UP Death Certificate Online Apply Kaise Kare
UP Death Certificate Online Apply Kaise Kare: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है! तो उसके बाद परिवार के सदस्यों द्वारा मृत व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए Online Apply करना चाहिए! क्योंकि जिस प्रकार से व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज है! ठीक उसी प्रकार से मृत्यु प्रमाण पत्र भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है! जब व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है! तो उसकी संपत्ति का बटवारा करने जैसे बहुत सारे कामों में Death Certificate की जरूरत पड़ती है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से उत्तर प्रदेश मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है! और इसके लाभ क्या-क्या है! इसकी संपूर्ण जानकारी हम आप सभी को यहाँ पर देंगे! जिससे आप भी बड़ी आसानी से मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
UP Death Certificate Online Apply
Death Certificate एक ऐसा Documents है! जो व्यक्ति की मृत्यु को प्रमाणित करने वाला सरकारी दस्तावेज होता है! UP राज्य में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए Online और Offline दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है! आप भी अगर किसी भी व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए Online आवेदन करते है! तो घर बैठे ही आप Online Process से विभाग की Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते है! और अगर आप मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए Offline आवेदन करना चाहते है! तो इसके लिए आपको सरकारी ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा!
Benefits of death certificate
- यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है! और वह सरकारी योजना का लाभ ले रहा था! तो उसकी मृत्यु होने के बाद उसके परिवार वालों को लाभ दिया जाएगा! और इसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है!
- अगर मृतक व्यक्ति ने कहीं पर बीमा कर रखा है! तो व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद परिवार के किसी भी सदस्य के द्वारा Death Certificate दिखाकर आसानी से बीमा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है!
- मृतक की संपत्ति पत्नी या पुत्र के नाम करवाने के लिए भी Death Certificate की जरूरत पड़ती है!
- साथ ही आपको बता दें! कि मृतक के Bank Account से नॉमिनी को Bank Account निकलवाने के लिए भी Death Certificate की जरूरत पड़ती है!
Documents required for UP Death Certificate
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- मृतक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- शपथ पत्र
- मृत व्यक्ति का राशन कार्ड
- मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म
How to Apply Death Certificate Online
- आपको Death Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा!
- आप अगर पहली बार इस Website पर Login कर रहे है! तो सबसे पहले आपको एक User Name और Password बनाना होगा!
- User Name और Password बनाने के लिए आपको General Public Signup पर Click करना होगा!
- आपके सामने अब Sign Up पेज Open हो जाएगा! आपको User Name, User Email Id, State, District आदि की जानकारी के साथ कैप्चा कोड डालकर Register के बटन पर Click कर देना है!
- फिर इसके बाद जो Email Id डाली है! उस पर User Id और एक Link जाएगा!
- इस Link पर आपको Click कर देना है! जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे! आपके सामने User Login का Option आ जाएगा!
- User Login के नीचे आपको User Id डालने के बाद Password डाल देना है! और Login पर क्लिक कर देना है!
- इसके बाद आपको Death पर क्लिक करना है!
- और Add Death Certificate पर Click कर देना है! अब आपके सामने मृत्यु पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा!
- इस आवेदन फॉर्म में आपको मृतक की सभी जानकारी जैसे मृतक का नाम, पिता का नाम, मृत्यु स्थान, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सभी जानकारी भर देनी है!
- इसके बाद अंत में आपको Submit के बटन पर Click कर देना है!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से UP Death Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!
UP Death Certificate Offline Apply Kaise Kare
- सबसे पहले आपको मृत्यु प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा!
- अगर आप Death Certificate Form ई-साथी पोर्टल पर जाकर भी Online Download कर सकते है!
- आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को भर देना है!
- आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को संलग्न कर देना है! और संबंधित कार्यालय में जमा करवा देना है!
- संपूर्ण प्रक्रिया के होने के बाद मृतक के परिजनों को जल्द ही Death Certificate जारी कर दिया जाएगा!
How To Check UP Death Certificate Status
- UP Death Certificate आवेदन फॉर्म का Status Online Check करने के लिए सबसे पहले आपको e-nagarsewaup.gov.in Official Website पर जाना होगा!
- आपको अब Citizen Services पर Click करना होगा! जैसे ही आप Citizen Services पर Click करेंगे!
- आपको Death Certificate देखने को मिलेगा! आपको Death Certificate पर Click करके Check Status पर Click कर देना है!
- अब आप Acknowledgement Number या Registration Number के साथ ही Date Of Death डालकर उत्तर प्रदेश Death Certificate Status Check कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/aadhar-card-photo-change-online
UP Death Certificate Download Kaise Kare
- UP Death Certificate को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए e-nagarsevaup की Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपको Citizen Services के Option पर Click कर देना है!
- जैसे ही आप Citizen Services पर क्लिक करेंगे! आपको Death Certificate लिखा हुआ दिख जाएगा!
- आपको Death Certificate पर Click करने के बाद Download पर Click कर देना है!
- इस Page पर आने के बाद आप 3 तरह से Death Certificate को Download कर सकते है! आपको Registration Number भरने के बाद कैप्चा कोड भर देना है!
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना है!
- फिर इसके बाद UP Death Certificate Download हो जाएगा!