Table of Contents
Voter Id Correction Online
Voter Id Correction Online: दोस्तों अगर आपने अपना व आपके परिवार में किसी ने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा रखा है! लेकिन उस Voter Id Card में उनका नाम अथवा पिता का नाम /जेंडर /जन्मतिथि/ उम्र पता या कोई डिटेल्स गलत हो गई है! और आप उसको सही करवाना चाहते है! तो अब आप घर बैठे अपने मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र यानी कि election voter id card में Online Correction कर सकते है!
CSC Voter Id Correction Through CSC
अगर आप एक CSC Vle है! या आम नागरिक है! और आप अपना या अपने परिवार में किसी का भी Voter Id बनाना चाहते है! या फिर CSC के साथ मिलकर Voter Id Services में काम कर लोगों को उनके मतदाता पहचान पत्र में संसोधन, नया आवेदन आदि सुविधाएँ मुहैया करवाना चाहते है! तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है! कि अब आप अपने CSC Digital Seva Portal से Election Services Voter Id Card Application & Correction 2022 में काम कर लोगों को ये सभी सेवाएं उपलब्ध करवा सकते है! और अपने लिए एक रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते है!
Voter Id Card me Name, Date Of Birth, Photo & Address Correction Kaise Kare
अब आप अपने घर बैठे नीचे बताएं गए तरीके के अनुसार नेशनल वोटर पोर्टल सर्विस पर जाकर अपना मतदाता वोटर आईडी कार्ड में संसोधन करने के लिए आवेदन कर सकते है! लेकिन उसका ध्यान रहे कि एक बार में आप केवल 3 चीजों का ही Correction कर सकते है! जिसका भी करेक्शन करना है! उसके लिए अलग से आपको एक User Profile बनाना पड़ेगा यानी कि पूरा प्रोसेस उसके लिए शुरुआत से करना पड़ेगा!
यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.org/voter-id-card-kaise-download-kare
Step by Step Election Voter Id Card Correction Process
आप Voter Card Portal eci.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आप नीचे बताएं गए प्रोसेस के अनुसार अपना वोटर आईडी कार्ड में Correction कर सकते है!
- सबसे पहले विजिट करें – https://voterportal.eci.gov.in/ और एक नया अकाउंट बनाएं!
- अब मोबाइल नंबर और लॉग इन पासवर्ड का उपयोग करके वोटर पोर्टल लॉगिन करें!
- अब प्रोफ़ाइल विवरण पूरा करें!
- डैशबोर्ड मेनू से मतदाता पहचान पत्र सुधार का चयन करें!
- New Voter Registration
- Correction In Voter Id
- Replacement Of Voter Id
- Deletion Of Voter Id
- अब लेट्स स्टार्ट टू स्टार्ट वोटर आईडी करेक्शन प्रोसेस पर क्लिक करें!
- चुनाव मतदाता कार्ड वर्तमान डेटा लाने के लिए मेरे पास मतदाता पहचान संख्या है पर क्लिक करें!
- वोटर आईडी नंबर दर्ज करें और फ़ेच विवरण और आगे बढ़ें पर क्लिक करें!
- अब ECI से प्राप्त डेटा की पुष्टि करें और सहेजें और जारी रखें पर क्लिक करें!
- वोटर आईडी से लिंक करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें!
- चुनें कि आप क्या अपडेट करना चाहते हैं?
- Name Correction in Voter Id
- Date Of Birth/Age Correction in Voter Id
- Gender Correction in Voter Id
- Photo Change/Photograph Update in Voter Id
- Address Correction in Voter Id
- Voter Id in New Format
- Type Of Relation
- अपने दस्तावेज़ों के अनुसार आवश्यक विवरण भरें!
- सहायक दस्तावेज़ सूची से एक सहायक दस्तावेज़ का चयन करें!
- सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें और सहेजें और जारी रखें पर क्लिक करें!
- घोषणा पत्र भरें!
- फॉर्म 8 में सुधारों की जांच करें पूर्वावलोकन की पुष्टि करें और अंतिम सबमिट पर क्लिक करें!
- आगे की स्थिति की जांच और भविष्य के संदर्भ के लिए अपना वोटर आईडी सुधार आवेदन संख्या नोट करें!