UP Free Bijli Connection Yojana 2023 फ्री बिजली कनेक्शन शुरू ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

//

UP Free Bijli Connection Yojana 2023

UP Free Bijli Connection Yojana 2023,bijli connection,free bijli connection kaise le,up bijli bill mafi yojna,free bijli connection,free bijli connection in up,up free bijli connection 2023,new bijli connection,free bijli connection yojana,up tube well connection yojana 2023,bijli connection apply online,free bijli connection ka labh kaise le: जैसा कि आप सभी को बता दे! कि आज भी हमारे देश में लाखों परिवार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन कर रहे है! उत्तर प्रदेश में गरीब परिवारों के पास बुनियादी सुविधाओं का भी आभाव है! जिसमे बिजली प्रमुख है! अपने परिवार के आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण ऐसे परिवार विद्युत् कनेक्शन नहीं ले पाते है!

UP Free Bijli Connection Yojana 2023 फ्री बिजली कनेक्शन शुरू ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Useful Devices for CSC Center

सरकार द्वारा ऐसे गरीब परिवार कि समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक किलोवाट तक के विद्युत् कनेक्शन फ्री में लगवाने का फैसला किया है! प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए फ्री बिजली कनेक्शन योजना शुरू की है! इस फ्री बिजली कनेक्शन योजना शुरू करने से हजारों गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा! यह बिजली कनेक्शन शहरी और ग्रामीण दोनों ही जगहों पर रहने वाले BPL परिवारों को दिए जाएंगे! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना का लाभ किस प्रकार से ले सकते है!

UP Free Bijli Connection Yojana

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि यूपी फ्री बिजली कनेक्शन योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया है! एक तरह से यह योजना उन BPL परिवारों के लिए नयी शुरुआत है! जिन्हें महँगी बिजली होने की वजह से बिजली कनेक्शन से वंचित होना पड़ा था! लेकिन अब उन्हें बिजली मुफ्त में उपलब्ध होगी! ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया होगी! उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे गरीब परिवारों के लिए लायी है! फ्री विद्युत् कनेक्शन केवल गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार के लिए है! फिर चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो! इसके लिए जाति या धर्म को आधार नहीं बनाया गया है!

Benefits Of UP Free Bijli Connection Yojana

  • इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा! जो BPL श्रेणी में आते है! ऐसे परिवारों को अब इस उत्तर प्रदेश मुफ्त बिजली योजना से बिजली कनेक्शन मिल जाएगा!
  • राज्य के गरीब परिवारों को इस योजना के तहत फ्री बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे!
  • बिजली कनेक्शन किसी जातिगत भेदभाव के आधार पर दिया जाएगा!
  • बिजली के अवैध कनेक्शन में भी इस योजना से कमी होगी!
  • इससे अब कोई भी गरीब परिवार बिजली से वंचित नहीं होगा!
  • राज्य में इस योजना से बिजली चोरी की घटनाओं में भी कमी होगी!
  • उत्तर प्रदेश फ्री बिजली योजना से गरीब परिवार की हर प्रकार की समस्या का समाधान होगा! क्योंकि बच्चों को पढ़ाई करने के लिए बिना बिजली के कहीं समस्याओं का सामना करना पड़ता है!

Eligibility For UP Free Bijli Connection

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक BPL (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार से संबंधित होना चाहिए!
  • निशुल्क बिजली कनेक्शन का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास उत्तर प्रदेश का बोनाफाइड होना चाहिए!
  • आवेदक या आवेदक के परिवार में से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए!

Documents For Free Bijli Connection

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • BPL राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछली बिजली कनेक्शन की सूचना का रिकॉर्ड

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/travel-services-through-csc

Electricity Connection Registration Process 2023

  • सबसे पहले आप सभी को Uttar Pradesh Power Corporation Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

Electricity Connection Registration Process 2023

  • होम पेज पर आपको Apply For New Electricity Connection (Jhatpat Connection) Option पर क्लिक करना होगा!
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जिसका टैगलाइन झटपट कनेक्शन है! यहाँ पर कहा गया है! कि आप सिंगल विंडो (केवल एक ही स्थान पर) के माध्यम से तुरंत बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है!
  • Free BPL Card से आप न्यूनतम 1 किलोवाट व अधिकतम 1 किलोवाट का कनेक्शन प्राप्त कर सकते है!
  • New Connection के लिए आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करवाना होता है!
  • अब आपके सामने लॉग इन पेज खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ पर आपको ”नए पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें” Option पर क्लिक करें!
  • आपके सामने नए कनेक्शन के लिए पंजीकरण फॉर्म दिख जाएगा! यहाँ पर आपको अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर लिखना होगा!
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर पंजीकृत करें ऑप्शन पर क्लिक कर दें!
  • अब आपके सामने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा! जिसे दिए गए स्थान पर भरना होगा!
  • इसके बाद सत्यापित OTP ऑप्शन पर क्लिक कर दें! One Time Password (OTP) सत्यापित होने के बाद अब आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है!
  • आपके Register Mobile Number व Email Id पर आपको Login Id व Password प्राप्त रिसीव हो जाएगा!

How to apply online

  • आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको Email Id व Mobile Number द्वारा जो पासवर्ड व यूजर आईडी प्राप्त हुआ था! अब आपको Login हेतु आवश्यकता होगी!
  • Online आवेदन के लिए आपको सबसे पहले uppcl की Official Website https://www.upenergy.in/uppcl/ पर जाना होगा!
  • यहाँ पर Apply For New Electricity Connection (Jhatpat Connection) ऑप्शन पर क्लिक करें! आपके सामने Login पेज खुलकर आ जाएगा!
  • Login Page पर आपको ईमेल द्वारा प्राप्त User Id व Password डालना होगा!
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक करें!
  • New Page पर आपको सबसे पहले Password बदलने का ऑप्शन आएगा! पुराने सिस्टम जेनरेट पासवर्ड को बदलकर अपना कोई पासवर्ड रखें!
  • इस प्रकार से आप इसके Dashbaord पर आ जाएंगे!
  • आपको यहाँ पर Apply New BPL Connection ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • आपके सामने नए कनेक्शन का फॉर्म खुलकर आ जाएगा! मांगी गयी सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें!
  • इसके बाद आपको अपना फोटो व प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे! सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद Form को Submit कर दें!
  • आपका Form विभाग के लिए रिव्यू के लिए चला जाएगा! कुछ दिनों के बाद संबंधित विभाग के कर्मचारी आपके आवेदन फॉर्म का रिव्यू करेंगे!
  • अगर सभी जानकारियां सही पायी जाएगी! तो आपके कनेक्शन को अप्रूवल दिया जाएगा!
  • इस प्रकार अब कुच्छ दिनों के बाद आपके दिए पते पर विद्युत् विभाग के कर्मचारी आकार मीटर कनेक्शन लगा देंगे!

Leave a Comment