UP Janm Praman Patra 2022 Application Form

//

UP Janm Praman Patra 2022 Application Form

UP Janam Praman Patra 2022 Application Form: इस प्रमाण पत्र को State के revenue Department के द्वारा जारी किया जाता है! इस Certificate के जरिये राज्य के लोग कई प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं! Uttar Pradesh Government के द्वारा Birth Certificate बनवाने के लिए Online Service Start की गयी है! इस Online Service के माध्यम से State के नागरिक अपना या अपने बच्चों का या परिवार में किसी का भी Birth Certificate बनवाने के लिए Online Apply कर सकते हैं! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से Birth Certificate बनवाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! जैसा की आप सभी को पाता ही है! कि किसी भी तरह का सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र काफी जरूरी होता है! बच्चे का जन्म होने के बाद जन्म प्रमाण पत्र तुरंत बनवा लेना चाहिए! क्योंकि सभी कार्यों में जन्म प्रमाण पत्र का होना जरूरी है!

Scheme Name UP Birth Certificate
Beneficiary States Citizen
Department

e sathi uttar pradesh

Useful Devices for CSC Center

Started By Uttar Pradesh Government
Application Type Online
Official Website http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx#

Purpose of UP Birth Certificate

Uttar Pradesh Birth Certificate Form का Main Purpose यह है कि UP के सभी नागरिकों को ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये UP Birth Certificate Form Online Application Form Service उपलब्ध करवाना है! इस Service के जरिये अब UP में निवास करने वाले लोगों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा के आप आसानी से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं! इस से आपको काफी सुविधा होगी आपका समय और पैसा दोनों ही बचेगा!

यह भी पढ़ें: CSC Tele law plv and vle Registration

UP Birth Certificate Documents (Eligibility)

  • आवेदन करता उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए!
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • जन्म तिथि
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता पिता का व्यवसाय और पता

How to apply online for UP Birth Certificate?

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page Open हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Login Form मिल जाएगा!
  • Form में ऊपर new user registration का विकल्प दिखाई देगा आपको इस फॉर्म के ऊपर Click करना होगा!

  • इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल कर के आएगा!
  • इस Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको Save के Option को Click करना होगा!
  • फिर आपको लॉग इन कर लेना होगा!
  • इसके बाद आपको Home Page पर जाना होगा!
  • अब Login Form में आपको User Name, Password, Capcha Code डाल कर के login के विकल्प को Click करना रहेगा!

Procedure to login to the portal

  • सबसे पहले आपको UP Birth Certificate की Official Website पर जामा होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर के आएगा!
  • Home Page में आपको Citizen Service के Option को Click करना रहेगा!
  • Citizen Service में आवेदक को Birth Certificate का Option मिलेगा!
  • अब Birth Certificate के Option को क्लिक करने के बाद डाऊनलोड के विकल्प को क्लिक करना रहेगा!
  • डाऊनलोड के विकल्प को क्लिक करने के बाद Birth Certificate Status का Page खुल कर के आएगा!
  • इस Page में आपको जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म स्टेटस में Acknowledgement Number, Registration Number या City Number और Date Of Birth डाल कर के Search करना होगा!
  • अब आवेदक के UP Janm Pramanpatra Status open हो कर के आएगी!
  • इस प्रकार आप स्टेटस को चेक कर पाएंगे!

Leave a Comment