Voter Id Card Download 2023
Voter Id Card Download 2023: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि हमारे देश के सभी नागरिकों के लिए Voter Id Card एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन चुका है! इससे आपको अपने पसंद की सरकार चुनने के साथ अपनी पहचान का दस्तावेज भी मिल जाता है! अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना है! लेकिन आपने अभी तक आपका वोटर कार्ड आपको नहीं मिला है! या कहीं खो गया है! तो आपको बता दें! कि भारतीय चुनाव आयोग ने देश के नागरिकों को अपना Voter Id/पहचान पत्र/मतदाता आईडी कार्ड की Digital Copy Download करने की सुविधा प्रदान की है!
Useful Devices for CSC Center
अब कोई भी नागरिक अपना Voter Id Card भारत चुनाव आयोग की Official Website www.nvsp.in पर जाकर Online के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है!
Voter Id Card Online Download 2023
Voter Id Card किसी भी नागरिक की पहचान का प्रमाण पत्र होता है! वोटर आईडी कार्ड को महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है! जिन भी नागरिकों का वोटर आईडी कार्ड खो गया है! या फट गया है! या किसी कारण वश उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं मिल रहा है! और उनको Voter Id Card की जरूरत है! तो अब आप सभी को परेशान होने की जरूरत नहीं है! क्योंकि भारत चयन आयोग द्वारा अब Voter Id Online Download करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है! Voter Id कार्ड को सिर्फ 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति ही बनवा सकते है! कोई भी नागरिक घर बैठे अपने पहचान पत्र की Digital Soft Copy Download कर सकते है! या नजदीकी CSC Center जाकर वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करा सकते है!
Voter Id Card बनाने का उद्देश्य
देश के नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है! वोटर आईडी कार्ड के द्वारा आपको समय-समय पर विभिन्न चुनावों में वोटिंग का अधिकार मिलेगा! साथ ही आप विभिन्न कार्यों में अपनी पहचान देने के लिए Voter Id Card को संलग्न कर सकते है! देश के संविधान के अनुसार किसी भी नागरिक को अपना वोट देने के लिए मतदाता पहचान प्रस्तुत करना होगा! इसके दद्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग को चुनाव करवाने में बहुत सहायता मिलती है!
How to download old Voter Id Card
जैसा की आप सभी जानते है! कि नए सभी वोटर कार्ड में Mobile Number Link होता है! इसलिए उसे Download करना बहुत आसान है! लेकिन पुराने वोटर कार्ड में किसी प्रकार का मोबाइल लिंक नहीं होता है! इसलिए इसे डाउनलोड करने में परेशानी होती है! पुराने वोटर कार्ड को Download करने के लिए आपको अपने वोटर कार्ड को Mobile Number से Link करना होगा! अब आप घर बैठे Online के माध्यम से खुद से अपने वोटर कार्ड में अपना मोबाइल नंबर Link कर सकते है! अपने Voter Card में Mobile Number Link करने के बाद आप अपना Voter Card को आसानी से Download कर सकते है!
Voter Card me Mobile Number Link Kaise Kare
- आपको इसके लिए सबसे पहले Play Store से Voter helpline App Download करना होगा!
- इस App को Download करने के बाद आपको इसे Open करना होगा!
- जहाँ आपको इसका Home Page मिलेगा!
- इसमें आपको एक Mobile Number माँगा जायेगा!
- इसके बाद आपको अपना Voter Id Card Number डालना होगा!
- फिर आपके सामने आप के Voter Card की सभी जानकारी खुलकर आएगी!
- आपको अपने Voter Card की जानकारी का सही प्रकार से जाँच करना होगा!
- इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा!
- जहाँ आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे!
- यहाँ आपको मोबाइल नंबर अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Page ओपन होगा!
- जहाँ आपको अपना Mobile Number डालना होगा!
- जिसका इस्तेमाल आपने पहले किया था!
- इसके बाद आपको Done पर क्लिक कर देना है!
- इसके बाद आपको इसका एक Print Out निकाल कर अपने पास रखना होगा!
Benefits Of Voter Id Card
- अगर कोई नागरिक अपना शहर या राज्य निवास में कोई परिवर्तन करता है! तो उसे कई बार अपने मतदाता कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी!
- अब केवल Online के माध्यम से पता बदलकर वह अपने मतदाता कार्ड का उपयोग कर सकते है!
- राज्य का कोई भी नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर अपना Voter Card Online Download कर सकते है!
- यह किसी भारतीय नागरिक के प्रमाण-पत्र के रूप में कार्य करेगा!
- चयन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर ई-एपिक की सुविधा नागरिकों को प्रदान की गई है!
- नागरिकों को इस सुविधा के उपलब्ध होने से बहुत हद तक सहायता मिली है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/national-scholarship-new-update
Voter Id Card Online Download Kaise Kare 2023
- Voter Id Download करने के लिए सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Login का Option दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- Click करते ही आपके सामने एक Form खुलकर आ जाएगा! आपको फॉर्म में नीचे दिए गए Register as a new user के Option पर Click कर देना है!
- इसके बाद Next Page पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- Form में आपको सबसे पहले अपना Mobile Number दर्ज करना होगा!
- उसके बाद कैप्चा कोड भरकर Send OTP के बटन पर Click कर देना है!
-
अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा! OTP दर्ज करें!
- उसके बाद अगर आपके पास EPIC Number है! तो I have EPIC Number को Select करें! और अगर नहीं है! तो I don’t have EPIC Number को Select करें!
- इसके बाद EPIC Number, Email Password, Confirm Password दर्ज करें!
- उसके बाद आपको Register के पर Click कर देना है!
- अब आपको वापस Website के Home Page पर आ जाना है! और e-Epic Download के Option पर क्लिक करना है!
- उसके बाद आपके सामने Login Form खुलकर आ जाएगा!
- आपको Form में Login Details भरनी होगी! जैसे कि-Username व Password दर्ज करें और उसके बाद Login के बटन पर Click कर दें!
- इसके बाद आपके सामने एक Form खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- यहाँ आपको EPIC No. और Form reference no. दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करना है! माना आपने epic No. का चयन किया है!
- उसके बाद आपको EPIC No. दर्ज करके अपने राज्य का चयन करना है!
- इसके बाद आपको Search के बटन पर Click करना होगा!
- इसके बाद अगले पेज पर आपका Voter Id खुलकर आ जाएगा!
- फिर इसके बाद आप सभी विवरण चेक कर सकते है!
- और अपना Voter Id Card Download कर सकते है!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपना Voter Id Card Download कर सकते है!