Table of Contents
UPI Payment Limit
UPI Payment Limit: जैसा कि आप सभी को बता दें! कि आप सभी आये दिन किसी न किसी काम के लिए UPI Payment करते है! तो आपको बता दें! कि अलग-अलग बैंकों के यूपीआई भुगतान सीमा के साथ ही साथ UPI Payment को लेकर NPCI के नियमों के बारे में भी बताएंगे! अगर आप भी UPI Payment करते है! तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए! कि आपके बैंक की UPI Payment Limit क्या है और इसीलिए हम आपको UPI Payment Limit की पूरी जानकारी कुछ बिंदुओं की मदद से प्रदान करेंगे! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि UPI Payment Limit क्या है!
UPI Payment Limit को लेकर NPCI का नियम
आपको बता दें! कि National Payments Corporation Of India (NPCI) द्वारा कहा गया है! कि UPI सभी यूजर्स द्वारा एक दिन में अधिकतम 1 लाख रूपये का ट्रांसफर किया जा सकता है! साथ ही समय के साथ UPI के कई नये प्लेटफार्म आ गए है! जैसे कि- Phone Pay, Google Pay, Paytm and Amazon etc. लेकिन इनके माध्यम से भी UPI Payment करने की एक सीमा तय की गई है! जिसे पार करने के बाद आप कोई पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते है!
Amazon Pay, UPI Platform
अगर आप भी अपने Digital Payments के लिए Amazon Pay का प्रयोग करते है! तो आप इस Platform की मदद से एक दिन में रु1 लाख रूपये का ट्रांसफर कर सकते है! वह सभी New Users जो कि Amazon Pay पर अपना Registration करते है! उन्हें बता दें! कि Registration के पहले 24 घंटों के भीतर आप केवल 5,000 रुपयों का ट्रांसफर ही कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/csc-hdfc-bank-csp-service-2023
SBI, HDFC और ICICI समेत प्रमुख बैंक की UPI Payment Limit
- वह सभी UPI Users जो कि SBI के UPI का इस्तेमाल करते है! वह प्रतिदिन आसानी से रु 1,00,000 रूपयों का UPI Payment कर सकते है!
- HDFC Bank के हमारे सभी पुराने ग्राहक आसानी से प्रतिदिन रु1,00,000 रुपयों का UPI Payment कर सकते है! वही नये ग्राहकों के लिए यह सीमा केवल रु50,000 रुपयों तक की सीमित है!
- और ICICI Bank के हमारे सभी ग्राहक हर रोज रु 10,000 रुपयों का UPI Transaction कर सकते है! लेकिन अगर आप Google Pay से पेमेंट करते है! तो आप प्रतिदिन रु 25,000 रुपयों का पेमेंट कर सकते है!
- Axis Bank के हमारे सभी ग्राहक आसानी से प्रतिदिन रु 1,00,000 रुपयों का UPI Payment कर सकते है!
- और Bank Of Baroda के हमारे सभी ग्राहक प्रतिदिन रु 25,000 रुपयों का UPI Payment कर सकते है!