Voter Id Se Aadhar Kaise Link Kare अब ऐसे करें वोटर आईडी से आधार लिंक

//

Voter Id Se Aadhar Kaise Link Kare

Voter Id Se Aadhar Kaise Link Kare: अगर आप वोटर कार्ड धारक है! तो जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अब Voter Card को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरूरी हो गया है! वोटर कार्ड भी आधार कार्ड के तरीके से विशिष्ट पहचान कराता है! वोटर आईडी कार्ड को पहचान पत्र/ मतदान पत्र भी कहते है! निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाने वाला दस्तावेज है! जैसा कि आप सभी जानते है! कि आधार कार्ड भारतीय नागरिक के लिए आवश्यक दस्तावेज माना गया है!

Voter Id Se Aadhar Kaise Link Kare अब ऐसे करें वोटर आईडी से आधार लिंक

Useful Devices for CSC Center

वर्तमान समय में प्रत्येक नागरिक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है! क्योंकि सभी काम अब आधार कार्ड के माध्यम से होते है! निर्वाचन आयोग ने चुनाव में हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए अब वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने को बहुत जरूरी बताया है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपने वोटर आईडी कार्ड में आधार लिंक कर सकते है!

Aadhar Card Voter Id Card Link

निर्वाचन चुनाव द्वारा जारी किया जाने वाला Voter Card एक बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट है! वोटर कार्ड नागरिकों को वोट देने का अधिकार प्रदान करता है! जैसा कि आपको बता दें! कि सभी जरूरी कामों के लिए आपको Voter Card की आवश्यकता पड़ती है! यह आपके लिए एक Id का भी काम करता है! Election Commission of India द्वारा वोटर कार्ड को जारी किया जाता है!

How To Link Aadhar Card with Voter Id

Voter Id Card जिसे Elector’s Identity Card (EPIC) भी कहा जाता है! भारत के चुनाव आयोग द्वारा उन सभी व्यक्तियों को यह पहचान पत्र जारी किया जाता है! वह सभी व्यक्ति जो मतदान के योग्य है! देश के उन सभी लोगों की सूची चुनाव के समय बनाना बहुत ही मुश्किल का काम है! जो चुनाव में वोट देने के लिए योग्य है! Voter Id Card बनाने का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को वोटिंग के लिए Register करना है! जो भी लोग वोटिंग के लिए योग्य है! इन सभी लोगों को चुनाव के समय वोटिंग स्टेशन तक पहुँचाना है! Voter वोट देने के लिए जब चुनाव के समय जाता है!

Link Voter Id with Aadhaar Card

चुनाव आयोग द्वारा जारी की गयी अधिकारिक घोषणा के बाद Voter Card को Aadhaar Card से Link करने का Process शुरू किया जा चुका है! आप भी अगर अपना Voter Card अपने Aadhaar Card से Link करना चाहते है! तो हम आपको यहाँ पर Voter Id Aadhaar Card Link कैसे करना है! इसकी जानकारी देने जा रहे है! जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपना Voter Card आधार कार्ड से लिंक कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/infosys-springboard-courses-through-cscs

How To Link Voter Id Card to Aadhar Card

  • सबसे पहले आप सभी को अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा! और Voter Helpline टाइप करना है! जिसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करने लगेगा!

How To Link Voter Id Card to Aadhar Card

  • इसमें आपको Install का टैब बटन दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! और अब आपका App इंस्टाल हो जाएगा! इंस्टाल होने पर Open कर लेना है!
  • App ओपन होने पर एक Disclaimer दिखाई देगा! जिसमे आपको I Agree पर क्लिक कर देना है!
  • Agree होने के बाद नयी स्लाइड ओपन हो जाएगी! जिसमे आपको भाषा का चयन करना है! भाषा चयन में हम आपको English का चयन करके बताते है!
  • भाषा का चयन करने के बाद Get Start के बटन पर क्लिक कर देना है! जिसके बाद एक नयी स्लाइड खुलकर आ जाएगी!
  • इस स्लाइड में वोटर कार्ड से जुड़े सभी ऑप्शन खुल जाएंगे!

  • जिसमे आपको Electoral Authentication Form (Form 6B) के Option पर क्लिक करना है! और नीचे के तरफ स्क्रॉल करने पर Lets Starte का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक कर देना है!
  • New Page पर आपको चालू मोबाइल नंबर OTP के लिए दर्ज करना है! अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगी! जिसे आपको इसमें OTP Box में डालकर वेरीफाई करा लेना है!
  • Verify होने के बाद स्क्रीन पर 2 ऑप्शन दिखाई देंगे! जिसमे पहला Yes, I Have Voter Id Number तथा दूसरा No, I Have Voter Id Number का होगा!
  • अगर आपके पास वोटर आईडी नंबर नहीं है! तो आप दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर नंबर प्राप्त कर सकते है!
  • इसके बाद नीचे Voter Id Number डालकर अपने राज्य का चयन कर लेना है!
  • राज्य का चयन करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है! अब आपके Voter Card की Details शो करेगी! और अब Next के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • Next पर Click करने के बाद Form Number 6 (B) ओपन होकर आ जाएगा!
  • अब इस फॉर्म में आपको आधार डिटेल्स भर देना है! आधार डिटेल्स में आपको आधार नंबर भर देना है!
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपना पता आदि जानकारी भरकर सबमिट कर देना है!
  • Submit करने के लिए आपको Confirm बटन पर क्लिक करना होगा! Confirm हो जाने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा! जिसमे आपको Reference Id लिखी होगी! जिसे आपको भविष्य संदर्भ के लिए नोट करके रख लेना है!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड में आधार कार्ड लिंक कर सकते है!

Leave a Comment