Vidhwa Pension Yojana 2020-21 Widow Pension All State

//

Vidhwa Pension Yojana 2020-21 Widow Pension All State SSPY विधवा पेंशन योजना 

Vidhwa Pension Yojana 2020-21 Widow Pension All State इस योजना के माध्यम से महिलाओं को विधवा पेंशन योजना इसकी शुरुवात राज्य सरकार के द्वारा की गई है! इस योजना के तहत राज्य सरकार के तहत राज्य सरकार अपने अपने स्तर राज्य सरकार की बेसहारा विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में उपलब्ध कराती है! इस पेंशन योजना का लाभ लेकर यह महिलाये अपना जीवन यापन कर पाते है!और साथ में वह अपने परिवार में अछे तरीके से रह पाते है! अगर आपके पास पड़ोस में कोई विधवा महिला है! तो आप उसे विधवा पेंशन के बारे में जानकारी दे सकते है! और आज हम विधवा पेंशन योजना 2020-21 के लिए आवेदन पात्रता आवश्यक दस्तावेज की जानकारी बताने जा रहे है |

नोट : PM Kisan samman निधि योजना ऑनलाइन 

विधवा पेंशन योजना SSPY 2020

वैसे तो दोस्तों विधवा पेंशन स्कीम का संचालन राज्य सरकार के द्वारा है! लेकिन यह ऐसी योजना है जो की लगभग भारत के हर राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती है! अगर आप भारत के किसी भी राज्य से है! तो आप विधवा पेंशन के तहत पात्रता मापदंडो को पूरा करते है! तो आप तो आप विधवा पेंशन स्कीम SSPY का लाभ प्राप्त कर सकते है |

VIDHWA PENSION YOJANA इस योजना के तहत सरकार के द्वारा प्रदेश की विधवा महिलाओं को अलग- अलग रूप से पेंशन की धनराशि आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाती है! यह जो पेंशन होती है! राज्य की केवल उन महिलाओं को दिया जाता है! जिनकी पति की मत्यु हो जाने के बाद उसके घर में कोई कमाने वाला नही है! विधवा पेंशन के तहत सरकार के द्वारा पेंशन की धनराशि महिला के सीधे बैंक Account में ट्रांसफर DBT के माध्यम से की जाती है! योजना के तहत घूसखोरो का कोई भी काम नहीं है! पैसे सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाते है | 

VIDHWA PENSION ONLINE

WINDOW PENSION SCHEME HIGHLIGHT

योजना का नाम  विधवा पेंशन योजना 
उद्देश राज्य की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्य की हर एक विधवा महिला
लाभ  आर्थिक सहायता 
राज्य लगभग भारत के हर एक राज्य में लागु
योजना शुरू की गई  केंद्र सरकार के द्वारा तथा संचालन राज्य सरकार के द्वारा 

 

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना /SSPY.UP PENSION 

इस योजना के माध्यम से और इसकी शुरुवात राज्य की सभी विधवा महिलाओ को आर्थिक सहायता उपलब्ध करने के उद्देश से किया गया UP पेंशन स्कीम के अंतर्गत राज्य के सभी विधवा महिलाओं को राज्य सरकार के द्वारा प्रतिमाह 3000 हजार रूपये की धनराशि उनके सीधे खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी DBT के माद्यम से स्थान्तरित की जाती है! UP Pension SSPY Scheme का लाभ उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से गरीब एव उन विधवा महिलाओ को दिया जाता है! जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच है |

इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे ऑनलाइन कर सकते है 

विधवा पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज ,WIDOW PENSION SCHEME REQUIRED DOCUMENTS

  1. आधार कार्ड (आवेदन करने वाली महिला का )
  2. पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. आयु प्रमाण पत्र
  6. बैंक पासबुक
  7. मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो
  8. आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना

विधवा पेंशन योजना स्टेटस चेक 2020

अगर आप विधवा पेंशन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करते है और आपके पास रसीद है तो आप विधवा पेंशन योजना के तहत स्टेटस को चेक कर सकते है |

  • सबसे पहले आपने राज्य सरकार की विधवा पेंशन के लिए बनाई गई आधाकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको vidhwa pension status check का एक लिंक दिखने को मिलेंगा |
  • vidhwa pension status check के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेंगा जिससे आपको आपने रसीद की जानकारी या एप्लीकेशन रिफरेन्स नम्बर दर्ज करना होगा |
  • एप्लीकेशन रिफेरेंश नम्बर दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा जैसे है आप सर्च करेंगे आपके सामने विधवा पेंशन स्टेटस की जानकारी खुलकर आ जाएँगी |

नोट आज के इस आर्टिकल में हमने सभी राज्यों में चलाई जाने वाली विधवा पेंशन के बारे में सारी जानकारी दी है और दोस्तों इस पूरी पोस्ट को पढ़कर पूरी जानकारी विधवा पेंशन के बारे में मिल जाएँगी |

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment