UP e-Pension Portal
UP e-Pension Portal: दोस्तों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा श्रम दिवस के अवसर पर UP Pension Portal लॉन्च किया है! प्रदेश के नागरिक पेंशन से संबंधित सभी जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते है! 11.5 लाख से अधिक पेंशनर को UP Pension Portal के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा! मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस Portal को लोकसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया है! पेंशनरों को रिटायरमेंट से 6 माह पहले इस Portal पर अपना Registration करवाना होगा!
Useful Devices for CSC Center
e-pension Portal Kya hai
अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Pension प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया Online पेपरलेस एवं कांटेक्ट लेस प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी! उत्तर प्रदेश शासन के कर्मचारियों के लिए अभी UP e-Pension Portal लागू किया गया है! आने वाले समय में इस Portal से पुलिस एवं अन्य विभाग को भी जोड़ा जाएगा! अब किसी भी रिटायर होने वाले कर्मचारी को पेंशन के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी!
CM Yogi Launch e pension portal
UP e-Pension Portal का मुख्य उद्देश्य पेंशन प्राप्त करने की प्रक्रिया को Online उपलब्ध करवाना है! अब प्रदेश के पेंसनर्श को पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! वह घर बैठे इस Portal के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/e-shram-card-bhatta
Benefits of UP E-Pension Portal
- UP e-Pension Portal के माध्यम से प्रदेश के नागरिक पेंशन से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे!
- इस पोर्टल के माध्यम से 11.5 लाख से अधिक पेंशनर को लाभ प्राप्त होगा!
- नागरिकों को पेंशन के पेपर रिटायर होने से 3 महीने पहले प्रदान कर दिए जाएंगे!
- इस Portal से समय और पैसे दोनों की बचत होगी!
UP E Pension Portal Registration
- पेंशनर को DDO द्वारा पेंशनर लॉग इन आईडी एक्टिवेट करके प्रदान किया जाएगा!
- Activate होने के बाद S.M.S. एवं ईमेल के माध्यम से राजकीय सेवक को इसकी सूचना प्रदान की जाएगी!
- एक्टिवेशन होने के बाद पेंशनर ई पेंशन पोर्टल पर पेंशनर कार्नर में जाकर Login कर सकता है!
- फिर पेंशनर को Pension Application Form के Option पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशानिर्देश खुल कर आएंगे!
- आपको इन दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा!
- इसके बाद आपको Application Form में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि Basic Information, सेवा से संबंधित विवरण, सेवा इतिहास से संबंधित विवरण आदि दर्ज करनी होगी!
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उपलब्ध Next के बटन पर Click करते हुए डाटा को Save करना होगा!
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज Upload करने होंगे!
- इसके बाद आपको Submit to DDO के Option पर Click करना होगा!
- अब आपको Preview के ऑप्शन का केस करना होगा!
- इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी को आपको एक बार Check करना होगा!
- आप अपने Pension Form में इस Step पर संशोधन कर सकते है!
- अब आपको Submit To DDO के Option पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको Check Box पर टिक करना होगा!
- अब आपको Submit के Option पर Click करना होगा!
- इस प्रकार आप Portal पर Registration कर सकेंगे!