UP Scholarship kab tak aayega
UP Scholarship kab tak aayega: अगर आपने यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है! और आप लंबे समय से इंतजार कर रहे है! दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि अब जिन छात्र-छात्राओं ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर दिया है! उन सभी को अब सिर्फ यही इंतजार है! कि अब उनकी छात्रवृति का पैसा कब आएगा! तो आप सभी को बता दें! तो जब आपका डाटा आपके समाज कल्याण विभाग और आपके कॉलेज से वेरीफाई कर दिया जाएगा! उसके बाद योगी जी के आदेश के बाद ही समाज कल्याण विभाग की UP Scholarship आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी!
Useful Devices for CSC Center
UP Scholarship
जैसा कि आपको बता दे! कि इससे पहले UP Scholarship उम्मीदवारों के अकाउंट में 2 अक्टूबर व 26 जनवरी को छात्रवृत्ति का पैसा जमा किया जाता था! लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस बार UP के अनुसूचित जाति, जनजाति, समान्य वर्ग, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्रों को उनके बैंक अकाउंट में स्कॉलरशिप और fee reimbursement की राशि भेजने के शेडयूल में बदलाव कर दिया गया है! अब इस बार यह राशि 28 दिसंबर और फिर 24 फरवरी को आवेदक छात्रों के बंक खतों में भेजी जाएगी!
UP Scholarship Kab Aayegi
यूपी समाज कल्याण विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आवेदनों की जाँच सही पाने जाने वाले छात्रों के बैंक अकाउंट में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि 28 दिसंबर को भेजी जाएगी! इससे पहले यह छात्रों के अकाउंट में यह राशि 2 अक्टूबर व 26 जनवरी को भेजा जाता था! इस बार आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के एप्लीकेशन वेरीफाई किए जाएंगे! शैक्षणिक संस्थानों से उनका सत्यापन किया जाएगा! और सत्यापन के बाद सही पाए गए आवेदनों पर 24 फरवरी को राशि बैंक खातों में भेजी जाएगी! इस उम्मीदवारों के खाते में 24 फरवरी को स्कॉलरशिप अमाउंट डाला जाएगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/farmer-certificate-online-apply
Scholarship Check Kaise Kare
जैसा कि आप सभी को पता है! कि वर्तमान समय में डिजिटलीकरण बढ़ता जा रहा है! जिससे हम किसी भी चीज की स्थिति घर बैठे जांच कर सकते है! वैसा ही ऐसे स्कॉलरशिप की स्थिति के साथ है! जिसकी जानकारी हम घर बैठे प्राप्त कर सकते है! आपने भी अगर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है! तो आप अपनी मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक की स्थिति की जांच कर पाएंगे!
Up Scholarship Status Kaise Check Kare
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाएँ!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आपके सामने आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- Home Page पर छात्रवृत्ति की स्थिति पर Click करें!
- Login Page पर आवेदन क्रमांक व शैक्षणिक सत्र दर्ज करें और Submit कर दें!
- स्क्रीन पर छात्रवृत्ति स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी!
- इसके बाद आप इसे Download भी कर सकते है!