Table of Contents
UP Panchayat Election 2021
UP Panchayat Election Reservation List 2021 New Update: दोस्तों उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू करने के लिए इसका मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया है! यूपी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने वर्ष 2015 के आधार पर आरक्षण लागू करने का आदेश दिया था! लेकिन शनिवार को इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की गई है!
UP Panchayat Election Reservation List New Update
उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Panchayat Election Reservation List 2021 New Update) के लिए हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के क्रम में नये सिरे से तय पदों के आरक्षण व आरक्षित सीटों के आवंटन की पहली सूची शनिवार को प्रकाशित होना शुरू हो गई है! 22 मार्च तक चलने वाले सूची प्रकाशन से ग्रामीण इलाकों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है!
अब तक इन जिलों में आ चुकी है आरक्षण लिस्ट
हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है! इस वर्ष 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण सूची जारी की जा रही है! पंचायत चुनाव के लिए अबतक मैनपुरी, बलिया, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर, महोबा और गाजियाबाद जिले में नई सूची जारी करने का काम किया गया है! नई आरक्षण सूची पर नजर डालें! तो ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी पदों में काफी बदलाव दिख रहा है!
2015 को आधार वर्ष मानकर सरकार ने जारी किया शासनादेश
11 फरवरी को पंचायती राज पंचायती राज विभाग की ओर से जारी शासनादेश में सीटों का जो आरक्षण तय हुआ था! व तीन मार्च को जो पहली सूची जारी हुई थी! उससे दावेदारों के समीकरण बदल गए थे! लेकिन 15 मार्च को 1995 के बजाय 2015 को आधार वर्ष मानने के हाईकोर्ट के आदेश पर! यूपी सरकार ने 17 मार्च को नया शासनादेश जारी किया! उसी शासनादेश के अनुपालन में शनिवार को जारी सूची ने भी पंचायतों के आरक्षण में फिर बदलाव कर दिया!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/up-panchayat-election
26 मार्च को अंतिम सूची का प्रकाशन
अभी तक की व्यवस्था के अनुसार 20 से 23 मार्च के बीच! पहली सूची पर दावे व आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी! 24 से 25 मार्च के बीच उनका निस्तारण किया जाएगा! उसके बाद ही अंतिम सूची तैयार की जाएगी!