UP Shram Card / Labour Card Registration 2021

//

Table of Contents

UP Shram Card Labour Card Registration 2021

UP Shram Card / Labour Card Registration 2021: यदि आप UP में रहते हैं! और UP Shram Card / Labour Card बनवाना चाहते है! या UP Shram Card Labour Card  Registration 2021 करवाना  चाहते हैं! तो अब यह आपके लिए बहुत सरल हो गया है! बिना भाग दौड़ के घर बैठे! UP Shram Card Labour Card  Registration 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है! यदि आप एक मजदूर है और कहीं मजदूरी करते हैं तो आप UP Shram Card / Labour Card  बनवा सकते है!

Download Process Of UP Shram Card / Labour Card

अगर आप एक मजदूर है और आप अपना UP Shram Card / Labour Card Download करना चाहते है तो इसके लिए! आपको नीचे विडियो में बताये गए तरीके को अपना कर! बहुत ही आसानी से अपना UP shram CardS Labour Card डाउनलोड कर पाएंगे!

Need Of UP Shram Card / Labour Card 2021

अगर आप सोच रहे है के आप UP Shram Card Labour Card Registration 2021 क्यों करवाएं या क्यों बनवाएं! तो हम आपको आज  इस पोस्ट में UP Shram Card Labour Card Registration 2021 के Benifits! के बारे में बताने वाले है! UP  मजदूरों / लेबरों के लिए अगर कोई भी योजना  आती है तो उसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी होता है!

UP Shram Card Labour Card Registration अब  श्रमिकों को मिलेंगे 1000 RS

जैसा की आप सब लोगों को अच्छी तरह से पता है की अभी हाल ही में Covid 19 के कारण लगभग सभी जगहों पे लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है! और ऐसी स्थिति में जो लोग मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते हैं! उनके लिए इस समय काफी समस्या है! इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 1000 RS का अनुदान RTGS के माध्यम से सीधे उनके खाते में देने का वादा किया है! अगर आपका Registration UP Shram Card Labour Card में होता है तो आप राज्य सरकार के द्वारा दिए जा रहे 1000 RS के पूर्ण रूप से हकदार हैं! और आप राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समय समय पर ले सकते है!

For more information, watch the video below and click on the link

यह भी पढ़ें: UP Dihadi Majdoor Yojana 

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड के लाभ हिन्दी में

Up सरकार के द्वारा राज्य में मजदूरों के लिए उनके विकास के लिए बहुत सारी योजनायें चलायी जा रही है! जिन में से कुछ योजनायें निम्न लिखित है! जिन में अप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं! और भी इस प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं!

1- सौर उर्जा उपकरण सहायता योजना

2-निर्माण कामगार आवास सहायता योजना

3-सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना

4-पुत्री विवाह अनुदान योजना / kanya Vivah Yojna

5-मेधावी छात्र योजना / Merit Student Scheme

6-चिकित्सा सुविधा लाभ /Hospital Facility Scheme

7-कौशल विकास एवं तकनीकी उन्नयन व प्रमाणन  योजना

8-मातृत्व और शिशु एवं बालिका मदद योजना

Benifits Of Shramik Card in Hindi (अन्य योजनायें )

1-निर्माण कामगार मृत्यु , विकलांग सहायता एवं अक्षमता पेंसन योजना

2-कामगार गम्भीर बीमारी  योजना

3-महात्मा गांधी पेंशन  योजना

4-निर्माण कामगार अन्त्येस्थी सहायता योजना

5-राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना

6-सौचालय सहायता योजना

7-पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना

UP Shram Card / Labour Card की योग्यताएं

  • आवेदक UP का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
  • किसी सरकारी अथवा निजी क्षेत्र के निर्माण कार्य में श्रमिक का कार्य करता हो

यह भी देखें:  https://https://cscdigitalseva.org/labour-card-registration

Required documents Of UP Shram Card / Labour Card

1-आधार कार्ड /Adhar Card

2-मोबाइल नंबर / Mobile Number

3-ईमेल आईडी /Email ID

4-बैंक पासबुक / Bank Passbook

5-पासपोर्ट साईंज फोटो / Passport Size Photo

6-नियोजक प्रमाणपत्र / Niyojak Certificate

UP Shram Card / Labour Card Niyojak Certificate

UP Shram Card / Labour Card Niyojak Certificate- यह एक लेबर से काम करवाने वाली संस्था द्वारा जारी किये जाने वाला Certificate है!

अगर आप UP Shram Card Labour Card के किये Registration करवाना चाहते है! तो आपको अपने काम करवाने वाले नियोजक से एक Certificate लेना होगा! जिस के उपर उनका पता Mobile Number के साथ वहां कितने दिन काम किया है यह लिखा होना चाहिए!

UP Labour Card Niyojak Certificate कैसे डाउनलोड करें

अगर आप अपने नियोजक से Signature करवाने के लिए Certificate पाना चाहते हैं! इसके किये आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा!

 Up Labour Card Niyojan Certificatr Downlode 

UP Labour Card Niyojak Certificate कैसे डाउनलोड करें 

UP Shram Card Labour Card Registration

अगर आप UP Shram Card  बनवाना चाहते है!तो आप इसके लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते है! अधिक जानकारी के लिए आपको नीचे विडियो को देखना होगा!

UP Shram Card Labour Card Registration को ऑनलाइन कैसे फिलउप करें

Shram Card / Labour Card आवेदन शुल्क

UP  Labour Card Registration करवाने के लिए आपको! Mobile या ATM Card, Net Banking, Debit Card Credit Card, से  40 RS का भुगतान करना होता है!

Process Of UP Shram Card Labour Card Registration 2021

अगर आप UP Shram Card / Labour के लिए आवेदन करना चाहते है! तो आप दो प्रकार से कर सकते है-

1-Offline Application

2-Online Apply For UP Shram Card Labour Registration

Online Registration Process Of UP Shram Card Labour Apply 2021

  • सबसे पहले  https://upbocw.in/ पर जाएँ 
  • दिए गए श्रमिक वाले विकल्प पर जाकर श्रमिक पंजीयन वाले लिंक पर क्लिक करें!
  • दिए गए स्थान पर अपना आधार नंबर और डिस्ट्रिक्ट , मोबाइल नंबर भरें! और प्रमाणित करें! मोबाइल पर आये OTP को Validate कर Submit करें!
  • इतना करने के बाद आपका एक Login ID Password बन जायेगा!
  • अब Go To Login पर क्लिक करें और अपना ID Password के साथ Login करें!
  • श्रमिक पंजीयन पर जाकर श्रमिक फॉर्म पर क्लिक करें
  • मांगी गयी जानकारी को दर्ज करें
  • उसके बाद सभी Requard Documents को Uploade करें और फॉर्म को Final सबमिट करें!

Note

अगर आपको उपर बताई गयी जानकारी से फॉर्म ऑनलाइन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से UP Shram Card Labour card Registration Online Application की पूरी जानकारी अच्छे समझ सकते है!

UP Shram Card / Labour card 2021 का Offline Form कैसे भरें

अगर  आप UP Shram Card / Labour card को Offline भरने की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं! तो दिए गए आवेदन फॉर्म  Labour Card Application Form को Download कर नजदीकी श्रम कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क करें!

Process Of UP Shram Card Labour card Registration 2021

How to Renewal Shram Card

अगर आप Shram Card / Labour Card का Time Period समाप्त हो गया है! तो फिर इसके लिए आपको श्रम विभाग की Website पर श्रमिक टैब पर जाकर Labour Card Renewal के लिए आवेदन कर सकते है! तथा अपने नजदीकी CSC Center  पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है!

यह भी देखें: UP Shramik / Labour Card Renewal Process 

Benefits Of UP Shram Card / Labour Card

UP  Labour Card Registration के Benefits निम्नलिखित है!

मनरेगा कार्यकर्ता लेबर रजिस्ट्रेशन

18-60 साल के सभी मजदूर जिन्होंने पिछले 12 महीने में 90 दिन मनरेगा में कम से कम 50 दिन काम कीया है! वह मजदूर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है!

मजदूर की म्रतु होने पर परिवार के सद्ष्यों तथा आश्रितों को 5 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जायेगी! और स्थायी रूप से अपंग होने पर 3 लाख प्राप्त करने के लिए 50 रूपये वर्ष जमा करना होगा!

म्रतु एवं अन्योस्थी सहायता के रूप में 15 हजार तथा 1 लाख रूपये की तुरंत सहायता दी जाएगी!

1- मेधावी छात्र योजना

इस योजना के अंतर्गत  पंजीक्रत के बेटा और बेटी को Class 5 – Class 7 में 4000 और Class 8 में 5000 और Class 9 and 10 में 5000RS, Class 11 and Class 15 में 8000RS, स्नातक से उपर एवं इंजीनियरिंग और docter की पढायी के लिए 11000 -22000 RS तक दिए जायेंगे!

2- सौर उर्जा सहायता योजना

इस योजना के अंतर्गत सोलर लाइट एवं कम बिजली खफत वाले एल ई दी बल्ब और कार्यस्थल पर आने जाने के लिए साईकिल दिया जाता है!

3-अक्षमता पेंशन योजना

इस योजना के अंदर 1000 RS प्रत्येक माह पेंशन के रूप में दी जायेगी! और अब गंभीर बीमारी योजना के अंदर श्रमिक खुद या उसके परिवार के इलाज के लिए व्यय धन की सहायता की जाएगी!

4- कन्या  विवाह योजना / पुत्री विवाह योजना

पंजीक्रत श्रमिकों की  सभी बेटियों के विवाह के लिए 40000 RS  का भुगतान किया जायेगा!

6-कौशल विकास और उन्नयन योजना

इस योजना के अंतर्गत पंजीक्रत मजदूर , उनकी बेटी, पत्नी / पुत्र को प्रशिक्षण लेखन में में हेल्प व इस अवधि में किये काम के लिए वेतन भी दिया जायेगा!

7- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना

UP भवन और अन्य सन्निर्मान कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों अथवा पंजीक्रत श्रमिकों के नवजात बच्चों को उनके जन्म की तारीख के आगे दो साल तक पूर्ण पौष्टिक आहार मुहैया कराये जाने की व्यवस्था है!

मातृत्व योजना हेतु पात्रता

  • महिला व पुरुष दोनों आवेदक
  • अधिकतम दो बच्चों तक मान्य
  • सभी register श्रमिक व कामकर मजदूर

मातृत्व योजना के लाभ

  • पुत्र होने पर साल में एक मुस्त 10000 RS व पुत्री होने पर 12000 के हिसाब से केवल दो साल तक देय होगा!

 

Leave a Comment