Uttar Pradesh Free Bijli Connection Yojana/ मुफ्त बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश

//

Uttar Pradesh Free Bijli Connection Yojana/ मुफ्त बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश

  Uttar Pradesh Free Bijli Connection Yojan / मुफ्त बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश 

Bijli Connection List 2020, Online bijli connection, New bijli connection up,Bijli connection check,Bijli connection list  , Uttar Pradesh Free Bijli Connection Yojana, BPL Bijli connection in up, कृषि बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश ,घरेलू बिजली कनेक्शन! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्य नाथ जी ने उत्तर प्रदेश के वासियों के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना की शुरुआत की है इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह कि  BPL  परिवार के लोग जो कि गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग बिना बिजली के रहते है  उन लोगो को मुफ्त बिजली कनेक्शन देना ताकि वह भी अपने जीवन को सही ढंग से जी  सके !यह बीपीएल और एपीएल परिवार के लोगो के लिए बहुत अच्छी पहल है !

Uttar Pradesh Free Bijli Connection Yojana/ मुफ्त बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश

फ्री बिजली कनेक्शन योजना के लाभ 

  • Uttar Pradesh Free Bijli Connection Yojana के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले  BPL और  APL  परिवारों को भी मुफ्त बिजली  कनेक्शन दिया जायेगा !
  • इससे अवैध बिजली कनेक्शन कम होंगे !
  • मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना से गरीब परिवार को बहुत लाभ मिलेगा  अब किसी भी  गरीब परिवार को अँधेरे में नहीं रहना पड़ेगा !

Uttar Pradesh Free Bijli Connection Yojana के लिए पात्रता 

  • इस योजना का लाभ  लेने के लिए व्यक्ति उत्तर प्रदेश का निवासी  होना चाहिए !
  • आवेदक के पास उत्तर प्रदेश का  Bonafide होना चाहिए !
  • मुफ्त बिजली कनेक्शन लेने के लिए घर का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए !
  • बिजली मुफ्त कनेक्शन उत्तर प्रदेश लेने के लिए व्यक्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए !
  • मुफ्त बिजली कनेक्शन लेने के लिए व्यक्ति  BPL  या  APL  परिवार से  होना चाहिए ! 

फ्री बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  •  BPL या APL  राशन कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • विद्युत् कनेक्शन की पिछला रिकॉर्ड 

यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/new-electricity-connection-csc-online-apply-process-in-up

उत्तर प्रदेश फ्री बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन 

  • सबसे पहले आपको फ्री बिजली कनेक्शन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे !
  • इसके बाद आपको फ्री बिजली कनेक्शन के फॉर्म पर क्लिक करना होगा इस फॉर्म को डाउनलोड करे !
  • इसमें अपनी सभी जानकारी सही और ध्यानपूर्वक भरे !
  • इसके बाद अपनी फोटो स्कैन करके लगा सकते है इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे !
  • अब इसका प्रिंट आउट अपने पास रख ले !
  • अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप नजदीकी उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन  लिमिटेड  के कार्यालय में जा सकते है !

Leave a Comment