Voter Id Card Kaise Download Kare/ वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें

//

Voter Id Card Kaise Download Kare/ वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें

Voter Id Kaise Check Kare, Voter Id Card Software Download, Pahchan Patra Download, Voter List Download, Voter Id Date Of The Birth Change, Download Voter Id Card, Voter Id Card Kaise Download Kare, Voter Id Download, मतदान कार्ड, भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र, निर्वाचन कार्ड: दोस्तों वोटर आईडी कार्ड (Voter Id) हमारे और आपके भारतीयता प्रमाणित करने का बेहतर पहचान पत्र है! वोटर आईडी कार्ड को इलेक्शन सर्विस कमीशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया जाता है! वोटर आईडी कार्ड का प्रयोग आप चुनाव में वोट डालने के लिए! या अपनी खुद की ”पहचान, Identity” साबित करने के लिए कर सकते है!

भारत में किसी भी तरह का चुनाव (Lok Sabha, Rajya Sabha, Vidhan Sabha) में! वोट डालने के लिए आपके पास पहचान पत्र होना अनिवार्य है! पहचान पत्र बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए!

Voter Id Card Kaise Download Kare/ वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें

How To Download Voter Id Card 

सबसे पहले आपके पास पुराने Voter Id Card या पहचान पत्र की फोटो कॉपी उपलब्ध है! तो आप बहुत ही आसानी से Download New Voter Card Online, नए वोटर का आईडी कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे! इसके अलावा अगर आपके पास Voter Id Card Number Find वोटर आईडी कार्ड नंबर भी है! तो भी आप लोग अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से वोटर कार्ड का प्रिंट निकाल सकते है! प्रिंट निकालने के बाद आप अपने नजदीकी ब्लॉक या CSC (Common Service Center) जाकर वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते है!

Benefits Of Voter Id Card 

  •  इलेक्शन सर्विस कमीशन के अंतर्गत जारी मतदाता पहचान पत्र के माध्यम से केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी सभी सरकारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए
  • Voter Id Card एक ऐसा प्रूफ है! जिसके अंतर्गत आपकी पहचान और पते का प्रमाण है साबित किया जा सकता है!
  • वोटर आईडी कार्ड का प्रयोग चुनाव में वोट डालने के लिए किया जाता है!
  • वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से भारत के नागरिक होने का प्रमाण साबित कर सकते है!

Online Voter Id Kaise Download/ मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड तथा प्रिंट करने की प्रक्रिया

अगर आपने e-pehchan card online, मतदाता पहचान पत्र में अपना आवेदन किया है! या आपके पास पहले से मौजूद Voter Id Card खो गया है! तो आप आसानी से कैसे वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते है! सम्बंधित जानकारी चरणबद्ध तरीके से दी गई है!

  • आवेदन कर्ता सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सूची की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ!
  • National Voter Service Portal Official Web Page Link: www.nvsp.in

इस वेबसाइट का प्रयोग करके 

  • आधारभूत ब्यौरों को प्रविष्ट करके आप राष्ट्रीय निर्वाचक नामवली में अपना नाम ढूंढ सकते है! मानचित्र पर मतदान केंद्र की अवस्थिति जान सकते है!
  • e-pehchan card online, वोटिंग कार्ड मतदाता जानकारी पर्ची प्रिंट कर सकते है!
  • निर्वाचन नामावली में पंजीयन, संशोधन, विलोपन और पते के परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते है!
  • बूथ लेवल अधिकारी (बी एल ओ) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) को जान सकते है!
  • जिला निर्वाचन पदधारियों तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के पदधारियों को जान सकते है!

2020-10-29_03-35-07

  • अधिकारिक होम पेज खुलने के बाद आपको Search In Electoral Roll/ मतदाता सूची में खोजें पर क्लिक करें!

2020-10-29_03-37-26

  • आपको अपना नाम, उम्र, जन्मतिथि, अपना राज्य जिला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, पिता या पति का नाम, लिंग का चयन करना होगा!
  • नक्शे पर अपने क्षेत्र का नाम वह आपको नीचे 6 अंक का कैप्चा कोड दिया होगा!
  • फॉर्म में सही सही से जानकारी देने के उपरांत जानकारी दर्ज करें!
  • पूरी प्रक्रिया करने के बाद उम्मीदवार अगले पेज में प्रवेश करेंगे!
  • आपको यहाँ पर आप खोजे पर क्लिक करके

2020-10-29_03-42-28

  • अपने लिस्ट देखते है लिस्ट में नाम होने के उपरांत आपके सामने वोटर आईडी कार्ड दिखाई देगा!
  • उम्मीदवार अपना e-pehchan card download, वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है! और प्रिंट निकाल सकते है!

EPIC NO से मतदाता पहचान पत्र खोजें और डाउनलोड करें

  • सबसे पहले वोटिंग कार्ड मतदाता सूची की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाएँ!
  • उसके बाद Search By Electoral roll, एलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक करें!
  • आपके स्क्रीन पर एक लिंक आएगा! आपको पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोज/ Search By electoral roll पर क्लिक करना होगा!

2020-10-29_03-50-56

  • अब आपके सामने नया स्क्रीन दिखाई देगा! जहां आपको अपना Search By EPIC NOमतदाता पहचान पत्र संख्या, तथा राज्य, और कैप्चा कोड भरकर सर्च वाले बटन पर क्लिक करना होगा!
  • यह प्रक्रिया जैसे ही पूरी हो जाएगी! आपके सामने आपका वोटिंग कार्ड, वोटर आईडी कार्ड दिखाई देगा! आप चाहे तो प्रिंट तथा डाउनलोड करके रख सकते है!

Information Entered In Voter Id Card

  • मतदाता का नाम 
  • लिंग 
  • मतदाता के हस्ताक्षर 
  • लिंग 
  • मतदाता का फोटो 
  • राज्य पिता/ पति का नाम 
  • आवास का पता 
  • जन्म तिथि 
  • सरकार के द्वारा चिन्हित किया गया एक होलोग्राम 

यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/download-aadhaar-card-using-face-authentication

Documents Required To Make a Voter Id Card

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • अपने पता प्रमाण के रूप में आप ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, पानी का बिल, बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी 

How To Apply For Voter Id Card Online 

दोस्तों भारतीय संविधान के अनुसार यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई हैं! तो आप अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं! वोटर आईडी कार्ड बनवाने के दो चरण होते हैं!  एक ऑफलाइन और दूसरी ऑनलाइन, ऑफलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आप अपने नजदीकी BLO से संपर्क कर सकते हैं! या फिर आप ऑनलाइन के माध्यम से अपना वोटर आईडी कार्ड आवेदन कर सकते हैं!

  • सबसे पहले मतदाता सूची की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ!
  • होम पेज पर आपको लॉग इन रजिस्टर पर क्लिक करना होगा! और अपना एक अकाउंट बनाना होगा!
  • इलेक्शन सर्विस कमीशन के अधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद लॉग इन करना होगा!
  • स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा!
  • आपको Fresher Enrollment Voter Card पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने सारी जानकारी मांगी जाएगी!
  • वोटिंग कार्ड आप जानकारी को सही-सही भरकर सबमिट कर देंगे! जो कि फॉर्म-8 आपको भरना होगा!

How To Download Voter Id From Mobile 

दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है! तो आप अपने मोबाइल की मदद से भी वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है! इसके लिए आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन जोकि एंड्राइड होना चाहिए! सबसे पहले उम्मीदवार प्ले स्टोर में जाकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड ऐप इंस्टॉल कर लें! उम्मीदवार मतदाता पहचान पत्र की अधिकारी की साइट पर जाकर क्लिक करें! आपको यह प्रक्रिया करने में अगर कोई समस्या होती है! तो इस पोस्ट में ऊपर दिए गए जानकारी को देंखे!

Leave a Comment