Table of Contents
Uttar Pradesh Asan Kist Yojna 2021
Uttar Pradesh Asan Kist Yojna 2021:इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने की है! भारत एक क्रषि प्रधान देश है! यहाँ पर बहुत सारी जनता आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है! जिस कारण वो बिजली का बिल भरने में असमर्थ है! ऐसी गरीब जनता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने Asan Kist Yojna 2021 की शुरुआत की है!
UP ease install new update
आगर आपने Asan Kist Yojna 2021 के अंतर्गत Registration करवाने के बाद बची हुयी किस्तों को जमा नहीं किया है! उनके बिजली कनेक्शन को काट दिया जायेगा! डिपार्टमेंट के अनुसार डिवीजन क्षेत्र के नगर में इस योजना के लिए लगभग 3035 व ग्रामीण 14050 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था! लेकिन उनके द्वारा बिजली के बिल की किश्ते जमा नहीं की है! विभाग द्वारा उनका उनकी किस्तों की वसीली के साथ कनेक्शन के लिए अभियान शुरू करने की तैयारी की जा रही है!
Key Highlights
Scheme Name | Asan Kist Yojna 2021 |
Beneficiary | Citizen Of Uttar Pradesh |
Purpose |
Tie the amount of outstanding electricity bills in easy installments |
Launched By | Uttar Pradesh Government |
Year | 2021 |
Official Website | Click Here |
How much money have to be paid
यह योजना सभी घरेलु शहरी और ग्रामीण 4 किलो वाट तक के लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए है! Asan Kist Yojna 2021 योजना के भीतर मूल धन राशि का 5 फीसदी या न्यूनतम 1500 Rs के साथ बिजली बिल का भुगतान करना होगा!
Purpose Of Asan Kist Yojna 2021
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए है! ऐसे लोग पैसों की कमी के कारण बिजली का बिल जमा नहीं कर पाते! इस योजना के भीतर सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को आसान किस्तों में जमा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी!
Elegibility Of Asan Kist Yojna 2021
- उपभोक्ता उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- योजना का लाभ मात्र घरेलू 4 किलो वाट के Connections को दिया जाएगा!
Important Documents
- Aadhar Card
- राशन कार्ड
- मीटर संख्या
- बिजली का बिल
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Procedure for registering in UP Easy Installment Scheme
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की Official Website पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर आएगा!
- इसके बाद आपको Bill Payment Section में जा के Registration Form Asan kist Yojna पर Click करना होगा!
- फिर Login के Option पर Click करना होगा! इसके बाद आपको Account Number और Password डालकर login करें!
- इसके बाद आपके सामने Registration Form ओपन हो कर आएगा! इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी!
Procedure for checking the compliant status
- आपको Uttar Pradesh Power Corporation Limited की Official Website पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर आएगा!
- इस Home Page पर आपको ट्रैक कंप्लेंट के Option पर click करना होगा!
- इसके बाद आपको Status के Option पर Click करना होगा!
- फिर आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो कर आएगा! इस पेज में आपको मोबाइल नंबर तथा कंप्लेंट नंबर डालना होगा!
- इसके बाद आपको Search Complaint के Option पर क्लिक करना होगा!
Feedback process
- आपको Uttar Pradesh Power Corporation Limited की Official Website पर जाना होगा! इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर आएगा!
- इस Home Page पर आपको Contact Us के Tab पर Click करना होगा! इसके बाद Feedback के link पर क्लिक करना होगा!
- फिर आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो कर आएगा! जिसमें आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी!
- इसके बाद Submit के Option पर क्लिक करना होगा!