Table of Contents
Voter Id Card Download कैसे करें
Voter Id Card Download कैसे करें: दोस्तों अगर आपका Voter Id कहीं खो गया है! और आप बहुत परेशान हो रहे है! कि आप अपने Voter Id Card को कहाँ से डाउनलोड करेंगे! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि आप बड़ी आसानी से अपना Duplicate Voter Id Card Download और प्रिंट कैसे करें! और NVSP Status Check कर पाएंगे! लेकिन ध्यान दें! यहाँ पर आप जब भी दूसरी बार Voter Id को डाउनलोड या प्रिंट करते है! तो वह आपका द्वीतीय कॉपी होती है! जिसे हम Duplicate Voter Id कहते है!
What Is a Voter Card / Voter Card
दोस्तों Voter Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है! जो कि यह बताता है! कि हम भारत के नागरिक है! यह इसका प्रमाण है! अगर आपका Voter Card खो जाता है! तो आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं लें सकते है! क्योंकि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए यह एक सरकारी प्रमाण पत्र है! जोकि आपको सभी जगह काम में आता है! अगर आपका पहचान पत्र खो गया है! तो आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है! इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा! इसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे है!
How To Duplicate Voter Id Card Download
दोस्तों जैसा कि हम आपको बता दें! कि अब आप बड़ी ही आसानी से अपने खोए हुए Voter Id को ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे! क्योंकि भारतीय निर्वाचन आयोग ने इसके लिए ऑफिसियल एप्लीकेशन जारी कर दिया है! जहाँ से आपकी सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा! अगर आपको Voter Id में किसी प्रकार की समस्या है! या Voter Card Correction संबंधी समस्या है! तो वह सारे समाधान इस Application के माध्यम से सही हो जाते है! हम इस एप्लीकेशन की मदद से Voter Id Download प्रिंट करेक्शन मोबाइल नंबर लिंक सारे काम आपको बतायेंगे!
Duplicate Voter Id Card Download
- अपना Duplicate Voter Id Download करने के लिए सबसे पहले इस Application को open करें!
- सफलतापूर्वक एप्लीकेशन open होने के बाद आपको यहाँ पर Personal Vault का ऑप्शन देखने को मिलेगा!
- आपको उसके ऊपर क्लिक करना है! जैसा नीचे दिखाया गया है!
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे! तो आपके सामने Login करने के लिए पेज खुल जाएगा!
ध्यान दें: अगर आपके Voter Id के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक है! तो आप उस मोबाइल नंबर को डालकर Login कर लें! अन्यथा आप कोई नया नंबर डालकर Login के बटन पर क्लिक करें!
- जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालकर Login के बटन पर क्लिक करेंगे! तो आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा!
- जिसमे आपसे बोला जाएगा! कि अगर आप इस मोबाइल नंबर को अपने पहचान पत्र के साथ लिंक करना चाहते है! तो OK के बटन पर क्लिक करें!
- और अगर लिंक नहीं करना चाहते है! तो Skip के बटन पर क्लिक करें!
- तो यहाँ पर Ok के बटन पर क्लिक करके अपने इस मोबाइल नंबर को अपने Voter Id के साथ लिंक अवश्य कर लें!
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा! जिसमे ऊपर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा! और नीचे आपको OTP के साथ सत्यापन कराना होगा!
- और उसके नीचे आपको अपना ईमेल आईडी डालना होगा! जिसे आप पहचान पत्र के साथ लिंक करना चाहते है!
- और उसके नीचे आपको अपना Voter Id Number यानी EPIC Number डालना होगा!
- फिर आपको एक पासवर्ड बनाना है! और दूसरे बार उसी पासवर्ड को Confirm Password में डालना है!
-
और Submit के बटन पर क्लिक करना है!
- जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे! तो आपको OTP से वेरीफाई कराने के बाद आपका मोबाइल नंबर आपके Voter Id के साथ लिंक कर दिया जाएगा!
- जैसे ही आपका मोबाइल नंबर आपके पहचान पत्र के साथ लिंक हो जाता है! और जब आप उसे Login करते है! तो आपके सामने आपके डिजिटल वोटर स्लिप दिखाई देती है!
- जोकि आपके फोटो के साथ आती है! अगर आपके पहचान पत्र के साथ आपकी कलर फोटो लगी होगी! तो आपको अपनी कलर फोटो दिखाई देगी! अन्यथा आपको अपनी ब्लैक एंड वाइट फोटो दिखाई देगी! यहाँ से आप अपने इस डिजिटल वोटर स्लिप को डाउनलोड करके रख सकते है!
NVSP Registration New Voter Id Card Online
- New Duplicate Voter Id को बनवाने के लिए आपको NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! या फिर आप अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से भी नए डुप्लीकेट Voter Id बनाने के लिए आवेदन कर सकते है!
- हम यहाँ पर सबसे पहले एप्लीकेशन की मदद से आवेदन करते है!
- तो इसके लिए आप एप्लीकेशन को open कर लें! एप्लीकेशन का लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है! App-https://Play.Google.Com/Store/Apps/Details? Id=Com.Eci.Citizen&HI=EN-IN?
- जैसे ही आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Open करेंगे! तो आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज खुल जाएगा! आपको यहाँ पर Forms के बटन पर क्लिक कर देना है!
- जैसे ही Form के बटन पर क्लिक करते है! आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा!
- यहाँ पर आपको Apply Online न्यू के बटन पर क्लिक करना होगा! जैसे ही आप Apply Online New के बटन पर क्लिक करते है! तो आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा!
- इसके बाद जैसे ही आप New Voter Registration के ऊपर क्लिक करते है! आपके सामने Forms 6 खुल जाएगा! जिसमे आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी! जैसे अपना नाम मोबाइल नंबर अपना पता सारी जानकारी भरने के बाद आपको यहाँ पर इस आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना होगा!
- आवेदन Submit करने के बाद आपको यहाँ पर एप्लीकेशन नंबर दे दिया जाएगा!
- इस एप्लीकेशन नंबर को आप नोट करके रख लें! क्योंकि भविष्य में आवेदन की स्थिति पता करने के लिए यह नंबर आपके काम आएगा!
How To Apply For Duplicate Voter Id Card / Duplicate Voter Id Card Download कैसे करें
- सबसे पहले आप अपने राज्य की निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाएँ!
- सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद यहाँ पर आपको Duplicate Voter Id अप्लाई करने के लिए Application Form मिल जाएगा! आप यहाँ से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें! और इसमें दी गई समस्त जानकारी को भरें!
- आवेदन में समस्त जानकारी भरने के बाद इसके साथ एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ अटैच करें! जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड पुलिस एफ आई आर या सरपंच द्वारा या किसी अधिकारी द्वारा एफिडेविट!
- सभी दस्तावेज इसके साथ अटैच करने के बाद आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी निर्वाचन आयोग कार्यालय में जमा करें!
- जमा करने के बाद आपके मोबाइल पर SMS में जानकारी भेज दी जाएगी!
- इसके बाद आपके एड्रेस पर BLO द्वारा आपका नया Voter Id आपके पते तक पहुंचा दिया जाएगा!
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/csc-voter-id-card-service
How To NVSP Status Check
- अगर आपने भी Voter Id बनवाने के लिए आवेदन किया है! या फिर आपने Voter Id में कोई भी करेक्शन किया है!
- तो आप इसके लिए NVSP Status Check कर सकते है!
- सबसे पहले आपको NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- वेबसाइट पर जाने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें!
- इसके बाद जैसे ही यह पेज आपके सामने खुल जाता है!
- तो यहाँ पर आपको आवेदन करते समय जो रेफरेंस नंबर दिया गया था! जहाँ पर उस रेफरेंस नंबर को डालना है!
- रेफरेंस नंबर डालने के बाद आपको ट्रैक स्टेटस पर क्लिक करना है!
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है! तो आपके सामने आपका पूरा विवरण आ जाएगा! और यहाँ पर बता दिया जाएगा!
- कि आपके Voter Id की स्थिति क्या है! इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से NVSP Status Check कर सकते है!