UPI Payment Without Internet 2023
UPI Payment Without Internet 2023: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आप भी UPI Payment Or Transactions करते है! लेकिन इंटरनेट की वजह से आपको समस्याओं का सामना करना पड़ता है! तो Internet पर आपकी निर्भरता को समाप्त कर दिया गया है!आप अब UPI Payment Without Internet कर सकते है! आपको बता दें! कि इंटरनेट के बिना यूपीआई भुगतान करने के लिए आपको अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से ही यह Process करना होगा! जिससे आप बिना Internet के UPI Payment कर सकते है! और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से बिना इंटरनेट के UPI Payment कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
अब बिना Internet के ही करें UPI Transaction
आप सभी UPI Users को UPI Payment Or Transaction करने के लिए Internet Connection की जरूरत पड़ती है! और इसी वजह से हम कहीं न कहीं UPI Payment करने के लिए पूरी तरह से Internet पर निर्भर हो जाते है! लेकिन अब आप सभी यूजर्स बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के ही इंटरनेट के बिना यूपीआई भुगतान कर सकते है! हम आप सभी को इसकी प्रक्रियां यहाँ पर बताने वाले है! इसके लिए आपको NPCI द्वारा जारी किये गये USSD Code की मदद से ऑफलाइन पेमेंट करना होगा! जिसमे आपको कोई समस्या न हो! इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे! जिससे आप आसानी से UPI Payment कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/aadhar-card-se-loan-kaise-le
Process Of UPI Payment Without Internet
- सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से *99# को डायल करना होगा!
- फिर इसके बाद आपके फोन में कई ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे!
- अब यहाँ पर आपको Send Money के Option पर क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- जहाँ पर आपको अपने Bank Details, Recevier Details आदि दर्ज करना होगा! और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको Amount को दर्ज करना होगा! और Proceed के Option पर क्लिक करना होगा!
- अब अगर आप अपने इस Payment को कोई Remark देना चाहते है! तो दें सकते है! अन्यथा प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपको UPI Pin को दर्ज करना होगा!
- और इसके बाद आपको Proceed के Option पर क्लिक करना होगा!
- जिसके बाद आपका UPI Payment हो जाएगा!
- इस प्रकार से आप सभी बड़ी ही आसानी से बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के UPI Payment कर सकते है!