Vahan Pradushan Janch Kendra Kaise Khole प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए 3 लाख तक अनुदान

//

Vahan Pradushan Janch Kendra Kaise Khole

Vahan Pradushan Janch Kendra Kaise Khole: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है! कि आप वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र कैसे खोल कर हर महीने 40 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है! वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए परिवहन विभाग ने आम लोगों से आवेदन की मांग की है! अगर अब आप वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए लिए आवेदन कर रहे है! तो आपको वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने को मिलेगी प्रोत्साहन राशि!

Vahan Pradushan Janch Kendra Kaise Khole प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए 3 लाख तक अनुदान

PUC Center Kaise Khole

प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आवेदकों को अब 3 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी! इसके लिए परिवहन विभाग ने आम लोगों से आवेदन आमंत्रित किया है! इस योजना का लाभ वैसे प्रखंडो में मिलेगी! जहाँ पेट्रोल पंप एवं वाहन सर्विस सेण्टर के अतिरिक्त एक भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है! परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा है कि नये प्रदूषण जांच केंद्र खुलने से लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा! एवं लोगों को वाहन प्रदूषण जांच कराने में सहूलित भी होगी!

Pradushan Janch Kendra

आपको बता दें! कि प्रदूषण जांच केंद्र के माध्यम से सभी वाहन मालिक व चालक अपने वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा सकते है! इस प्रदूषण सर्टिफिकेट से यह पता चलता है! की कौन-सा वाहन कितना वातावरण को प्रदूषित कर रहा है! वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट केवल प्रदूषण जाँच केंद्र के माध्यम से ही बन सकता है! अगर आपके पास यह प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होगा! तो आपको सरकार की तरफ से जुर्माना एवं कुछ कानूनी दंड झेलना पड़ सकता है!

Pradushan Janch Kendra

Pradushan Janch Kendra Kaise Kholen

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रखंडों में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए वाहन प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना लागू की गयी है! इसके तहत प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों (स्मोक मीटर, गैस एनालाइजर, डेस्कटॉप इंटरनेट के साथ प्रिंटर एवं यूपीएस) के क्रय मूल्य का 50 प्रतिशत राशि या अधिकतम 3 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि अनुदान स्वरूप दिया जाएगा!

Vahan Pradushan Janch Kendra के लिए कब तक होंगे आवेदन

35 जिलों में 134 प्रखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है! जो भी इच्छुक लाभार्थी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना चाहते है! वह सभी आवेदक इच्छुक 15 जनवरी तक जिला परिवहन कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pollution-certificate

Eligibility Criteria for Vahan Pradushan Janch Kendra

  • आवेदक उसी प्रखंड के स्थायी निवासी हो! जिस प्रखंड में प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना की जानी है!
  • आवेदक स्वयं या उसका स्टॉफ मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल या ऑटोमोबाइल अभियंत्रण में डिप्लोमा हो!
  • अन्यथा इंटरमीडिएट, बारहवीं कक्षा (विज्ञान के साथ) उत्तीर्ण हो! या मोटरवाहन से सम्बंधित किसी ट्रेड में ITI उत्तीर्ण हो!

Bihar Pollution Check Center Subsidy 2022

दोस्तों बिहार सरकार की तरफ से एक योजना चलाई गयी है! इस नई योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के तरफ से प्रखंडों में जांच केंद्र के लिए परिवहन विभाग के तरफ से आवेदन माँगा गया है! जो भी व्यक्ति इस योजना के तहत Pradushan Janch Kendra खोलना चाहते है! वह जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है! इसके लिए परिवहन विभाग के तरफ से अंतिम तिथि की घोषणा कर दी गयी है! 17 जनवरी 2022 को आवेदकों का चयन होगा! 24 जनवरी को DTO द्वारा चयनित लाभार्थी का प्रखंडवार सूची का प्रकाशन किया जाएगा! आवेदक की जाँच के बाद 25 जनवरी को सूची प्रकाशित होगी! उसके बाद चयनित लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा!

Leave a Comment