Table of Contents
Voter Card Online Apply 2022
Voter Card Online Apply 2022: दोस्तों अगर आप अपना या अपने परिवार में किसी का वोटर कार्ड बनवाना चाहते है! तो हम आपको आज के इस पोस्ट में बताएंगे! कि आप 2022 में कैसे अपने Voter Card के लिए आवेदन कर सकते है! और वोटर कार्ड के लिए आवेदन के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी!
New Voter Card Online Apply
देश में ऐसे नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है! वह सभी जल्द से जल्द अपने वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है! 2022 में New Voter Card Online Apply होना शुरू हो चुका है! अगर आपको 2022 में Voter Card के लिए आवेदन करना चाहते है! तो नीचे दी गयी जानकारी विस्तार से जरूर पढ़ें!
Voter Card
Voter Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है! जो कि यह बताता है! कि हम भारत के नागरिक है! यह इसका प्रमाण है! अगर आपका Voter Card खो जाता है! तो आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं लें सकते है! क्योंकि सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए यह एक सरकारी प्रमाण पत्र है! जोकि आपको सभी जगह काम में आता है! वोटर कार्ड इस बात को प्रमाणित करता है! कि आप भारत के निवासी है! जिससे की आपको भारत सरकार द्वारा चलाये गए बहुत सारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है! Voter Card आपको मताधिकार प्रदान करता है! जिससे की आप वोट दें सकें!
Documents for Voter Card Online Apply 2022
- Photo
- Passbook / Ration Card
- mobile number
- E mail ID
- Voter ID card of any family member
- Birth certificate
- age certificate
- Address proof (इसके लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या आधार कार्ड का उपयोग कर सकते है!)
Voter Card Online Apply 2022
- Voter Id Card के लिए आवेदन करने के पहले आपको इसके लिए Online के माध्यम से अपना Registration करना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन होगा!
- जहाँ आपको Login/Register पर क्लिक करना होगा!
- उस पर Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा!
- अगर आप पहले ही इस Website पर Register है! तो आप Username और Password डालकर Login कर सकते है!
- लेकिन अगर आप पहली बार इस Website पर आये है! तो आप Register as new user पर क्लिक करें!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
- उसमे आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी!
- उसे भरने के बाद आपको Register पर क्लिक करना होगा!
- उसके बाद आपको Login के Page पर जाना होगा!
- उसमे आपको अपना Username Password डालकर Login करना होगा!
- उसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते है!