डाउनलोड करें का लिंक देखने को मिलेगा!
- एंड्राइड ऐप डाउनलोड करें के लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करोगे! आपके सामने गूगल प्ले स्टोर खुल जाएगी! जहाँ पर आपको युवा स्वाभिमान योजना मोबाइल एप्लीकेशन दिख जाएगा!
- इसे इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करें! और अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें!
- इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में प्रयोग कर सकते है!