UP Me Ration Card Kaise Banaye
UP Me Ration Card Kaise Banaye,Up me ration card kaise banaye online apply,ration card apply online up,Up me ration card kaise banaye online,यूपी में नए राशन कार्ड कब से बनेंगे?,Up ration card kaise banega online: अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है! और आपने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है! और आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है! तो अब आप सभी बड़ी ही आसानी से अपना राशन कार्ड बनवा सकते है! हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी अपना राशन कार्ड किस प्रकार से बनवा सकते है! साथ ही राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से अपना राशन कार्ड बनवा सकें! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपना राशन कार्ड बनवा सकते है!
Documents For Up Ration Card Kaise Banaye
आपके पास आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड में से एक होना चाहिए. साथ ही आपके घर के पते के प्रूफ के रूप में बिजली या पानी का रसीद की स्लिप ले सकते हैं. राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र का होना भी जरूरी है! अगर आपके पास यह दस्तावेज है! तो आप बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड बनवा सकते है!
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड कैसे बनाएं
अगर आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है! तो आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा! वहीं से आप अपने राशन कार्ड बनवा सकते है! या आपके पास Id है! तो आप यहाँ पर बताये गए प्रोसेस से आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर राशन कार्ड बनवा सकते है!
- सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जाना होगा! आपको ई-डिस्ट्रिक्ट लॉग इन कर लेना है!
- इसके बाद आपको CSC/e-district User सेलेक्ट कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है!
- Login करने के बाद आपको विभागीय एकीकृत सेवाएं में विभागीय एकीकृत सेवाएं हेतु आवेदन करें पर क्लिक करें!
- उसके बाद Apply For Integrated Services पर क्लिक करना है!
- इसके बाद Food and Civil Supplies (Ration Card) पर क्लिक करना है!
- अब आपको NFSA के ऑप्शन पर क्लिक करना है! फिर आपको NFSA के दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है! आपके सामने मेनू आ जाएगा!
- आपको राशन कार्ड हेतु आवेदन करें पर क्लिक करना है!
- और आपको ग्रामीण एवं नगरीय का चयन करना है!
- इसके बाद आपको आय प्रमाण पत्र नंबर डालकर आगे बढ़ना है!
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा! सभी स्टेप्स को पूछी गयी जानकारी के अनुसार भेजे! फिर आपको Submit करना है!
- इसके बाद आपको संबंधित अधिकारी को प्रेषण करना है!
- 24 घंटे के बाद आपको ड्राफ्ट प्रिंट निकालना है! इसके बाद आपको Final Lock करना है!
- इसके बाद आपको राशन कार्ड की पावती रसीद निकाल लेनी है! जिसको आपको खाद्य एवं रसद विभाग अपने जनपद में जमा करना है!
- कुछ दिनों के बाद राशन कार्ड बन जाएगा! जिस में आप अपना नाम चेक कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/documents-for-pradhan-mantri-awas-yojana-gramin-online-apply-last