UP Ganna Parchi Online Calendar

//

UP Ganna Parchi Online Calendar

UP Ganna Parchi Online Calendar: दोस्तों यूपी सरकार द्वारा यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर किसानों की सहायता करने के लिए आरंभ किया गया है! सरकार द्वारा किसानों की सहायता करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते है! UP सरकार द्वारा Ganna Parchi Calendar देखने के लिए Online Portal आरंभ किया गया है!

Ganna Parchi Calendar Online Kaise Dekhen

Ganna Parchi Calendar Kaise Dekhen

Up Ganna Parchi Calendar 2021 के माध्यम से गन्ने की खेती करने वाले किसान अपने गन्ने की की सप्लाई से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है! और अपनी चीनी मिल से संबंधित सर्वे, पर्ची, टोल भुगतान, विकास संबंधित समस्या जानकारी आदि प्राप्त की जा सकती है! अब किसानों को गन्ने से संबंधित किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! अब आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से Ganna Parchi Calendar संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Ganna Parchi Calendar Portal 2021 का उद्देश्य

Ganna Parchi Calendar का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को गन्ने को बेचने से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करना है! पहले किसानों को गन्ने का भुगतान प्राप्त करने के लिए बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था! और उन्हें इन परेशानियों का समाधान करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे! इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने Ganna Parchi Calendar देखने की Online सुविधा आरंभ कर दी है!

Ganna Calendar Kaise Dekhen

दोस्तों गन्ने की खेती करने वाले कृषको को पारदर्शिता और शुद्धता के साथ गन्ना विकास एवं विपणन संबंधित सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश की 113 चीनी मिलो द्वारा अपनी Website बनायी गयी है! इस Website के माध्यम से किसान की भी समय आसानी से Internet के माध्यम से अपनी चीनी मील के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Ganna Parchi Calendar Check करने के लिए पात्रता 

  • UP Ganna Parchi Calendar में केवल उत्तर प्रदेश के किसानों की ही जानकारियाँ दर्ज होगी!
  • उम्मीदवार कृषक होना अनिवार्य है!
  • जिन किसानों की गन्ने की खेती होगी! उनके लिए Portal पर सम्बंधित जानकारियाँ उपलब्ध है!
  • राज्य के सभी कृषक Portal पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते है!

Ganna Parchi Calendar Online Kaise Dekhen

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है! जो भी गन्ना किसान Ganna Parchi Calendar Online देखना चाहते है! तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें!

  • सबसे पहले आपको Ganna Parchi Calendar देखने के लिए Official Website https://caneup.in/Default.aspx पर जाना होगा!

Ganna Parchi Calendar Online Kaise Dekhen

Ganna Parchi Calendar Online Kaise Dekhen.

  • इस Form में आपको सबसे पहले ऊपर कैप्चा कोड भरना होगा! उसके बाद View पर Click करना होगा!
  • उसके बाद Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे-District, Factory, Village आदि चुनना होगा!
  • इसके बाद इसके नीचे आपको Select Grower का विकल्प मिलेगा! इस ऑप्शन पर अपना नाम चुने और फिर क्लिक करें!
  • Click करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा! इस Page पर आपको आपकी पूरी जानकारी मिल जाएगी!
  • इसके बाद आपको नीचे 4 Option दिखाई देंगे! इस सभी ऑप्शन में से आपको Ganna Calendar के Option पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Ganna Parchi Calendar खुल जाएगा!

Ganna Parchi Mobile App

Ganna Parchi Calendar से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक App लांच किया गया है! इस ऐप का नाम ई केन ऐप है! इस ऐप को गन्ना किसान अपने मोबाइल फोन में Play Store से Download कर सकते है! और गन्ना पर्ची कैलेंडर से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है! इस App के माध्यम से केन क्रशिंग से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी! पर पेमेंट से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं प्रदान की जाएगी!

E-Ganna Mobile App Download

  • e-Ganna Mobile App Downlaod करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की Official Website पर जाएँ!
  • वहां खुले Home Page में ”अपने एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन पर नीचे बटन से Downlaod करें” के नीचे डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • फिर आपकी स्क्रीन में Paly Store Page में E-Ganna App खुल जाता है!
  • अब पेज में Install के Option पर Click करें!

E-Ganna Mobile App Download

  • फिर आपके Mobile में App Download हो जाती है!
  • App में Registration करके उम्मीदवार App का प्रयोग कर सकते है!

Leave a Comment