Uttar Pradesh Wheat Purchase Online Farmer Registration 2021

//

Uttar Pradesh Wheat Purchase Online Farmer Registration 2021

Uttar Pradesh Wheat Purchase Online Farmer Registration 2021: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक खुशखबरी है! अब UP के किसान गेहूं की फसल को ऑनलाइन बेच सकते हैं! जिसके लिए हमारी राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल को लांच कर दिया है! पोर्टल का नाम है, खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ई-क्रय प्रणाली / ई- उपार्जन पोर्टल!  इस पोर्टल के जरिये आपको आपका पंजीकरण करना होगा! इसके बाद आप अपनी गेहूं की फसल को सरकारी एजेंसियों को बेच सकते है!

gehu khreed

Uttar Pradesh e-purchasing system 2021

राज्य के जो भी किसान अपनी गेहूं की फसल को ऑनलाइन बेचना चाहते है! तो इसके लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ई-क्रय प्रणाली / ई- उपार्जन आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!  उत्तर प्रदेश में State Government अप्रैल से अपने किसानों से Minimum Support Price पर Wheat Purchase का कार्य शुरू कर रही है! Up में गेहूं की खरीद 15 May तक की जाएगी!

Key Highlights

Scheme Name Uttar Pradesh Wheat Purchase Online Farmer Registration 2021
Department Agriculture Department
Beneficiary Farmer Of State
Application Process Online
Started By Uttar Pradesh
Official Website https://eproc.up.gov.in/Uparjan/Home_Reg.aspx

उत्तर प्रदेश Wheat Purchase ऑनलाइन किसान रजिस्ट्रेशन के उद्देश्य

सम्पूर्ण देश में कोरोना महामारी के चलते बहुत सारे लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! Lock Down की वजह से हमारे किसानों को फसलों को बेचने में काफी समस्याएं आ रही हैं! उनकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए! उत्तर प्रदेश सरकार ने Online Portel लांच किया हुआ है! Uttar Pradesh Wheat Purchase Online Farmer Registration 2021 के माध्यम से Up के किसान अपनी फसलों को ऑनलाइन बेच कर टाइम से पैसे प्राप्त कर पाएंगे!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/uttar-pradesh-bc-sakhi

उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान रजिस्ट्रेशन 2021

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • खसरा, खतौनी, भूमि का रकबा, गेहूं का रकबा आदि!
  • खेत के राजस्व अभिलेख से सम्बंधित जानकारी!

Some Important Things

  • Registration करते वक्त आपको अपने खेत का विवरण जैसे- खसरा/खतौनी गेहूं का रकबा आदि भरना होगा!
  • Adhar Card, Bank Passbook, और Revenue Records का विवरण भरना होगा!
  • Mobile Number देकर Registration Draft दोबारा से Print किया जा सकता है!
  • Registration होने के बाद  Registration Number और उसका Print लेना न भूलें!
  • Mobile Number पर Registration की सारी जानकारी भेज दी जाएगी!
  • आगर आप 100 कुंतल से अधिक गेहूं बेचते हैं! तो आप SDM से सत्यापन जरूर करा लें!

How to purchase UP Wheat online farmer registration 2021?

  • सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ई- क्रय प्रणाली की Official Website पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने एक Home Page ओपन हो कर आएगा!
  • Home Page पर आपको  गेहूं खरीद हेतु पंजीकरण के Option को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो कर आएगा!
  • इस पेज में 6 Steps होंगे जिन्हें आपको बारी बारी फिल करना होगा!
  • आपको पंजीकरण प्रपत्र पर Click करना होगा! इसके बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज पर Kissan Registration Form ओपन हो जायेगा!
  • इस Form में Mobile Number ओर Captcha code दर्ज करना होगा!
  • फिर आगे बढ़ें के Option को Click करना होगा!
  • अब आपके सामने रबी फसल / Wheat Purchase के लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र / फॉर्म ओपन हो जायेगा!
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी! फिर पंजीकरण के Option पर Click करना होगा!

Create tokens after lockdown

  • रबी फसल / Wheat Purchase के लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र / फॉर्म भरने के बाद फसल को मंडी में किस दिन और बजे ले जाना है! इसके लिए मंडी टोकन बनाना होगा!
  • टोकन बनाने के लिए आपको लॉक के उपरांत टोकन बनायें के Option पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद किसान पंजीयन ID और Mobile number , Captcha code दर्ज कर के आगे बढ़ें के Option को Click करना होगा!
  • फिर आपके सामने रबी फसल / Wheat Purchase हेतु ऑनलाइन टोकन पंजीकरण फॉर्म खुल कर आएगा!
  • यह टोकन बिक्री के लिए Mobile Number पर भी प्राप्त होगा!
  • यहाँ पर जाने का दिन और समय दोनों लिखा होगा!

Leave a Comment