Table of Contents
WHAT IS FAST TAG AND HOW DOES IT WORK
WHAT IS FAST TAG AND HOW DOES IT WORK, fastag,scan fastag,toll plaza,fastag scan,online fastag,live scan fastag,khan sir patna khan sir gs research centre khan sir sujay infotech,khan sir dhamaal,world previews,khan gs helper,comedy series masti,khan gs education,viral gs success,yt faimly,total gs,key2succsess,khan gs objective question,fastag guide,fastag details,fastag faq,how to get fastag,how to recharge fastag,fastag banks list,fastag form,fastag precautions,fastag axis:इसका सुभारम्भ National High Way Authority Of Indiya के द्वारा इण्डिया में टोल प्लाजाओं पर Collection System से होने वाली Problems का Sollution निकालने के लिए की गयी है! अब FASTag को पूरे देश में लागू किया जा रहा है! इस System की मदद से देश के लोगों को टोल प्लाजा में Tol Tax देने के समय होने वाली Problems से छुटकारा मिल सकेगा! FASTag काफी सुविधाजनक है! Tol plaza में रुकना नहीं पड़ेगा आप आसानी से टैक्स भर पाएंगे!
FASTag एक प्रकार की चिप होती है! इस चिप को आपको अपनी गाडी में लगानी होती है! चिप को गाडी के सामने वाले शीशे पर लगाना होता है! और इस चिप में radio frequency identification लगा होता है! जब आप अपनी गाडी में इस चिप को लगा लेते हैं! तो जैसे ही आपकी गाडी Tol Plaza के पास पहुंचती है! तो जो टोल प्लाजा में सेंसर लगा हुआ होता है! वह आपकी गाड़ी के wind screen में लगे FASTag के Connect में आते ही आपके FASTag Account से टोल प्लाज़ा पर लगने वाला Fee कट जाता है! इस प्रकार आपका बिना गाडी रुके ही Tol Tax का भुगतान हो जाता है!
Purpose of FASTag
FASTag System के माध्यम से Tol Plaza में Tol tax देने की वजह से और खुल्ले पैसे न होने की वजह से गाड़ियों की काफी लम्बी लाइन लग जाती है! जिस की वजह से लोगों को काफी समस्या होती थी! इस FASTag System के माध्यम से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा!
saving money with fastag
FASTag इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को कुछ छूट भी दी जाएगी! जो लोग 2016-17 से FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं! उन्हें Tol Tax के भुगतान पर 10% का Cashback मिलेगा! और जो 2017-18 के मध्य स्तेमाल करने वाले लोगों को 7.5% का Cash Back और सन 2018-19 के मध्य 5% का Cashback और सन 2019-20 के बीच 7.5% का Cashback मिलेगा ! और यह Cashback एक सप्ताह के भीतर आपके FASTag Account में Send कर दिया जायेगा! अब इस Scheme को सम्पूर्ण देश में लागू की जा रही है!
यह भी पढ़ें: Evigyapan Service Live Throgh CSC
SMS facility
FASTag System इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं! यदि आपकी गाड़ी में FASTag लगा होता है! तो आपको Tol Plaza पर रुक कर के टोल टैक्स देने की आवश्यकता नहीं होती है! आपकी गाडी जैसे ही टोल प्लाजा को पार करेगी! तो जो टोल प्लाजा में सेंसर लगा हुआ होता है! वह आपकी गाड़ी के wind screen में लगे FASTag के Connect में आते ही आपके FASTag Account से टोल प्लाज़ा पर लगने वाला Fee कट जाता है! और आपको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होती है!
Fastag recharge will be done in these banks
आपको अपना Fastag Account ओपन करवाने के लिए आपको किसी भी Point Of Sail के अंतर्गत आने वाले Tolplaza और Agency में जाकर अपना स्टीकर और FASTag Account खुलवा सकते हैं! और आप ICICI Bank, Punjab National Bank, Axis Bank, HDFC Bank, Paytm Bank,SBI आदि के Credit Card, Debit Card RTGS और Net Banking के माध्यम से अपने FASTag Account को Recharge कर सकते हैं! आप आने FASTag Account में कम से कम 100 रूपये और अधिकतम 100000 रूपये तक का Recharge करवा सकते हैं!
यह भी देखें:CSC TEC Certificate क्या है देखें संपूर्ण जानकारी
Documents for taking Fastag
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- गाडी मालिक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
FASTag को ऑनलाइन खरीदें
यदि आप ऑनलाइन FASTag खरीदना चाहते तो आपको Paytm के मुताबिक पुरानी गाडी के लिए Paytm App पर FASTag को Online Buy किया जा सकता है!